samacharsecretary.com

फैंस के लिए खुशखबरी: कांतारा 3 की हुई घोषणा

मुंबई  साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. वहीं, दर्शक फिल्म पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. खास बात है कि पहले दिन ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई कर ली है. इस बीच फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस मूवी का तीसरा पार्ट भी आएगा. ‘कांतारा: चैप्टर 1‘ की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस फिल्म का तीसरा भाग भी बनाया जाएगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे पार्ट का नाम ‘चैप्टर 1’ के आखिर में खुलासा किया गया है. इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का टाइटल ‘कांतारा: ए लीजेंड-चैप्टर 2’ होगा. साल 2022 में शुरू हुई फ्रेंचाइजी ‘कांतारा’ फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी 1990 के दशक पर आधारित थी. वहीं, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी पहले भाग की घटनाओं से हजार साल से भी ज्यादा पुराने समय में घटित होती है. इसलिए, यह ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. 2023 में ऋषभ शेट्टी ने ऐलान किया था कि जो फिल्म दर्शकों ने देखी है, वह असल में पार्ट 2 था और अगली फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल होगा. साल 2023 में किया प्रीक्वल का ऐलान उन्होंने कहा था, ‘हम दर्शकों से मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं और इस जर्नी को आगे बढ़ाते हुए दैव के आशीर्वाद से फिल्म ने सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे किए हैं. मैं इस मौके पर कांतारा के प्रीक्वल का ऐलान करना चाहता हूं, जो आपने देखा वो पार्ट 2 अब पार्ट 1 अगले साल आएगा.’ कदंब काल पर आधारित है कहानी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी कर्नाटक के कदंब काल पर आधारित है. कदंब वंश कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों के प्रमुख शासक थे और उन्होंने वहां की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में अहम भूमिका निभाई थी. यह काल भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता है. इस मूवी को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और डायरेक्टर भी किया है. फिल्म में लीड रोल में निभाया है. ‘सैयारा’ और ‘छावा’ का टूटा रिकॉर्ड ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने पहले दिन भारत में 60 करोड़ रुपये की बिजनेस किया है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है, ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा- बहुत बदलाव हो सकता है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले ही दिन ही साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘सैयारा’ (22 करोड़), ‘सिकंदर’ (26 करोड़) और छावा (31 करोड़) के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  

किंग खान की बादशाहत: शाहरुख खान की नेट वर्थ ने हॉलीवुड सितारों को पछाड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ऑफिशियली अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। 1.4 अरब डॉलर (12,490 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए है। 1 अक्टूबर 2025 को 'हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025' की लिस्ट जारी हुई। फिल्म इंडस्ट्री में करीब 33 साल बिताने वाले 'किंग खान' ने हॉलीवुड स्टार्स टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट को पछाड़ दिया है। 'हुरुन' की लेटेस्ट रिपोर्ट इंटरनेशनल लेवल पर शाहरुख खान के प्रभाव को दिखाती है। इसमें कहा गया है, 'बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (59 साल के) 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं।' शाहरुख ने इन हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ा शाहरुख खान की संपत्ति अब कई इंटरनेशनल स्टार्स से ज्यादा है। उन्होंने टेलर स्विफ्ट को पछाड़ा है, जिनकी संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सीनफील्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर), टॉम क्रूज (600 मिलियन डॉलर) शामिल हैं। अमीरी में देश में भी नंबर वन हैं शाहरुख देश की बात करें तो शाहरुख कई साल से यहां अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। हुरुन की लिस्ट के अनुसार, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन जूही चावला 7,790 करोड़ रुपये की संपत्ति (फैमिली सहित) के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि ऋतिक रोशन 2,160 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। शाहरुख ने कहां-कहां किया है निवेश? तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख खान के निवेशों में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस, एक वीएफएक्स स्टूडियो, कई क्रिकेट टीमें और मिडिल ईस्ट में बड़ी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी शामिल हैं। शाहरुख को मिला नेशनल अवॉर्ड उन्हें हाल ही में 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने उनके बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्माण किया है। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और खूब धमाल मचाया। फिल्मों की बात करें तो शाहरुख के पास 'किंग' मूवी है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी रही इस मूवी में उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं।

फिल्मी दुनिया में धमाका: Tilly Norwood को साइन करने की होड़, इंसान नहीं AI अभिनेत्री!

लॉस एंजिल्स पूरे हॉलीवुड में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) एक्ट्रेस Tilly Norwood की चर्चा है। टैलंट एजेंसियां Tilly को साइन करने के लिए लाइन में खड़ी हैं। हालांकि इसने हॉलीवुड में कइयों की नाक में दम कर द‍िया है। पिछले दिनों स्विट्जरलैंड के Zurich Summit में जब Tilly को लॉन्च किया गया तो कलाकारों के सबसे बड़े संगठन SAG-AFTRA ने विरोध शुरू कर दिया। संगठन ने कहा, ‘Tilly कंप्यूटर प्रोग्राम है, जिसे असली कलाकारों के काम से ट्रेन किया गया है। वो भी बिना उनकी अनुमति और मुआवजे के। क्रिएटिविटी मानव केंद्रित होनी चाहिए, AI नहीं।’ जानते हैं कि Tilly कौन हैं, किसने बनाया है और खासियत क्या हैः कौन है Tilly Norwood Tilly को बिल्कुल एक असली इंसान की तरह दिखने, बोलने, चलने और एक्टिंग करने के लिए डिवेलप किया गया है। उसकी स्किन, आंखें, चेहरे के भाव, आवाज और यहां तक कि पर्सनालिटी भी कंप्यूटर एल्गोरिदम से डिजाइन की गई है। लंदन की स्टूडियो कंपनी पार्टिकल 6 प्रोडक्शनंस की AI टैलंट डिवीजन Xicoia ने तैयार किया। मनोरंजन के क्षेत्र में एआई के बढ़ते इस्‍तेमाल पर क्‍या आप गहराई से जानना चाहते हैं? NBT Upskill AI से करियर ग्रोथ वर्कशॉप में रजिस्टर करके सीखें क‍ि एआई ने किन क्षेत्रों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। कौन सी तकनीक इस्तेमाल हुई? जेनरेटिव एआई: Tilly का चेहरा, शरीर और हावभाव जेनरेटिव मॉडल्स से तैयार किए गए हैं। यानी सैकड़ों-हजारों असली एक्ट्रेस के फोटो और विडियो से मशीन लर्निंग मॉडल को ट्रेन किया गया, फिर उसने बिल्कुल नया चेहरा जनरेट किया। न्यूरल रेंडरिंग: यह तकनीक Tilly को बिल्कुल नेचुरल लुक देती है। चेहरे की झुर्रियों, आंखों की चमक, त्वचा के रंग जैसी सूक्ष्म चीजें भी AI खुद से बनाता है ताकि Tilly बिल्कुल इंसान जैसी लगे। नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंगः उसकी आवाज और डायलॉग भी AI से तैयार किए जाते हैं। जब उसे कोई स्क्रिप्ट दी जाती है, तो वह इंसानों की तरह आवाज में उसे बोल सकती है। मोशन कैप्चर और डीप लर्निंगः इंसानों की बॉडी मूवमेंट को ट्रैक कर AI को सिखाया गया, ताकि Tilly कैमरे के सामने असली अभिनेत्री की तरह एक्टिंग कर सके। सिंथेटिक पर्सनॉलिटी मॉडलिंगः सिर्फ चेहरा ही नहीं, Tilly का किरदार भी बनाया गया है। उसके पसंद-नापसंद, बोलने का स्टाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जवाब तक स्क्रिप्टेड और मशीन से तय किए गए हैं। क्या खास है इस AI ऐक्ट्रेस में?     Tilly को नींद, ब्रेक या मेकअप की जरूरत नहीं। किसी भी भाषा में बोल सकती है।     वह हमेशा एक ही उम्र और लुक में रह सकती है और 24 घंटे लगातार काम कर सकती है।     निजी जिंदगी न होने के कारण ब्रैंड्स के लिए स्कैंडल या ड्रग्स केस के जोखिम नहीं हैं।     Tilly सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। उसका इंस्टाग्राम और TikTok अकाउंट है, जहां वह इंटरव्यू देती है और फोटोशूट भी कराती है।     हर स्क्रिप्ट के मुताबिक बॉडी लैंग्वेज और अपने हाव-भाव को भी बदल सकती है।   विवाद की 3 बड़ी वजह डेटा चोरीः SAG-AFTRA का आरोप है कि Tilly को ट्रेंनिंग देने के लिए असली कलाकारों के विडियो, आवाज और चेहरों का इस्तेमाल बिना अनुमति और मुआवजे के किया गया। नौकरियों पर खतरा: एजेंसियां अगर Tilly जैसी डिजिटल एक्ट्रेस को साइन करने लगती हैं, तो हजारों असली ऐक्टर्स का करियर खतरे में पड़ सकता है। भावनात्मक जुड़ाव नहीं: एक्सपर्ट के अनुसार, दर्शक असली इंसानों से जुड़ाव महसूस करते हैं। एक डिजिटल किरदार में वह गहराई और भावनात्मक शक्ति नहीं होती।

वो मेरी मां को बेटा कहते थे – सुकीर्ति कांडपाल ने नीम करोली बाबा संग साझा किया अनुभव

मुंबई 'दिल मिल गए' में डॉ. रिद्धिमा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं सुकीर्ति कांडपाल ने नीम करोली बाबा के बारे में बात की है। सुकीर्ति ने टीओआई डायलॉग्स- उत्तराखंड एडिशन में नीम करोली बाबा के साथ अपनी मां के कनेक्शन के बारे में बताया। साथ ही बताया कि कैसे उन्हें स्ट्रेंथ मिली और किस तरह हनुमान चालीसा के पाठ से उनकी जिंदगी बदल गई। सुकीर्ति कांडपाल ने बताया कि मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स तो काफी बाद में नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए गए थे, पर उनकी मां तो साक्षात उनसे मिली थीं। सुकीर्ति ने बताया कि वह नीम करोली बाबा को अपने दादा जैसा मानती हैं। सुकीर्ति कांडपाल ने बताया करियर में क्या हुआ चमत्कार 'प्यार की ये एक कहानी', 'बिग बॉस 8' और 'अनुपमा' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं सुकीर्ति कांडपाल उत्तराखंड की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा सफर दूसरों से बहुत अलग रहा है। मेरे माता-पिता ने इसे मेरे लिए बहुत आसान बना दिया। 13 साल की उम्र में मेरे पिता ने मुझे पढ़ाई के लिए मुंबई भेज दिया। उस समय मैं एक्टिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर रही थी। मुझे बस इतना पता था कि मैं शायद एक एक्ट्रेस ही बनूंगी, और आखिरकार, मेरे पैरेंट्स भी मान गए। मेरे लिए यह जादुई सा था क्योंकि एक दिन मैं एक कैफे में बैठी थी, तभी 'दिल मिल गए' के एक क्रिएटिव ने मुझे देखा।' नीम करोली बाबा से साक्षात मिली थीं सुकीर्ति की मां, बताया वाकया सुकीर्ति कांडपाल ने आगे बताया, 'एक्ट्रेस बनना मेरे लिए वाकई जादुई अनुभव था। एक चीज, जिसने इस पूरे सफर में मेरी मदद की, वो है मेरी मां क नीम करोली बाबा से जुड़ाव। आज तक मैं किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिली, जिसका नीम करोली बाबा से वास्तविक जीवन में कोई संबंध रहा हो, लेकिन मेरी मां का संबंध जरूर था। वो मेरी मां को 'बेटा' कहते थे, और हमने दादाजी के रूप में उनकी कहानी सुनी है।' 'मां महाराज जी से तब मिलीं, जब कोई उन्हें जानता भी नहीं था' वह फिर बोलीं, 'मेरी मां ने मुझे बहुत छोटी उम्र में ही हनुमान चालीसा सिखाई थी। जब भी मुझे खुद पर संदेह होता था, यह सोचकर कि मैं यह कर पाऊंगी या नहीं तो उस विश्वास ने मेरी मदद की। आज मैं मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसे लोगों को वहां जाते देखती हूं, लेकिन मेरी मां उस समय वहां गई थी और महाराज जी से तब मिली थीं, जब उनके बारे में कोई नहीं जानता था। इसलिए मुझे लगता है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है।' इन टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं सुकीर्ति कांडपाल सुकीर्ति कांडपाल के करियर की बात करें, तो उन्होंने 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'कैसा ये इश्क है, अजब सा रिस्क है' और 'काला टीका' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है। वह 'दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स' और 'स्टोरी 9 मंथ्स की' में भी नजर आईं। हाल ही वह 'अनुपमा' में श्रुति आहूजा के रोल में नजर आईं।

क्या 2 करोड़ का हर्जाना भरकर ‘बिग बॉस 19’ से बाहर हुए अवेज दरबार? सच सामने आया

मुंबई अवेज दरबार हाल ही 'बिग बॉस 19' से बेघर हो गए थे, जिससे उन्हें ही नहीं, बल्कि फैंस और परिवार को भी तगड़ा झटका लगा था। अवेज एक महीने तक बिग बॉस के घर में रहे और अच्छा खेल रहे थे, बावजूद उन्हें कम वोट मिले और एलिमिनेट हो गए। हालांकि, अवेज दरबार के एलिमिनेशन के बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी फैमिली ने मेकर्स को 2 करोड़ रुपये चुकाकर अवेज को बाहर करवाया है। इस पर अब अवेज दरबार ने सफाई दी है। साथ ही बताया है कि उन्हें 'बिग बॉस 19' से कितनी कमाई हुई। कहा जा रहा था कि अवेज दरबार के परिवार ने उन्हें 'बिग बॉस 19' से इसलिए बाहर करवाया क्योंकि शो में जल्द ही शुभी जोशी की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जो अवेज की एक्स-गर्लफ्रेंड रही हैं। शो में पिछले दिनों बसीर अली और अमल मलिक ने अवेज पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया था। इस पर भी अवेज ने रिएक्ट किया है। अपने एविक्शन पर यह बोले अवेज दरबार उन्होंने 'स्क्रीन' से बातचीत में अपने एविक्शन पर कहा, 'अच्छा तो नहीं लग रहा, पर ठीक है। मैं शो के लिए बहुत उत्साहित था। मैं यूनीक बनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे ऐसा महसूस कराया गया कि मैं कुछ खास नहीं कर रहा हूं। अब, जब मैं एपिसोड देखता हूं, तो मुझे एहसास होता है कि मैंने बहुत सी ऐसी चीजें की हैं जो वायरल हो गईं। मुझे समझ नहीं आता कि मुझे एक्टिव न होने का फीडबैक क्यों दिया गया। मुझे लगता है कि मेरे बारे में सारी बातें वाकई बेतुकी हैं। मैं बाकियों से ज्यादा इस खेल में बने रहने की हकदार था। मैं निराश हूं, लेकिन शो में मेरा समय बहुत अच्छा बीता। इसने मुझे कई चीजों की अहमियत सिखाई है।' गौहर खान ने मेकर्स से पूछा था शुभी जोशी की वाइल्ड कार्ड एंट्री पर सवाल? अवेज के एविक्शन के बाद कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर होने लगीं। यह तक कहा गया कि अवेज की भाभी गौहर खान ने मेकर्स से पूछा था कि क्या वो 'बिग बॉस 19' में अवेज की एक्स-गर्लफ्रेंड शुभी जोशी को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जब गौहर को खास जवाब नहीं मिला, तो फैमिली ने 2 करोड़ रुपये की पैनल्टी भरकर अवेज दरबार को बिग बॉस से बाहर निकलवा लिया। अवेज दरबार ने बताया सच, 'बिग बॉस 19' से हुई कमाई का भी किया खुलासा इस पर अवेज दरबार बोले, 'मैंने भी ये अफवाहें सुनी हैं, और जो भी ये बातें फैला रहा है, कर्म उस पर पलटवार करेगा। मैं ऐसे शो के लिए 2 करोड़ रुपये क्यों दूं, जहां मुझे सिर्फ 50 लाख रुपये मिल रहे हैं? मैंने ये शो देखे हैं, और मुझे पता है कि आपके अतीत को घसीटा जाता है, इसलिए जाहिर है मैंने अंदर जाने से पहले इन सब बातों पर विचार किया था। मैं बहुत क्लियर रहा हूं। मैंने कभी किसी से कोई झूठा वादा नहीं किया, और मैं हर चीज के लिए तैयार था। मैं और मेरा परिवार इस एलिमिनेशन से दुखी और शॉक्ड है।'

2026 में दर्शकों से रूबरू होगी प्राइम वीडियो की सीरीज़ द पिरामिड स्कीम

मुंबई भारत के सबसे पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी नई सीरीज ‘द पिरामिड स्कीम’ की घोषणा कर दिया है. यह सीरीज द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस की गई है, और इसे श्रेयांश पांडे ने बनाया है, जबकि इसे आशिष शुक्ला और श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट किया गया है. बता दें कि ‘द पिरामिड स्कीम’ एक बेचैन युवक गोल्डी की कहानी है, जिसकी मल्टी-लेवल मार्केटिंग बिनेस के जरिए अमीर बनने की चाहत परेशानी से भरे एक रोलरकोस्टर में बदल जाती है. इस तरह से यह न सिर्फ उसका भविष्य, बल्कि उसकी जॉइंट फैमिली का प्यार और विश्वास भी दाँव पर लग जाता है. सीरीज ‘द पिरामिड स्कीम’ में शानदार कलाकारों की टीम है. जिसमें लीड रोल्स में परमवीर चीमा , रणवीर शौरी, शेखर सुमन, आंजन श्रीवास्तव , स्मिता बंसल और अल्फिया जाफरी नजर आने वाले हैं. साल 2026 में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने जा रही सीरीज ‘द पिरामिड स्कीम’  में अचानक से आने वाले ट्विस्ट, हँसी के पल, दिल टूटने की भावनाएँ और हसल कल्चर की असली झलक, जो दिखाती है कि बड़े सपनों के पीछे लोग कितनी दूर तक जाते हैं. इस सफर में एक इंसान अपनी कौन सी दौलत खो सकता है.

जावेद अली ने सोनी सब के शो गणेश कार्तिकेय के गीत को अपनी सुरीली आवाज़ से बनाया दिव्य

मुंबई,  जानेमाने पार्श्वगायक जावेद अली ने सोनी सब के आगामी शो गणेश कार्तिकेय में गाना गाया है। सोनी सब पौराणिक शो गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय को 06 अक्टूबर रात आठ बजे लॉन्च करने जा रहा है। यह शो देवों के सबसे शक्तिशाली परिवार भगवान शिव (मोहित मलिक), माता पार्वती (श्रेनु पारिख) और उनके पुत्र, भगवान गणेश एवं भगवान कार्तिकेय की अनकही कथा को भव्य रूप में प्रस्तुत करेगा। इस महागाथा को और भव्य बनाने के लिए मशहूर गायक जावेद अली ने शो के शक्तिशाली एंथम को अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है। यह एंथम, भक्ति और भव्यता से ओत-प्रोत है, जो शिव परिवार की दिव्य शक्ति, मूल्यों और भावनाओं को संजोता है और शो की महान कथा का स्वर निर्धारित करता है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और आत्मा को छू लेने वाले गायन के लिए प्रसिद्ध जावेद अली की आवाज़ इस एंथम में श्रद्धा और आस्था की उस गहराई को जीवंत करती है, जिसे गणेश कार्तिकेय दर्शकों तक पहुँचाना चाहता है। जावेद अली ने कहा, “यह गीत बेहद खूबसूरत है। आदिल जी (आदिल-प्रशांत जोड़ी के) ने मुझे कॉल किया और कहा कि जब वे यह ट्रैक बना रहे थे, तो उन्हें किसी और का ख्याल ही नहीं आया। जैसे ही मैंने गीत सुना, तुरंत एक भक्ति-भाव से भर गया। इसके बोल और धुन इतनी सुंदरता से गूंथे गए हैं कि सीधा दिल को छू जाते हैं। इस रचना में एक प्रार्थना है, एक पुकार है, जिसने मुझे भीतर तक प्रभावित किया। यही वजह है कि मैंने इसे गाने के लिए हामी भरी। इस गीत का सार इतना पवित्र और शक्तिशाली है कि मुझे यकीन है जब दर्शक इसे सुनेंगे, तो वे भी किसी न किसी रूप में इससे जुड़ जाएंगे और इसकी दिव्य शक्ति में खो जाएंगे।”  

‘सिस्टम हिल गया था’ – शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने पर बोले मनमोहन तिवारी, जानिए क्या था कारण

मुंबई  'भाबी जी घर पर हैं' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. शो को लेकर कई विवाद भी सामने आते रहते हैं. एक विवाद शिल्पा शिंदे को लेकर भी हुआ था.  शिल्पा ने शो में अंगूरी भाबी का किरदार निभाया था. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी, लेकिन उनके अचानक शो छोड़ने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया था. आज तक लोग ये नहीं जान पाए कि आखिर एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर शो क्यों छोड़ा. 'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है.  शिल्पा शिंदे पर बोले रोहिताश्व गौड़ रोहिताश्व गौड़ से पूछा गया कि क्या जब शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ा था, तो सिस्टम हिल गया था? सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- बहुत बड़ा सिस्टम हिल गया था. ऐसा लग रहा था कि शो बंद हो जाएगा. उनकी इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी कि दिल्ली की पॉलिटिकल पार्टीज उन्हें अपनी तरफ खींच रही थीं. उस समय स्मृति ईरानी के लेवल का क्रेज था. उन्होंने शो छोड़ा तो हम लोग हिल गए थे. लग रहा था प्रभु एक ओर राज योग दे रहा है. दूसरी तरफ चीजें खींच रहा है. मैं बहुत अपसेट हो गया था.  सलमान-प्रेम चोपड़ा ने की थी तारीफ  रोहिताश्व कहते हैं कि शिल्पा ने उस समय 'भाबीजी घर पर हैं' छोड़ा जब फिल्म स्टार्स तक शो की तारीफ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि फिल्म एक्टर फोन करते थे. सलमान खान, जॉनी लिवर, प्रेम चोपड़ा और अनिल धवन ने आसिफ शेख को फोन करके शो की तारीफ की थी. भाबी जी सीरियल में भाभी जी शो छोड़ दें, तो क्या रह गया.  शिल्पा ने क्यों छोड़ा था शो आगे उन्होंने कहा कि उस समय जो गंदगी फैली. वो अलग था. वो किसी और पॉलिटिकल पार्टी के पास चली गईं कि मेरे साथ अनन्याय हुआ. जमाने भर का वो जो फैला ना उससे मन और खट्टा हो गया. रोहिताश्व ने शिल्पा के शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि प्रोड्यूसर और उनके बीच तनातनी हुई थी डेट्स को लेकर. शायद उनको कोई और प्रोजेक्ट भी करना था. वो शो के साथ दूसरा प्रोजेक्ट भी करना चाह रही थीं, लेकिन वो संभव नहीं था. क्योंकि भाबी जी चल रहा था और महीने में 22 दिन शूट करना है. तो ऐसे में कोई कैसे उन्हें दूसरा शो करने देगा. रोहिताश्व ने कहा कि शिल्पा ने भनक भी नहीं लगने दी कि वो शो छोड़ रही हैं और अगले दिन पता चला कि उन्होंने शो छोड़ दिया. ये हम सबके लिए बहुत शॉकिंग था. 

एक बार फिर खुशखबरी! 40 की उम्र में सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं

मुंबईआ  बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर के घर में जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं. वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं.  दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा शादी के 7 साल बाद दूसरी बार पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. सोनम और आनंद अपना सेकंड बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. कपूर और आहूजा परिवार में खुशी का माहौल है. दोनों परिवार अब नन्हे मेहमान के बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सोनम ने अब तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है. मगर वो जल्द ही ऑफिशियली पोस्ट शेयर करके गुडन्यूज दे सकती हैं.  शादी के 7 साल बाद आएगा दूसरा मेहमान सोनम और आनंद के रिश्ते की बात करें तो दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते हैं. उनका प्यार और केमिस्ट्री बेमिसाल है. कई सालों की डेटिंग के बाद सोनम ने साल 2018 में शादी रचाई थी. सोनम और आनंद की शादी में कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं.  शादी के 4 साल बाद कपल ने साल 2022 में बेटे वायु का वेलकम किया था. मां बनने के बाद सोनम अक्सर अपनी मदरहुड जर्नी फैंस संग शेयर करती हैं. बेटे संग उनके पोस्ट वायरल रहते हैं. अब एक्ट्रेस की जिंदगी में एक बार फिर नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. ये खबर सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी डबल हो गई है. फैंस अब सोनम के प्रेग्नेंसी पोस्ट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.  सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से ग्रैंड डेब्यू किया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद सोनम ने 'दिल्ली-6', 'आएशा', 'खूबसूरत', 'वीरे दी वेडिंग' समेत कई फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वो 'ब्लाइंड' फिल्म में दिखी थीं. 

कृति सेनन का फिटनेस मंत्रा: ‘कॉकटेल 2’ के सेट से जिम तक, टोन्ड बैक ने लिया फैंस का दिल

मुंबई  एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग रेंज का हर कोई दीवाना है. उनके पास इस समय इंडस्ट्री के कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. कृति इन दिनों शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना संग अपनी अगली फिल्म 'कॉकटेल 2' की शूटिंग कर रही हैं. उनकी फिल्म इटली के पास एक आइलैंड देश सिसिली में शूट हो रही है.  इस बीच कृति ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें वो वेकेशन मूड में नजर आ रही हैं. ग्रीन टॉप में एक्ट्रेस सिसिली की गलियों में स्कूटर चलाती दिखाई दी हैं.  इसके अलावा कृति ने जिम में भी जमकर पसीना बहाया है. वो काफी वर्कआउट करती नजर आई हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी टोंड बैक और मसल भी फ्लॉन्ट की है. एक और फोटो में कृति को अपनी स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते देखा गया. उन्हें फेस पर मास्क पहने देखा गया. एक्ट्रेस फोटो में कैंडिड पोज देती नजर आईं. कृति ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने स्किनकेयर ब्रैंड 'हाइफेन' को भी प्रमोट किया. उन्होंने अपनी ब्रैंड का लिप केयर फ्लॉन्ट किया.शूट और फिटनेस रूटीन के अलावा कृति ने सिसिली शहर घूमकर खूब मजे किए. उन्होंने वहां के ट्रेडिशनल खाने का भी स्वाद चखा और फैंस संग शेयर किया.  बात करें 'कॉकटेल 2' की, तो इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले साल 2012 में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टारर 'कॉकटेल' डायरेक्ट की थी. ये फिल्म अगले साल 2026 के सेंकड हाफ में रिलीज होगी.  पूल पार्टी करते दिखे शाहिद-कृति-रश्मिका, फिल्म को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को सामने आई नई तस्वीरों में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना को पूल पार्टी एन्जॉय करते देखा गया। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। स्टार्स का ग्लैमरस अंदाज इंस्टाग्राम पर वायरल तस्वीरों में तीनों स्टार्स – शाहिद, कृति और रश्मिका भीगे हुए अंदाज में नजर आए। तस्वीर पर लिखा था – ‘Cocktail 2’ और क्लैप बोर्ड के साथ ‘पिस्ता थीम पूल पार्टी’ का जिक्र भी किया गया। फैंस ने अंदाजा लगाया कि यह फिल्म के किसी सीक्वेंस का हिस्सा हो सकता है। शाहिद और कृति की दूसरी तस्वीर पर चर्चा पूल पार्टी के अलावा एक और तस्वीर सामने आई जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में कृति मुस्कुराती नजर आ रही हैं, और इसके ऊपर लिखा है ‘Cocktail Trio’। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। इटली में चल रही है फिल्म की शूटिंग इन दिनों शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग इटली में कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। यह फिल्म 2012 की सुपरहिट ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है। रश्मिका और कृति की बॉन्डिंग हाल ही में कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना की फिटनेस की तारीफ करते हुए मजाक में लिखा कि रश्मिका हर समय जिम में वर्कआउट करती नजर आती हैं। इस पोस्ट ने दोनों एक्ट्रेसेस की दोस्ती को लेकर फैंस का ध्यान खींचा। फिल्म की रिलीज का इंतजार फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में दर्शकों को नई कहानी और नए किरदार देखने को मिलेंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी कहानी को गुप्त रखा है। सेट से मिल रही झलकियों और स्क्रिप्ट की चर्चाओं ने फैंस का क्रेज और भी बढ़ा दिया है। यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।