samacharsecretary.com

कल की दिवाली: लक्ष्मी-गणेश पूजा कैसे करें? समय, भोग और आरती का संपूर्ण विवरण

दिवाली का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही भगवान राम 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे। प्रभु राम के स्वागत के लिए अयोध्यावासियों ने पूरे नगर में दीये जलाए थे। एक अन्य मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था। इसलिए दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन का विधान है। जानें 20 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन मुहूर्त, गणेश-लक्ष्मी पूजा विधि, मंत्र, भोग व आरती समेत सभी जरूरी बातें। अमावस्या तिथि कब से कब तक: अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर प्रारंभ होगी और 21 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी। दिवाली पूजा मुहूर्त 2025: दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन प्रदोष व वृषभ काल में अत्यंत शुभ माना गया है। दिवाली पर प्रदोष काल शाम 05:46 बजे से रात 08:18 बजे तक रहेगा। वृषभ काल शाम 07:08 बजे से रात 09:03 बजे तक रहेगा। दिवाली के दिन बन रहे ये शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:44 बजे से सुबह 05:34 बजे तक। अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:43 बजे से दोपहर 12:28 बजे तक। विजय मुहूर्त- दोपहर 01:59 बजे से दोपहर 02:45 बजे तक। गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:46 बजे से शाम 06:12 बजे तक। सायाह्न सन्ध्या- शाम 05:46 बजे से रात 07:02 बजे तक। अमृत काल- दोपहर 01:40 बजे से दोपहर 03:26 बजे तक। निशिता मुहूर्त- रात 11:41 बजे से अगले दिन देर रात 12:31 बजे तक। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त: अमृत – सर्वोत्तम: 06:25 ए एम से 07:50 ए एम शुभ – उत्तम: 09:15 ए एम से 10:40 ए एम लाभ – उन्नति: 02:56 पी एम से 04:21 पी एम अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 03:44 पी एम से 05:46 पी एम सायाह्न मुहूर्त (चर) – 05:46 पी एम से 07:21 पी एम अमृत – सर्वोत्तम: 04:21 पी एम से 05:46 पी एम दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के रात के शुभ चौघड़िया मुहूर्त: लाभ – उन्नति: 10:31 पी एम से अगले दिन देर रात 12:06 बजे तक। राहुकाल का समय: दिवाली के दिन राहुकाल सुबह 07:50 बजे से सुबह 09:15 बजे तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में राहुकाल के दौरान पूजा-पाठ व शुभ मांगलिक कार्यों की मनाही है। देखें सिटीवाइज लक्ष्मी पूजन मुहूर्त- 07:38 पी एम से 08:37 पी एम – पुणे 07:08 पी एम से 08:18 पी एम – नई दिल्ली 07:20 पी एम से 08:14 पी एम – चेन्नई 07:17 पी एम से 08:25 पी एम – जयपुर 07:21 पी एम से 08:19 पी एम – हैदराबाद 07:09 पी एम से 08:19 पी एम – गुरुग्राम 07:06 पी एम से 08:19 पी एम – चंडीगढ़ 05:06 पी एम से 05:54 पी एम- कोलकाता 07:41 पी एम से 08:41 पी एम – मुंबई 07:31 पी एम से 08:25 पी एम – बेंगलूरु 07:36 पी एम से 08:40 पी एम – अहमदाबाद 07:07 पी एम से 08:18 पी एम – नोएडा दिवाली पूजन सामग्री: गणेश-लक्ष्मी जी की प्रतिमा या चित्र, कलश ढकने के लिए ढक्कन, चांदी का सिक्का, तांबूल (लौंग लगा पान का बीड़ा), मिट्टी के दीये, गुलाब व कमल के फूल, चौकी, चौकी पूरने के लिए सूखा आटा, गंगाजल, घी, शक्कर, पंच मेवा, दूर्वा, गणेश-लक्ष्मी जी के वस्त्र, मिट्टी या पीतल का कलश, अगरबत्ती, कपूर, धूप, तुलसी दल, इत्र की शीशी, कलावा, छोटी इलाचयी, जल पात्र, गट्टे, खील-बताशे, मुरमुरे, कलम, नारियल, सिंदूर, कुमकुम, जनेऊ, केसर, सिंघाड़े, लौंग, सरसों का तेल, सप्तमृत्तिका, साबुत धनिया, रुई, 16 श्रृंगार व चंदन, लाल कपड़ा व कुबेर यंत्र आदि। दिवाली गणेश-लक्ष्मी पूजा विधि: दिवाली पूजन के लिए घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा की साफ-सफाई करें। इसके बाद यहां एक चौकी में नया या साफ लाल कपड़ा बिछाएं। अब गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करें। सबसे पहले गंगाजल से मां लक्ष्मी व भगवान गणेश को स्नान कराएं। अब उन्हें वस्त्र, कमल या गुलाब के फूल व इत्र आदि अर्पित करें। इसके बाद भक्ति भाव के साथ एक-एक करके सभी सामग्री चढ़ाएं। अब गणेश-लक्ष्मी जी का तिलक करें और अक्षत लगाएं। अब भोग लगाने के बाद आरती उतारें और अंत में भूल चूक के लिए मांगी मांगें। भगवान गणेश व माता लक्ष्मी का प्रिय भोग: मां लक्ष्मी को खीर प्रिय है। दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खीर का भोग लगाना चाहिए। इसके अलावा आप सिंघाड़ा, नारियल, पान का पत्ता, हलुआ व मखाने आदि का भी भोग लगा सकते हैं। भगवान गणेश को मोदक व बेसन का लड्डू भोग के रूप में प्रिय माना गया है। दिवाली पर करें मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप: ॐ लक्ष्मी नारायण नमः। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः॥ भगवान गणेश के मंत्र: मूल मंत्र: ऊँ गं गणपतये नमः गायत्री मंत्र: ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स बरामद

जम्मू  जम्मू पुलिस ने राजीव नगर, बाहुफोर्ट और आर.एस.पुरा इलाकों में ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं और 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कुछ कट्टर, पुराने ड्रग तस्कर भी शामिल हैं। ये उपलब्धियां ड्रग नेटवर्क पर अंकुश लगाने और नशा मुक्त समाज सुनिश्चित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने में जम्मू पुलिस के अथक प्रयासों, टीम वर्क और पेशेवर रवैये को दर्शाती हैं। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए, बाहु फोर्ट पुलिस स्टेशन ने हेरोइन की आपूर्ति श्रृंखला का भंडाफोड़ करते हुए 330 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और अपराध की नकदी के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की। एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22/25 के तहत एफआईआर संख्या 295/2025 की जांच के दौरान, नरवाल पुलिस चौकी प्रभारी ने विशाल कुमार पुत्र राम सिंह निवासी राजीव नगर, नरवाल बूट पॉलिश मोहल्ला, जम्मू को वेव मॉल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 275 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने की मशीन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह मादक पदार्थ रीना पत्नी स्वर्गीय बॉबी निवासी राजीव नगर, नरवाल बूट पॉलिश मोहल्ला, जम्मू से खरीदा था। त्वरित कार्रवाई करते हुए, आईसी पीपी नरवाल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने, नायब तहसीलदार बहू फोर्ट के साथ, उसके आवास की तलाशी ली और 55 ग्राम हेरोइन, एक अन्य तौलने की मशीन और ₹33,490 नकद बरामद किए। इसके बाद रीना को बैकवर्ड लिंकेज में 55 ग्राम हेरोइन, एक तौलने की मशीन और ₹33,490 नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।   इसके अलावा, राजीव नगर, जम्मू निवासी शीतल, पायल और काजल नामक तीन अन्य महिला ड्रग तस्करों को फॉरवर्ड लिंकेज में 13 ग्राम हेरोइन, 02 तौलने की मशीनें और ₹3050 नकद बरामद करने के साथ गिरफ्तार किया गया। तीन महिला ड्रग तस्करों सहित सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी बरामदगी कर ली गई। बड़ी आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन, जम्मू द्वारा मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान 186 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार*:- मादक पदार्थों की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन के खतरे के खिलाफ अपने अथक अभियान को जारी रखते हुए, आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन ने पुलिस स्टेशन आर.एस. पुरा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चक तालाब क्षेत्र में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करके और उनके कब्जे से 186 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। पुलिस स्टेशन आर.एस.पुरा की एक विशेष पुलिस टीम ने, पीएसआई इहतशाम उल हक के नेतृत्व में और अन्य अधिकारियों की सहायता से, एसएचओ पुलिस स्टेशन आर.एस.पुरा, इंस्पेक्टर रवि सिंह परिहार की कड़ी निगरानी और एसपी मुख्यालय जम्मू और एसडीपीओ आर.एस.पुरा के समग्र पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया। यह अभियान उस समय चलाया गया जब पुलिस टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी। 1) इंद्रजीत पुत्र बलवंत राम निवासी गांधी कैंप तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब ए/पी चक तालाब तहसील आर.एस.पुरा; 2) विशाल कुमार पुत्र चरण दास निवासी सागरपुर तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब ए/पी चक तालाब तहसील आर.एस.पुरा; और 3) जगदीश राज पुत्र मुल्ख राज निवासी चक तालाब तहसील आर.एस.पुरा जिला जम्मू। गहन तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से लगभग 186 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया। इस संबंध में, आर.एस. पुरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 203/2025, धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी खरीद के स्रोत और नशीली दवाओं के व्यापार नेटवर्क में उनके संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

पैसे की लालच ने बदला प्यार: पत्नी ने पति का वीडियो बनाकर आशिक संग किया ब्लैकमेल!

बिजनौर  उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक विवाहेतर संबंध और आपराधिक साजिश का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 10 साल की शादी, 4 बच्चे और धोखा पीड़ित व्यक्ति स्योहारा क्षेत्र के एक गांव का निवासी है जिसकी शादी लगभग दस साल पहले कोतवाली देहात क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। दंपत्ति के चार बच्चे हैं। पीड़ित पति पिछले डेढ़ साल से मुरादाबाद में किराए के मकान में रहकर अपनी दुकान चलाता है और महीने में केवल एक या दो बार ही घर आता था। पति का आरोप है कि पिछले एक साल से पत्नी का व्यवहार अचानक बदल गया और वह लगातार झगड़ा करने लगी। शक होने पर जब उसने छानबीन की तो पता चला कि पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध चल रहा है।   ब्लैकमेलिंग और पैसे की वसूली पति के अनुसार पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घर से करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी किया और वह सारा सामान प्रेमी को दे दिया।  विरोध करने पर पत्नी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। पति के मुताबिक पत्नी ने उसका एक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और पैसे की मांग की। बदनामी के डर से मजबूर होकर पति को अपने ही आशिक के खाते में 11,000 रुपये भेजने पड़े। मोबाइल रिकॉर्डिंग से खुली हत्या की प्लानिंग मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पति को अपनी पत्नी के मोबाइल फोन में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली। इस रिकॉर्डिंग में पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर पति की हत्या की पूरी योजना बना रहे थे। यह सुनकर पति के होश उड़ गए और उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अब रिकॉर्डिंग की सत्यता और आरोपों की पुष्टि करेगी।  

मां बनीं परिणीति चोपड़ा , डिलीवरी के बाद शेयर की पहली तस्वीर

नई दिल्ली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा  माता-पिता बन गए हैं। दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीवाली को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने ज्वाइंट पोस्ट में इसकी घोषणा की। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- "हमारी बाहें भरी हुई हैं, हमारा दिल और भी भरा हुआ है।" कपल ने लिखा,"आखिरकार वह आ गया!…हमारा नन्हा मेहमान…और हमें सचमुच पहले की ज़िंदगी याद नहीं आ रही! बाहें भरी हुई हैं, हमारा दिल और भी भरा हुआ है। पहले हम सिर्फ एक-दूसरे के लिए थे, अब हमारे पास सब कुछ है… आभार, परिणीति और राघव।" अगस्त में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा इससे पहले कपल ने 25 अगस्त, 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।  कपल ने एक पीले रंग के केक की फोटो शेयर की जिस पर पैरों के निशान बने हुए थे और लिखा हुआ था,  "1 + 1 = 3"। इसके बाद एक वीडियो आया जिसमें परिणीति राघव का हाथ थामे एक पार्क में टहलती हुई अपने नए चैप्टर का जश्न मनाती नजर आ रही थीं।  साल 2023 में की थी सगाई इस जोड़े की लव स्टोरी मई 2023 में पब्लिक हुई थी, जब उन्होंने नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में अपनी सगाई की घोषणा की। उन्होंने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में शादी की। शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और मनोरंजन व राजनीतिक क्षेत्र के दोस्त शामिल हुए। अगस्त में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी उपस्थिति के दौरान, राघव ने अपने परिवार में आने वाले सदस्य के बारे में संकेत दिया था। राघव ने कहा था, "देंगे, आपको देंगे… जल्दी खुशखबरी देंगे!"  

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की

भिलाई छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के स्मृतिनगर क्षेत्र से एक शर्मनाक सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने शादीशुदा महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसों की मांग करते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गणेश रुंगटा के खिलाफ धारा 308, 64(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।   क्या है पूरा मामला?  स्मृतिनगर चौकी पुलिस के अनुसार, आरोपी गणेश रुंगटा की महिला से पहले से पहचान थी। इसी पहचान का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने कहा कि उसके पास महिला का एक अश्लील वीडियो है और यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह इसे सार्वजनिक कर देगा। जब महिला पैसे देने के लिए आरोपी से मिलने पहुंची, तो आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया और जबरन संबंध बनाए। घटना के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए अपने परिजनों को सबकुछ बताया। परिजनों की मदद से महिला ने स्मृतिनगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की कार्रवाई शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी गणेश रुंगटा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।  पुलिस ने चेतावनी देने के साथ की अपील पुलिस ने इस घटना को समाज के लिए चेतावनी बताया है। अधिकारियों का कहना है कि सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन ऐसे मामलों में पीड़ितों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।  पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और पीड़ितों को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। 

दिवाली का खौफ: पंजाब की गलियों में चली गोलियां, सब घबरा गए

फिल्लौर पंजाब में फिर गोलियां चलने की खबर सामने आई है। गैंगस्टरों ने स्थानीय अटवाल हाऊस कालोनी के एम.डी. मनदीप सिंह गोरा को दफ्तर से बाहर बुला कर उन पर गोली चला दी। गोरा को बचाने आए उनके करीबी साथी ने जब गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश की तो गैंगस्टरों ने उस पर गोली चला दी जो उसकी टांग में लगी। गोरा जिन्हें पहले भी गैंगस्टर धमकियां दे चुके हैं उनके दफ्तर में बैठे साथियों ने भी गोरा की आवाज सुनकर गैंगस्टरों पर जवाब में गोलियां चलाई। जवाबी फायरिंग होते देख दोनों गैंगस्टर जो काले रंग की थार गाड़ी में आए थे उसमें बैठ कर फरार हो गए। डी.एस.पी. ने कहा कि एक गैंगस्टर की पहचान हो चुकी है जो हाल ही में विदेश से आया बताया जाता है। प्राप्त सूचना के अनुसार आज शाम सवा 5 बजे के करीब अटवाल हाऊस कालोनी के एम.डी. मनदीप सिंह गोरा अपने साथियों के साथ दफ्तर में बैठे थे तभी उनके दफ्तर के बाहर काले रंग की थार गाड़ी जिसका आखिर में नंबर 3577 था आकर रुकी। गाड़ी से दो लड़के नीचे उतरे। उन्होंने गोरा को अपने फोन नंबर 917696896991 से फोन कर कहा कि वह राहुल बोल रहा है। कल भी उनके पास कोठी का सौदा करने आए थे। वह आज कोठी खरीदना चाहते हैं। इसलिए अपने दफ्तर से बाहर आकर उनके साथ कोठी का सौदा करवाने चलें।  गोरा जैसे ही दफ्तर से बाहर आकर राहुल से मिले उसने गोरा के नजदीक आते ही अपनी पैंट के अंदर से विदेश गलोक कंपनी का पिस्टल निकाला तो गोरा ने उसके दोनों हाथ पकड़ कर अपने साथियों को आवाज लगा दी। इतने में एक फायर हो गया जो गोली किसी को नहीं लगी। इस से पहले हमलावर गोरा पर दूसरी गोली चलाते उनके करीबी साथी ने आकर गैंगस्टर को पकड़ना चाहा तो उसने फिर गोली चला दी जो गोरा के साथी संजीव की टांग में लगी।   गोलियों की आवाज सुनकर गोरा के साथी भी दफ्तर से बाहर निकल आए जिन्होंने गैंगस्टरों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अपने ऊपर जवाबी हमला होता देख दोनों गैंगस्टर थार गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए। गोरा के साथी को इलाज के लिए स्थानीय सिविल हस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने एक घंटा इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया। डी.एस.पी. सरवन सिंह बल ने कहा आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। एक आरोपी की पहचान हो चुकी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहां यह भी बात हो रही थी कि आरोपी की आज रात की फ्लाईट है जिसके चलते पुलिस ने दिल्ली, मोहाली, अमृतसर एयरपोर्ट पर आरोपी की पहचान के संबंध में एल.ओ.सी. जारी कर दी है। मनदीप सिंह गोरा ने गैंगस्टर की जो पहचान और हुलिया पुलिस को बताया है उस से पता चला है कि आरोपी हाल ही में विदेश से आया है। वह घर खरीदने के नाम पर गोरा से संपर्क कर रहा था। वहीं कालोनी में रह रहे एक समाजसेवी के घर पर भी उसने अपने लोगों को भेजा था। उक्त समाजसेवी को पहले से सुरक्षा मिली हुई है। वहां पुलिस सुरक्षा देख बिना कोई सौदा किए वह वापस लौट गए और दो दिन बाद आज उक्त घटना को अंजाम दे दिया। कालोनी के एम.डी. मनदीप सिंह गोरा जिनके ऊपर आज हमला हुआ और गोलियां चलाई गई, को पहले भी गैंगस्टर फिरौती मांगने के लिए फोन कर धमकियां दे चुके हैं जिसके चलते गोरा और उनके साथी पहले से ही चौकन्ने थे। गोरा की चौकसी का ही नतीजा था जैसे ही गैंगस्टर ने पिस्टल निकाला तो उन्होंने उसी वक्त उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। जिसके चलते एक बड़ी घटना घटित होते बच गई।

भोपाल के पास रेल हादसा: ट्रेन से गिरे 3 लोग, 2 की मौके पर ही मौत

मुंबई  महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां चलती ट्रेन से तीन युवक नीचे गिर गए। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। दिवाली और छठ पर्व के चलते ट्रेनों में भीड़ के बीच यह हादसा यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे नासिक रोड स्टेशन के पास हुआ। कर्मभूमि एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से रक्सौल बिहार जा रही थी और नासिक रोड स्टेशन पर बिना रुके आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए। एक युवक गंभीर रूप से घायल रेलवे प्रशासन को घटना की सूचना ओढा स्टेशन मैनेजर ने दी। नासिक रोड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक से दो युवकों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल की भी शिनाख्त अभी नहीं हुई है। मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि युवकों की चीख सुनकर ट्रेन के अन्य यात्रियों ने शोर मचाया, जिससे लोको पायलट को घटना की जानकारी मिली और उसने नासिक रोड प्रशासन को सूचित किया। आसपास के लोग भी रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े, लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि दिवाली के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और यात्री अक्सर ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े रहते हैं। संभव है कि भीड़-भाड़ के कारण युवकों का संतुलन बिगड़ा हो या उन्हें धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा हो, जिससे वे ट्रेन से गिर गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और खिड़की या दरवाजे के पास खड़े होने से बचें। 

सेल में Google Pixel 10 की भारी छूट, जानें कैसे पाएं 12,000 रुपये की बचत

नई दिल्ली  गूगल का नया स्मार्टफोन 'पिक्सल 10' लोगों ने खूब पसंद किया है। अब दिवाली के अवसर पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दिवाली छूट चल रही है। इस मौके पर गूगल पिक्सल 10 भी सस्ते दामों में मिल रहा है। भारत में 12,000 रुपये से ज्यादा की छूट के साथ उपलब्ध है। अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। यह फोन शानदार फीचर्स के साथ आता है, जो इसे खास बनाता है। चलिए जान लेते हैं कि कहां से खरीदने पर आपको यह बेहतरीन ऑफर मिलने वाला है। ऐसे मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट गूगल पिक्सल 10 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये थी, लेकिन अब यह अमेजन पर केवल 68,140 रुपये में मिल रहा है। यानी आपको 11,859 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। इसके अलावा, अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है तो आप एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत और कम होकर 67,390 रुपये हो जाती है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए जल्दी फैसला करना जरूरी है। पिक्सल 10 के शानदार फीचर्स पिक्सल 10 में कई नए और बेहतरीन फीचर्स हैं, जो इसे पिछले मॉडल पिक्सल 9 से अलग बनाते हैं। यह फोन गूगल के टेंसर G5 चिप के साथ आता है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। इसमें 4,970mAh की बड़ी बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है, जिससे आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिस्प्ले और कैमरा पिक्सल 10 में 6.3 इंच का एक्टुआ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस देता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का मेन सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10.8MP का नया टेलीफोटो लेंस है, जो 5x जूम देता है। सेल्फी के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा है। ये कैमरे शानदार तस्वीरें खींचते हैं, फिर चाहे दिन हो या रात। AI फीचर्स और सॉफ्टवेयर अपडेट पिक्सल 10 में कई स्मार्ट AI फीचर्स हैं। जैसे- पिक्सल स्टूडियो, ऑटो फ्रेम, रीइमेजिन, स्काई स्टाइल्स, रिसाइज एंड मूव सब्जेक्ट्स, पोर्ट्रेट ब्लर, मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक और फोटो अनब्लर। ये फीचर्स फोटो और वीडियो को और बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, गूगल ने इस फोन के लिए 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है। यानी यह फोन लंबे समय तक नया जैसा रहेगा।

पटाखों की दुकान में आग से मचा हड़कंप, होशियारपुर में लोगों में दहशत

होशियारपुर शहर के भंगी चोई इलाके में एक पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, किसी जानी नुकसान से बचाव हुआ और बड़ा हादसा टल गया।   पुलिस के अनुसार, भंगी चोई क्षेत्र पटाखों की बिक्री के लिए अधिकृत स्थान है, जहां त्योहारों के मौसम में कई विक्रेता अस्थायी स्टॉल लगाते हैं। घटना के समय इलाके में बिजली की तारों की मरम्मत का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार, मरम्मत के दौरान निकलती चिंगारियों के संपर्क में आने से पटाखों में आग लग गई। शहर के सिटी सब-इंस्पेक्टर किरन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। सामान जलकर हुआ राख, बड़ा हादसा टला अग्निकांड में दुकान का सामान पूरी तरह जल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए पटाखों को बेचते या स्टोर करते समय सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। 

19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बिहार में छुट्टियों का शेड्यूल – जानिए पूरी सूची

पटना  त्योहारी सीजन में बिहार में छुट्टियों की भरमार लग गई हैं। राज्य में 19 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। अगर स्कूल की बात करें तो सरकार ने 20 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। आइए डिटेल में जानते हैं कि बैंक, सकूल और अदालतें किस-किस दिन बंद रहेंगे।  जानें दिवाली पर कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? दिवाली से लेकर छठ पूजा तक बैंक 4 से 5 दिन बंद रहेंगे। छुट्टियों की पूरी लिस्ट के लिए किल्क करें।   कितने दिन बंद रहेंगी अदालतें?  बिहार में पटना व्यवहार न्यायालय समेत पटना न्याय मंडल की सभी अदालतें 19 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक दीपावली एवं छठ महापर्व की (Bihar Court Holidays 2025) छुट्टियों के कारण बंद रहेंगी। पूरी खबर के लिए क्लिक करें।   बच्चों की लगी मौज…इतने दिन बंद रहेंगे School बिहार सरकार ने 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस अवधि में राज्य के सभी जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों में (Bihar Govt School Closed ) अवकाश रहेगा। ये छुट्टियां दिवाली और छठ पूजा दोनों को कवर करेंगी।