samacharsecretary.com

मथुरा सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन से टकराई कार, 6 की मौके पर मौत

मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और 6 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी कार यह पूरा मामला जिले के यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन संख्या 140 का है। जहां, दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही एक कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस -पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को इलाज के अस्पताल रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है।

या बेन की वापसी पर लगा विराम: ‘तारक मेहता…’ के निर्माता आसित मोदी ने कहा- अब नहीं होगी वापसी

मुंबई शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले कुछ सालों से दया बेन नजर नहीं आ रही है, काफी समय से दिशा वकानी  के शो में वापसी को लेकर लगातार तरह- तरह के कयास लग रहे थे. वही अब दया बेन की शो में कभी वापसी को लेकर डायरेक्टर आसित कुमार मोदी ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि दया बेन की शो में कभी वापसी नहीं होने वाली है. बता दें कि ये शो पिछले चार हफ्तों से टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है, वहीं अब दिशा वकानी  के शो में वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए आसित कुमार मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा ‘दर्शक लगातार दयाबेन के बारे में पूछ रहे हैं कि वो कमबैक कब करेंगी. दिशा जी ने अपनी छाप छोड़ी है. 8 साल बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनका कैरेक्टर आज भी जिंदा है लोगों के दिलों में. दिशा जी का रोल उस कैरेक्टर पर भारी पड़ गया है. शो के डायरेक्टर से आगे कहा- उन्हें वापस लाना आसान नहीं है. इसके लिए सही समय और सही परिस्थितियों की जरुरत है. मैं फिलहाल स्टोरीटेलिंग पर फोकस कर रहा हूं. जब कहानी दमदार होती है तो लोग अपने आप ही प्लॉट से जुड़ जाते हैं. किसी किरदार की अनुपस्थिति उतनी अखरती नहीं है. ये शो हमेशा से ही अपनी स्टोरी को लेकर चलता रहा है. जब तक हम दिलचस्प कंटेंट दे रहे हैं लोग जुड़े हुए हैं चाहे कुछ किरदार मौजूद हों या नहीं.’ शो के नंबर वन होने पर आसित कुमार मोदी ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि शो डेली सोप्स के बीच में भी नंबर वन पहुंचा. ये आम आदमी की जिंदगी की डेली लाइफ की हल्की-फुल्की सिचुएशन को दर्शाता है. जिससे लोग कनेक्ट करते हैं. सालों से दर्शकों के साथ हमारा कनेक्शन मजबूत रहा है.’

सिक्सलेन परियोजना में लापरवाही पर डीएम का एक्शन, भीलवाड़ा में एनएच और ठेकेदार तलब

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रविवार को गंगरार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हो रहे निर्माण कार्य एवं यातायात व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला कलेक्टर ने निर्माण कार्य में देरी तथा जाम रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी जताई। इस बैठक में जिला कलेक्टर ने इन दोनों ही विषय पर एनएचआई के अधिकारियों व ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। जानकारी के अनुसार रविवार को बैठक जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा सिक्सलेन पर गंगरार के यहां चल रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम एवं निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जिला कलेक्टर ने गंभीर नाराजगी जताई। साथ ही एनएचआई के पीड़ी एवं संबंधित ठेकेदार से तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त कार्य आईआरसी-55 मानकों के अनुरूप हो। इसके अलावा निर्माण स्थलों पर जनसुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं जैसे सुरक्षा संकेतक, मार्ग परिवर्तन, ट्रैफिक मार्शल की तैनाती एवं रात में ब्लिंकर लाइट्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कलेक्टर ने दो टूक कहा कि कार्य की वर्तमान स्थिति संतुष्टिपूर्ण नहीं है। इससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ख़ास कर थोड़ी बरसात के बाद लंबा जाम लग जाता है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि जाम में फंसे या खराब हुए वाहनों के लिए किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित राहत और निकलने व्यवस्था के निर्देश दिए। इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत कार्य योजना एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावथभाटा) विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं एनएचएआई के परियोजना निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने स्पष्ट किया कि जनसुविधा से जुड़े कार्यों में लापरवाही कदापि स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि निर्धारित समयावधि में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्सलेन पर गंगरार में ओवरब्रिज का काम चल रहा है। यहां वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। इससे वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। इससे आम जन खासा परेशान है।  

मानसून देगा रफ्तार पकड़, 23 जुलाई से नए सिस्टम के चलते शुरू होगा तेज़ बारिश का सिलसिला

भोपाल  मध्य प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ते ही बारिश का दौर थम गया है हालांकि अगले 48 घंटे बाद फिर नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। फिलहाल 21 और 22 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।जुलाई अंत में पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है। आज सोमवार को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।बता दे कि रविवार को मलाजखंड में सात, खजुराहो में दो, उज्जैन में एक मिलीमीटर बारिश हुई।दिन का सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। नदियों में उफान के बाद क्या है प्रशासन की तैयारी? भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने संवेदनशील गांवों को अलर्ट पर रखा है। राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल में कैसा है मौसम का हाल? भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे शहरों में दिन में हल्की धूप और उमस बनी रही, लेकिन शाम होते-होते कई जगहों पर बादल छा गए और बौछारें शुरू हो गईं। वहीं, खजुराहो में सबसे ज्यादा 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 23 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई से एक बार फिर मूसलधार बारिश की शुरुआत होगी। नागरिकों को चाहिए कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर बनाए रखें और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतें। मध्य प्रदेश मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान वर्तमान में मानसून द्रोणिका गहरे कम दबाव के क्षेत्र से होकर चुरू, आयानगर (दिल्ली), शाहजहांपुर, लखनऊ, पटना, बांकुरा, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान पर बना हुआ है जिसके पश्चिम दिशा में कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने के आसार हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। 24 जुलाई को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से फिर मानसून एक्टिव होगा और झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। अबतक कहां कितनी हुई है वर्षा प्रदेश में अब तक औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। इस सीजन में एक जून से लेकर 20 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 521.9 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (323.2 मिमी.) की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक है। 3 जिले निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15% तक ज्यादा पानी गिर चुका है।इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है। इन जिलों के रास्ते वापसी करेगा मानसून मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 23 जुलाई से पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में एक नया मानसूनी द्रोणिका और अवदाब सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण भारी बारिश (heavy rainfall) की वापसी संभव है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूरे पूर्वी भागों को प्रभावित कर सकता है। शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जैसे जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावनाएं बनेंगी। कहां हुई बारिश, कितने मिमी दर्ज पश्चिमी मध्य प्रदेश के मंदसौर ज़िले के धुंधरका में पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। परसवाड़ा (बालाघाट) में 16 मिमी, मलाजखंड (बालाघाट) में 14.4 मिमी, कायमपुर (मंदसौर) में 13 मिमी, सीतामऊ (मंदसौर) में 12.4 मिमी और सौसर (छिंदवाड़ा) में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

रियासी में वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन का कहर, चार श्रद्धालु घायल

जम्मू जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर सोमवार को भूस्खलन हो गया। चपेट में आने  चार तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह भूस्खलन त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा शहर में हुई भारी बारिश के कारण हुआ है। यह घटना सुबह लगभग 8.50 बजे बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में हुई। यह यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। यहां ज्यादातर टट्टू सवार पुराने मार्ग पर इकट्ठा होते हैं। अधिकारियों ने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और चार फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी था। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के बाणगंगा क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार, मलबा हटाने का कार्य जारी है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

मुंबई हवाई अड्डे पर खतरे से भरा पल: रनवे से फिसली एअर इंडिया की उड़ान

मुंबई कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान सोमवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल गया। इसके बाद विमान को जांच के लिए रोक दिया गया। एक एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से टैक्सी कर दिया गया है। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य उतर गए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए), मुंबई के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के मुख्य रनवे 09/27 को मामूली नुकसान की सूचना मिली है। परिचालन जारी रखने के लिए दूसरे रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, '21 जुलाई, 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI2744 की लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हुई। इस वजह से लैंडिंग के बाद विमान रनवे से बाहर निकल गया। बाद में विमान सुरक्षित रूप से गेट तक टैक्सी कर गया। सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतर गए हैं।' सूत्रों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।' रांची में एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट हुई थी कैंसिल इससे पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को दिल्ली जाने वाली एक उड़ान के यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया। एक दिन पहले तकनीकी खराबी के कारण इस उड़ान को रद्द करना पड़ा था। विमानन कंपनी ने कहा कि वह परिचालन की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। दरअसल, रांची-दिल्ली मार्ग पर उड़ान रद्द होने से रविवार शाम रांची में हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान यात्री एयरलाइन के कर्मचारियों से समय-निर्धारण को लेकर बहस करते देखे गए। एयरलाइन ने क्या कहा? एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'रांची से हमारी एक उड़ान तकनीकी समस्या के कारण बोर्डिंग के तुरंत बाद रद्द कर दी गई। मेहमानों को विकल्प दिए गए हैं, जिनमें होटल में ठहरने के साथ अगली उपलब्ध उड़ान की व्यवस्था भी है। उन्हें पूर्ण धनवापसी के साथ टिकट रद्द करने का भी विकल्प दिया गया है। हमें असुविधा के लिए खेद है। हम अपने परिचालन के हर पहलू में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।'

उप मुख्यमंत्री साव ने 30 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

शहर को भी अपना घर समझें और स्वच्छ रखे :  अरुण साव उप मुख्यमंत्री ने अटल परिसर का किया लोकार्पण, पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया उप मुख्यमंत्री साव ने 30 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन बिलासपुर  उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज कोरबा नगर निगम कोरबा में लगभग 30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें भूमिपूजन के 74 कार्य, राशि 24 करोड़ 76 लाख रुपए और लोकार्पण के 19 कार्य राशि चार करोड़ 60 लाख रुपए शामिल हैं। श्री साव ने विवेकानंद उद्यान के सामने अटल परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने अटल परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर भी शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि अब प्रदेश के नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त होने लगा है। कोरबा नगर निगम को भी स्वच्छता के लिए पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कोरबा में तेज गति से स्वच्छता के काम हो रहे हैं। आने वाले समय में कोरबा नम्बर वन पर रहे, इसके लिए आमजनों का सहयोग जरूरी है। श्री साव ने कहा कि जिस तरह हर व्यक्ति अपने घर को स्वच्छ रखता है, उसी तरह शहर को भी अपना घर समझें और स्वच्छ रखें। कोरबा शहर साफ-सुथरा हो, इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।  श्री साव ने कोरबा के विकास के लिए नगर निगम में 72 कार्यों हेतु 18 करोड़ रुपए और देने की घोषणा करते हुए कहा कि कोरबा ऊर्जाधानी है और यहाँ के लोगों में ऊर्जा बनी रहे, इस दिशा में कार्य करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में विकास के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। अकेले कोरबा नगर निगम को 280 करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की राशि से भी विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग व वाणिज्य तथा श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कोरबा के विकास के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की है। इसके अलावा डीएमएफ और अन्य मद से भी कोरबा को विभिन्न कार्यों के लिए राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिले से प्राप्त राशि को जिले में ही खर्च करने की व्यवस्था प्रदान की है। इससे कोरबा में लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।  श्री देवांगन ने शहर के सभी 67 वार्डों में समग्र विकास कार्य कराने के लिए संकल्पित होने की बात कही और स्वच्छता के मामले में देश की रैंकिंग में नम्बर वन बनाने की दिशा में कार्य करने और आम नागरिकों से भी इसके लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने अटल परिसर के निर्माण और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण होने पर इसे कोरबा के लिए गौरव बताया। कार्यक्रम को महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत, एसपी श्री सिद्दार्थ तिवारी और निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित पार्षदगण और अन्य जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

सड़क दुर्घटनाओ और भ्रस्टाचार के विरोध में 23 जुलाई को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगी कांग्रेस

सड़क दुर्घटनाओ और भ्रस्टाचार के विरोध में 23 जुलाई को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगी कांग्रेस  राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन    सिंगरौली  सड़क दुर्घटनाओ, शासकीय दफ़्तरों में व्याप्त भ्रस्टाचार, खाद -बीज की कमी और बार-बार बिजली कटौती को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर के संयुक्त तत्वाधान में 23 जुलाई को कलेक्ट्रेट  का घेराव किया जायेगाl  जिसमें विभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेगेl  जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश भर में खाद की उपलब्धता में कमी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नशे का बढ़ता कारोबार, जर्जर सड़क, महंगी एवं बार बार गुल होती बिजली, गंदा पानी, दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ता टैक्स, सिंगरौली जिले की स्थानीय जन समस्याओं जैसे- प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण असमय हो रही मौत से बचाव के लिए वैकल्पिक सुविधाओं की मांग, कोल ट्रांसपोर्ट के लिए बाईपास की मांग, प्रशासनिक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इसके संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर  अध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल एवं ग्रामीण  अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में 23 जुलाई को  दोपहर 3 बजे राजीव चौक माजन मोड़ से चलकर पदयात्रा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए सिंगरौली जिले से कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, जिले में निवासरत प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गण, नगरीय निकाय के नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष एवं समस्त पार्षदगण, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गण, पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारीगण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी सभी सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठों के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष पदाधिकारी ब्लॉक मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष गण एवं पदाधिकारी गण, सभी बीएलए एवं बूथों के अध्यक्षों से आवश्यक रूप से शामिल होने की अपील की गई हैl

‘लव जिहाद’ को लेकर गरमाई सियासत, विजयवर्गीय ने दी चेतावनी – सोनम को भी दी नसीहत

 इंदौर इंदौर में विधानसभा एक के कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर लौट जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है जहां पर मुस्लिम वर्ग के लोग हिंदू युवतियों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ यौन शोषण करते हैं और उनका फायदा उठाकर उन्हें छोड़ देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम वर्ग के सभी पहले तो हिंदू लड़कियों को अपने झांसे में लेते हैं और उसके बाद उनका जीवन बर्बाद कर देते हैं। सभा में आए सभी महिलाओं से कैलाश विजयवर्गीय ने जोर देते हुए कहा कि अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार दें। किसी से भी दोस्ती करने से पहले उसके परिवार का पता लगा लो। लव जिहाद के कारण कई हिंदू लड़कियां मुस्लिम युवकों का शिकार हो रही है। अपने बेटियों को संस्कार देना काफी जरूरी है। कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी को लेकर भी यह साफ कहा कि हमारे विधानसभा की एक बच्ची ने संस्कार की कमी के कारण कितना बड़ा कदम उठायाहै। हमारे परिवार में बच्चों को अब रामचरितमानस, रामायण जैसे कोई भी पुराने को पढ़ने या परिवार वाले उन्हें पढ़ते नहीं है। हमारे पुराणों में कई बातों का उल्लेख है यदि हम उन्हें इन पुराणों का ज्ञान देंगे तो बच्चे सही राह पर चलेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिवार को उदाहरण देते हुए बताएं कि जब वह छोटे थे तो सुबह दोपहर शाम और रात को उनकी माताजी उन्हें रामचरितमानस के दोहे सुनने को कहती थीं कि जब तक दोहे नहीं सुनेंगे तब तक भोजन नहीं मिलेगा या फिर सुबह का नाश्ता नहीं मिलेगा। कैलाश गुर्जर ने साफ कहा कि यदि बच्चों में अच्छे संस्कार आज डाला जाएगा तो आने वाले समय में वह संस्कारी रहेंगे।

लीला साहू की जिद हुई कामयाब, आखिरकार शुरू हुआ सड़क का काम

सीधी  सीधी जिले की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की मुखर आवाज रंग लाई. गर्भवती महिला की मांग पर अब सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसकी जानकारी खुद लीला ने ही एक वीडियो के जरिए दी.  रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की बेहद खराब स्थिति में थी. इसी को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं.  उन्होंने जिले के कलेक्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री  मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद राजेश मिश्रा से सड़क निर्माण की मांग की थी. सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों संग आवाज उठाती गर्भवती लीला. लीला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सड़क की दुर्दशा दिखाई, जिससे भाजपा सरकार की काफी किरकिरी हुई.  लीला साहू का कहना था कि खराब सड़क होने से गांव की छह गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच पाएगी. इस मामले में प्रदेश के लोक निर्माण  (PWD) मंत्री राकेश सिंह और सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के बेतुके बयानों से भी विवाद हुआ. अब जिला प्रशासन ने बारिश के समय लीला साहू और गांव की समस्या को संज्ञान में लेते हुए सड़क निर्माण का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है. लीला साहू ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर जेसीबी मशीन और रोलर के साथ सड़क निर्माण कार्य दिखाया और खुशी जाहिर की.  सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला ने कहा कि खराब सड़क के कारण एक बार उनके घर तक एंबुलेंस नहीं आ पाई थी, अब इसीलिए सड़क पर अस्थायी काम शुरू हो गया है ताकि एंबुलेंस पहुंच सके.