राज्य सरकार का बड़ा ऐलान: विदेश में करें करियर, महीने के 1 लाख+ कमाएँ!
लखनऊ उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार अब केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसके तहत श्रम एवं सेवायोजन विभाग 14 और 15 अक्टूबर को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में रोजगार महाकुंभ आयोजित कर रहा है। इस मेले में युवाओं को यूएई और ओमान में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के कुशल और प्रशिक्षित युवा वैश्विक स्तर पर अवसर प्राप्त करें और विदेशों में काम कर सकें। इस मौके का लाभ उठाने के लिए युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन करना होगा। भर्ती अभियान में कुल 10,655 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती? विदेशी कंपनियों द्वारा आयोजित इस रोजगार महाकुंभ में यूएई और ओमान की कई प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां मुख्य रूप से निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी हैं। भर्ती के लिए उपलब्ध प्रमुख पद हैं: कंस्ट्रक्शन वर्कर सुपरवाइजर रिगिंग मोबाइल पंप ऑपरेटर ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर फोरमैन सिविल हैवी ट्रक ड्राइवर बस चालक शटरिंग कारपेंटर कैंप बॉस स्टील फिक्सर कंस्ट्रक्शन हेल्पर सैलरी और अन्य सुविधाएं रिपोर्ट्स के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के अनुसार वेतन मिलेगा: सुपरवाइजर रिगिंग: ₹1,20,760/माह मोबाइल पंप ऑपरेटर: ₹90,643/माह ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर: ₹72,514/माह फोरमैन सिविल: ₹66,422/माह हैवी ट्रक ड्राइवर: ₹58,011/माह बस चालक: ₹53,177/माह शटरिंग कारपेंटर: ₹28,800/माह कंस्ट्रक्शन हेल्पर: ₹24,000/माह इसके साथ ही खाने और रहने की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी। कैसे करें आवेदन? युवाओं को rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया सरल है: पंजीकरण करें एडमिट कार्ड डाउनलोड करें (QR कोड के माध्यम से) एडमिट कार्ड लेकर रोजगार मेले में भाग लें यह सुनहरा अवसर प्रदेश के युवाओं को न केवल देश में बल्कि विदेशों में स्वप्नवत करियर बनाने का मौका देता है। जितनी जल्दी करें आवेदन, उतना बेहतर! यदि आप विदेश में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो 14 और 15 अक्टूबर को आयोजित इस महाकुंभ में अपनी जगह सुनिश्चित करना न भूलें।