samacharsecretary.com

हरियाणा सरकार ने 6377 पदों पर भर्ती को दी हरी झंडी, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में 103 कैटेगरी की भर्तियों को मंजूरी दे दी गई। अब जल्द ही 6377 पदों के लिए जॉइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे। सरकार का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाकर अभ्यर्थियों को समय पर नियुक्ति दी जाएगी। ये भर्तियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होंगी। नयी भर्तियों में सबसे ज्यादा 3240 पद क्लर्क के हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग में भी बड़ी संख्या में भर्तियां होंगी। इसमें 835 टीजीटी, 112 पीजीटी और 1820 पीआरटी के पद शामिल हैं। परिवहन विभाग में 370 भारी वाहन ड्राइवरों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सरकार ने अनुबंध और कच्चे कर्मचारियों को लेकर भी नये आदेश जारी किए हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने कहा है कि जिन कर्मचारियों की सेवा अवधि पूरी हो रही है, उनकी जानकारी विभागाध्यक्षों को 15 दिन के भीतर पोर्टल पर देनी होगी। अगर विभाग समय पर जवाब नहीं देता, तो कर्मचारी की कार्यमुक्ति स्वतः मान ली जाएगी। राज्य में अस्थायी कर्मचारियों की सबसे ज्यादा जरूरत सिंचाई और बिजली विभाग को रहती है। यहां तीन से छह महीने के लिए कर्मचारी रखे जाते हैं। मंडियों में फसल खरीद के समय भी बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारी लगाए जाते हैं। अब सरकार ने आदेश दिया है कि इन सभी नियुक्तियों और कार्यमुक्ति की जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी।

बाबा बंदा सिंह बहादुर की विरासत को समर्पित फेसबुक पेज हुआ लॉन्च

चंडीगढ़  बाबा बंदा सिंह बहादुर के बारे में जनता को जानकारी उपलब्ध करवाने करने के लिए बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन (ट्रस्ट) के फेसबुक पेज एवं ‘लोगो’ का बृहस्पतिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर लाल ने लोकार्पण किया। मनोहर लाल ने बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही ट्रस्ट के भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा और इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा अनापति प्रमाण पत्र शीघ्र ही जारी होगा। उन्होंने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा लगभग 20 एकड़ भूमि का स्थानातंरण ट्रस्ट को कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। बैठक में हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव को बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट का सदस्य बनाए जाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बैठक में केन्द्रीय मंत्री व ट्रस्ट के चेयरमैन मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज शुरू किए फेसबुक पेज पर बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन से संबंधित उनकी वीर गाथाओं के कंटेट को साझा किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जा रही जानकारी से अवगत हो सकें और समाज को प्रेरणा मिल सकें। बैठक में पूर्व मंत्री कंवर पाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, सूचना, जनसंपर्क एव भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता, मुख्यमंत्री के ओएसडी डा प्रभलीन सिंह तथा ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। फाउंडेशन ट्रस्ट परिसर में चले स्वच्छता मुहिम केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे ‘सेवा पखवाडा‘ कार्यक्रम के दौरान बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाए तथा जरूरतमंदों लोगों को ध्यान में रखते हुए एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाए और ट्रस्ट की भूमि पर एक बोर्ड भी लगाया जाए। इस बोर्ड पर बाबा बंदा सिंह बहादुर का चित्र तथा ‘लोगो’ भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जिन स्थानों से गुजरे हैं और ठहराव किया है, उन स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाए ताकि उनकी वीर गाथाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। बैठक के दौरान फरीदाबाद से आए गुरप्रसाद सिंह ने 11 लाख रुपए का चैक ट्रस्ट के चेयरमैन व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल को भेंट किया।

अग्रवाल समाज ने उठाई मांग – महाराजा अग्रसेन जयंती पर 22 सितंबर को बैंक बंद रहें

चंडीगढ़ ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 22 सितंबर 2025 को पड़ने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती को एन.आई. एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन भारतीय समाज में समरसता, सेवा और उद्यमशीलता के प्रतीक रहे हैं। ऐसे में उनकी जयंती को बैंक अवकाश घोषित करना उनके आदर्शों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति होगी। प्रतिनिधिमंडल में कामरेड हरविन्दर सिंह, कामरेड विनय कुमार, कामरेड प्रेम पवार और कामरेड नवदीप बंसल शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी और कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी।

स्विमिंग स्टार वंश सुहाग ने 400 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 में किया गोल्ड पर कब्ज़ा

रोहतक  महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में चल रही सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जबरदस्त जोश और दमखम का प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में मौजूद विद्यार्थियों व अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन सचिव मनोज हुड्डा के ने बताया कि 400 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 वर्ग में डीपीएस वसंत कुंज, नई दिल्ली के वंश सुहाग ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 वर्ग में जैन हेरिटेज स्कूल, केमपापुरा के शरण एस ने पहला स्थान पाया जबकि अंडर-14 वर्ग में उसी स्कूल के श्रेयस सुनील शीर्ष पर रहे। 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में बेंगलोर किड्स हाई के चेतन नागराजा (अंडर-14), एयर फोर्स स्कूल हेब्बल के शैलेश किन्नी (अंडर-17) और डीपीएस साउथ के यश एच. पाल (अंडर-19) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। रिले मुकाबलों में डीपीएस शारजाह, शिशुकुंज इंटरनेशनल इंदौर और जैन हेरिटेज स्कूल केमपापुरा ने शानदार तालमेल दिखाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। कुल अंकों के आधार पर जैन हेरिटेज स्कूल केमपापुरा 48 अंकों के साथ शीर्ष पर, डीपीएस साउथ 30 अंकों के साथ दूसरे और शिशुकुंज इंटरनेशनल इंदौर 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। ग्रुपवार नतीजों में अंडर-19 में यश एच. पाल (डीपीएस साउथ), अंडर-17 में शैलेश किन्नी (एयर फोर्स स्कूल हेब्बल), अंडर-14 में चेतन नागराजा (बैंगलोर किड्स हाई) और अंडर-11 में योगानिथी (सेंट बरीटोज एकेडमी, चेन्नई) अव्वल रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कैंपस स्कूल निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी, आयोजन सचिव मनोज हुड्डा, इंचार्ज विवेक कौशल, सीबीएसई आब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया, तकनीकी डेलीगेट सुरेश देसवाल सहित आयोजन समिति सदस्य मौजूद रहे।

अब नेताओं के घर भी होंगे हाई-टेक, स्मार्ट मीटर से घटेगा बिजली बिल का झंझट

चंडीगढ़ हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में बिजली क्षेत्र को आधुनिक बनाने की बड़ी घोषणा की है। विज ने बताया कि प्रथम चरण में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और शुरुआत सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों, विधायक, सांसद, मंत्रियों और मुख्यमंत्री आवासों से होगी। इसके बाद योजना आम उपभोक्ताओं तक विस्तारित होगी। मंत्री ने कहा कि जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। सोसायटीज में भी हर उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर देने पर विचार चल रहा है। विज ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह मोबाइल उपभोक्ता प्रीपेड या पोस्टपेड चुनते हैं, उसी तरह बिजली उपभोक्ता भी अपनी सुविधा अनुसार विकल्प चुन सकेंगे। प्रदेश में बिजली डिफॉल्टर उपभोक्ताओं पर करीब 7500 करोड़ रुपये की बकाया राशि है। विज ने बताया कि इस वसूली को लेकर जल्द ही अधिकारियों की विस्तृत बैठक बुलाई जाएगी। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा – मैंने पहले ही निर्देश दिए थे कि तीन माह के भीतर वसूली की प्रगति की समीक्षा होगी। अब सभी अधीक्षण अभियंताओं और वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी। विज ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी भवनों और संस्थानों में बकाया भुगतान टालने वालों पर भी कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। गांवों में सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता ऊर्जा मंत्री ने बताया कि गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। भूमि की पहचान कर ली गई है और इसे पायलट आधार पर शुरू किया जाएगा। हाल ही में उत्तर भारत के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में इस विचार को व्यापक समर्थन मिला। विज ने कहा – यदि हर गांव के लोड के हिसाब से सोलर पावर हाउस स्थापित किया जाए तो गांव आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रदेश बिजली उत्पादन में सरप्लस स्थिति तक पहुंच सकता है। पंचायत भूमि पर सोलर पावर हाउस बिजली मंत्री विज ने बताया कि अंबाला की एक पंचायत ने अपनी भूमि पर सोलर पावर हाउस लगाने का प्रस्ताव दिया है। विज ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस योजना लेकर आएगी।

छात्रों की सुविधा के लिए कॉलेज प्रवेश पोर्टल पुनः सक्रिय, आज ही अंतिम मौका

चंडीगढ़  हरियाणा सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले इस बार फीके पड़ गए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने 18 सितंबर को अंतिम दिन घोषित किया था। लेकिन बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने पर पोर्टल को एक बार फिर खोल दिया गया है। अब इच्छुक विद्यार्थी शुक्रवार यानी 19 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, इस सत्र में अंडरग्रेजुएट कोर्स की 49 फीसदी और पोस्टग्रेजुएट कोर्स की 61 फीसदी सीटें अभी तक खाली हैं। पिछले सत्र में जहां लगभग 1.57 लाख छात्रों ने दाखिला लिया था, वहीं इस बार यह संख्या घटकर 1.39 लाख रह गई है। यह गिरावट विभाग और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है। करीब 10 दिन पहले ही शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कॉलेजों में घटते दाखिलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब किया था। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि यदि कॉलेजों में खाली सीटें रहीं तो यह उच्च शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी को दर्शाता है।

इस जिले में बनेगा मॉडल बस डिपो, इलेक्ट्रिक बस सेवा का होगा शुभारंभ

पानीपत  पानीपत में पुराने बस स्टैंड को ई-बस डिपो में परिवर्तित किया गया है। डिपो में 40 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी, जिनकी उपलब्धता को लेकर हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड से बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि 23 सितंबर को नई इलेक्ट्रिक बस स्टैंड का उद्घाटन होगा। यदि बसों की उपलब्धता में देरी हुई तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा ई-बस डिपो का उद्घाटन किया जाएगा। शहर में बनाए जाएंगे 14 नए बस स्टॉप  पानीपत के ई-बस बेड़े में 40 नई बसें शामिल होंगी, जो शहर के साथ-साथ आस-पास के कस्बों तक सेवा प्रदान करेंगी। शहर में 14 नए बस स्टॉप बनाए जाएंगे, जबकि समालखा, शाहरपुर, असंध और घरौंडा क्षेत्र में भी अलग से बस स्टॉप होंगे। इसके अलावा, सिटी बस सेवा शामली तक संचालित की जाएगी। डिपो में आवश्यक सुविधाओं और बस स्टॉप के ठहराव की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। फिलहाल शहर में पांच इलेक्ट्रिक सिटी बसें चल रही हैं, जिनके अच्छे रिस्पांस के बाद 40 नई बसें खरीद ली गई हैं, जिनका संचालन अप्रैल से शुरू होगा।  इलेक्ट्रिक बसों की अधिकतम गति तय  इलेक्ट्रिक बसों की अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। इससे अधिक गति पर कंट्रोल रूम को सूचना मिलती है और चालक को जवाब देना होता है, जिससे यात्रा सुरक्षित बनी रहेगी। प्रदेश में कुल 450 अत्याधुनिक और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 2450 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत है, जो यात्रियों को आरामदायक एवं प्रदूषण रहित सफर उपलब्ध कराएगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में डिपो शुरू हो जाएगाः रोडवेज जीएम पानीपत रोडवेज के जीएम विक्रम कांबोज ने बताया कि ई-बस डिपो का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का काम जारी है। विभाग की ओर से अभी उद्घाटन के लिए आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में डिपो शुरू हो जाएगा। उद्घाटन की तारीख बसों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी और आदेश मिलने पर सूचना दी जाएगी।

NHM कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, 14 हजार स्टाफ को सीधा लाभ

चंडीगढ़  हरियाणा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। मिशन निदेशक, एनएचएम हरियाणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह लाभ तीन चरणों में दिया जाएगा। तीन चरणों में मिलेगा डीए का लाभ: 1 जनवरी 2024 से: डीए 230% से बढ़ाकर 239% किया जाएगा। 1 जुलाई 2024 से: डीए 239% से बढ़कर 246% हो जाएगा। 1 जनवरी 2025 से: डीए 246% से बढ़ाकर 252% कर दिया जाएगा। इस निर्णय से एनएचएम के लगभग 14,000 से अधिक कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। याचिकाकर्ताओं को मिलेगा लाभ सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह बढ़ा हुआ डीए फिलहाल उन्हीं कर्मचारियों को दिया जाएगा जिन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी, या फिर ऐसे मामलों में याचिकाकर्ता हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि भविष्य में अदालत का कोई विपरीत आदेश आता है, तो कर्मचारियों को दी गई राशि वापस करनी पड़ सकती है। लंबे इंतजार के बाद मिली राहत एनएचएम कर्मचारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि वे लंबे समय से इस फैसले की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब उनकी मांग आंशिक रूप से पूरी हुई है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यह राहत लंबे संघर्ष और न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद संभव हो सकी है।  

बस चालक पर गिरी गाज: मंत्री विज के आदेश पर निलंबन और जांच शुरू

सिरसा  सिरसा जिले के गांव काशी का बास के निकट हुए भयानक सड़क हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज की गठित जांच कमेटी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और बस चालक को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 3 लोगों की मौत के बाद हुई है। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में 3 महिलाओं मौत और 7 लोग घायल हुए थे।  रोडवेज के जनरल मैनेजर नवनीत कुमार ने कहा कि रिपोर्ट को सौंप दी गई है और विभागीय जांच अभी जारी है। पुलिस ने घटनालेख में पहले ही एक चालक को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी गिरफ्तारी से जुड़े तथ्यों की भी पड़ताल चल रही है। घायल लोगों का इलाज जारी है।   बता दें कि बीती 13 सितंबर को हनुमानगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घटना के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लेते हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।

सरपंचों का अध्ययन दौरा: हरियाणा से 56 प्रतिनिधि पहुंचे आगरा-मथुरा

पानीपत विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 5 दिवसीय एक्सपोजर विजिट को हरी झंडी दिखाकर लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह से गुरुवार को रवाना किया। इस 5 दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में जिले के 56 सरपंच जिनमें 21 महिला और 35 पुरुष शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा का दौरा करेंगे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आगे बताया कि यह एक्सपोजर विजिट 18 से 22  सितम्बर तक आयोजित होगी। जिसका संचालन गुरुग्राम की एक कंसल्टिंग कंपनी द्वारा किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सबसे पहले मथुरा और आगरा की ग्राम पंचायतों द्वारा शुरू की गई विभिन्न नवाचारी पहलों से अवगत कराया जाएगा, ताकि वे इन अच्छी प्रथाओं को हरियाणा की पंचायतों में लागू करने की जानकारी मिल सके। इन जगहों का लेंगे जायजा  पंवार ने बताया कि इन सभी के साथ 6 महिला और 6 पुरुष अधिकारी भी नामित किए गए हैं जो आधिकारिक तौर पर उनके साथ कार्यशैलियों का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट, महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष अस्पताल, स्वयं सहायता समूह के लिए बनाए गए बाजार, पार्क विद आउटडोर जिम, अमृत सरोवर, जलापूर्ति, स्थानीय महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर, वॉटर टैंक, वृद्धों के लिए ओल्ड एज होम इत्यादि की जानकारी लेंगे।