samacharsecretary.com

यात्रियों के लिए खुशखबरी: नेपाल एयरलाइंस ने काठमांडू-चीन रूट पर कम किराए वाली सीधी फ्लाइट शुरू की

काठमांडू  नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने राजधानी काठमांडू से चीन के ग्वांगझू के लिए बृहस्पतिवार से सीधी उड़ानें शुरू करने की रविवार को घोषणा की। नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (एनएसी) के प्रवक्ता मनोज कुमार शाह ने बताया कि पहली बार काठमांडू से गुआंगझू के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारी ने बताया कि एनएसी इस मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा। पहली उड़ान बृहस्पतिवार और दूसरी 28 सितंबर को निर्धारित है। एनएसी ने बताया कि इसके बाद हर रविवार, मंगलवार और शनिवार को ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ानें होंगी। एनएसी ने काठमांडू से ग्वांगझू का एकतरफ़ा किराया 30,000 नेपाली रुपये और वापसी का किराया 50,000 नेपाली रुपये तय किया है। हिमालय एयरलाइंस भी नेपाल से इस मार्ग पर नियमित उड़ानें संचालित कर रही है, जबकि चीनी एयरलाइन कंपनी चाइना सदर्न भी ग्वांगझू-काठमांडू मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन कर रही है।   

धार्मिक संकट बढ़ा: बांग्लादेश के हिंदू मंदिरों पर लूट और तोड़फोड़, दुर्गा पूजा पर खतरा

ढाका  बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हमले बढ़ते जा रहे हैं। जमालपुर जिले के सरिशाबारी उपजिला के तऱ्यापारा मंदिर में शनिवार रात एक शख्स ने लूट के बाद सात मूर्तियों को तोड़फोड़ दिया। यह घटना दुर्गा पूजा से ठीक पहले दूसरी बार सामने आई है।पुलिस ने आरोपी हबीबुर रहमान (35) को गिरफ्तार किया है। सरिशाबारी पुलिस थाना के अधिकारी राशेदुल हसन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गोएश चंद्र बरमन ने कहा कि रविवार सुबह महालया के दिन मूर्तियों को टूटे हुए देखकर पुलिस को सूचना दी गई और CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान की गई।मंदिर और पुलिस के अनुसार, मूर्तियाँ शनिवार रात कलाकारों द्वारा तैयार की गई थीं और उसी रात आरोपी ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों के सिर और अन्य हिस्से तोड़ दिए।यह घटना चिंता का विषय है क्योंकि अगस्त 2024 में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से हिंदू मंदिरों और अल्पसंख्यकों पर हमलों में वृद्धि देखी गई है।   इस सप्ताह की शुरुआत में कुस्टिया जिले के मिर्पुर उपजिला के श्वरुपदाह पलपारा श्री श्री राधा काली मंदिर में भी मूर्तियों को तोड़ा गया और सुरक्षा कैमरा व मेमोरी कार्ड चोरी हो गए थे। मंदिर समिति के पूर्व सचिव बदाल कुमार डे ने कहा, "पिछले तीन साल से हम दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहे हैं। यह घटना हमें डर में डाल गई है।"इससे पहले, बांग्लादेश की अवामी लीग ने अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार जहंगीर आलम चौधरी की हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी की निंदा की थी। शेख हसीना की सरकार के सत्ता से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

परिवहन विभाग अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध 22 सितंबर से चलायेगा विशेष अभियान

दो सप्ताह तक चलेगा विशेष अभियान भोपाल प्रदेश में सड़क सुरक्षा को अधिक सुदृढ़ बनाने और मोटरयान अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये परिवहन विभाग 22 सितंबर से 2 सप्ताह तक वाहनों की चेकिंग के लिये एक विशेष अभियान चलाएगा। अभियान में प्रदेश में एक साथ समस्त जिलों में वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जायेगी। इसमें मुख्य रूप से अग्निश्मन सिस्टम न लगे होने, वाहन में फस्टटेड किट उपलब्ध न होने, रेट्रो रिफलेक्टिव नहीं लगे होने पर संबंधित वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसी साथ ही यात्री बसों द्वारा ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर स्टेज कैरिज के रूप में संचालन करने की प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में जांच की जायेगी। दोषी यात्री बसों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान मध्यप्रदेश मोटरयान कर जमा न करने वाले वाहनों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई होगी। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के अन्य प्रावधानों जैसे ओव्हर लोडिंग, ओव्हर स्पीडिंग, निर्धारित पात्रता से अधिक यात्री ढ़ोने आदि अपराधों के संबंध में भी अभियान में सख्त कार्रवाई की जायेगी। परिवहन आयुक्त ने विशेष अभियान के दौरान स्कूल बसों की चेकिंग पर भी विशेष ध्यान दिये जाने तथा नियम विरूद्ध संचालन करने वाले वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन की नियमानुसार कार्रवाई करने के लिये कहा है। अभियान के दौरान वाहन पोर्टल पर वाहन स्वामियों के मोबाइल नम्बर अपडेट करने तथा पोर्टल पर वाहनों के डुप्लीकेट डेटा हटाये जाने की भी कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये हैं। अभियान के लिये जिलों में पदस्थ आरटीओ को परिवहन निरीक्षक/परिवहन उप निरीक्षक तथा अन्य प्रवर्तन अमला उपलब्ध कराया जा रहा है। यह अमला प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी निर्धारित प्रारूप में परिवहन आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। प्रस्तावित अभियान के संबंध में परिवहन आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के समस्त आरटीओ और अमले के साथ बैठक लेकर समस्त अधिकारियों को उक्त अभियान में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में निर्देश दिये गये है। आयुक्त द्वारा परिवहन विभाग के अमले को निर्देशित किया गया है कि अभियान के दौरान यात्रीगण को असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दतिया शक्तिपीठ में की माँ पीताम्बरा की पूजा अर्चना

प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की भोपाल राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल रविवार को दतिया प्रवास पर थे। उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ पहुंचकर माँ पीताम्बरा के दर्शन किए। विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने वनखण्डेश्वर बाबा का जलाभिषेक भी किया। राज्यपाल श्री पटेल ने माँ पीताम्बरा से प्रदेश और देश की सुख समृद्धि एवं कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।  

मंत्री सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

भोपाल  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। इसका प्रमाण श्रीनगर में देश के पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में हमारे खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अनेक पदक जीतकर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है। मंत्री श्री सारंग रविवार को अपर लेक खानूगांव में राजा भोज मल्टी क्लास सेलिंग चैंपियनशिप-2025 के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि खेल अकादमियों से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ने वाले युवा केवल अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी बनते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण बना है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में 18 खेलों के लिए 11 खेल अकादमियां संचालित की जा रही हैं, जहाँ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन राजा भोज मल्टी क्लास सेलिंग चैंपियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश वॉटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 08 स्वर्ण, 05 रजत और 03 कांस्य सहित कुल 16 पदक अपने नाम किए। कुल 12 केटेगरी में भाग लेते हुए मध्यप्रदेश ने 8 में स्वर्ण पदक प्राप्त किए और सबसे अधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के 4 स्वर्ण पदक देश के अन्य क्लबों, एसोसिएशनों और राज्यों के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए। इस प्रकार एमपी वॉटर स्पोर्ट्स सेलिंग अकादमी ने इस प्रतियोगिता में क्लीन स्वीप करते हुए सर्वाधिक पदक अर्जित किए और अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया। स्वर्ण पदक जीतने वालों में माही वर्मा ने ILCA 4 गर्ल्स, राजवीर यादव ने ILCA 4 बॉयज, शगुन झा और अपर्णा चौधरी ने 29er गर्ल्स, एकलव्य बाथम और वंशिका सिकरवार ने 420 क्लास, जागराव कुमार ने Optimist बॉयज, आर्यन पाटीदार ने iQFOiL बॉयज, प्रार्थना भोई ने iQFOiL गर्ल्स और तेजस्वी प्रजापति ने Techno293 गर्ल्स U-17 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। रजत पदक विजेताओं में अंकित सिसोदिया (ILCA 4 बॉयज), तुलसी पटेल (ILCA 4 गर्ल्स), रुद्रेश पटेल और मयंक राजपूत (29er बॉयज), सोहम राजपूत (Techno293 बॉयज U-17) और जागराव कुमार (Optimist ओवरऑल) शामिल रहे। कांस्य पदक विजेताओं में वासु चंद्रवंशी ने ILCA 4 बॉयज, आस्था पांडेय ने ILCA 4 गर्ल्स और समृद्धि बाथम व पार्थ चौहान ने 420 क्लास में पदक हासिल किया।  

बिजली के तार चोरी करने वाली शातिर गैंग के विरूध्द रिपोर्ट के 24 घण्टे में ही थाना सिविल लाईन हरदा व्दारा की गई प्रभावी

चोरी गए बिजली तारों सहित एक चार पहिया वाहन और दो मोटर सायकलें भी की गई जप्त। हरदा बिजली के पोल से बड़ी मात्रा में तार चुराने वाली गैंग चढ़ी सिविल लाईन हरदा पुलिस के हत्थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे सिविल लाईन पुलिस को तार चोरी गैंग के विरूध्द कार्यवाही में मिली सफलता। पूर्व में इलेक्ट्रिक ठेकेदार के पास पेटी कांट्रेक्टर के रुप में काम कर चुका है अपराध का सरगना धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले।  आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का चोरी गया बिजली का तार और घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया लोडिंग वाहन और दो मोटर सायकलें भी जप्त करने में मिली सफलता। गैंग के सदस्य 25 फिट ऊंचे बिजली पोल पर इलेक्ट्रिक तार लगाने के कारोबार में है अभ्यस्त। इसी विधा का उपयोग कर तार चोरी की घटना को दिया अंजाम।  अपराध पंजीबध्द होते ही तलाश पतारसी में लगी थी, थाना सिविल लाईन पुलिस की टीमें। घटना स्थल के पहुंच मार्ग के आस-पास के कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालते, आरोपियों तक पहुंची पुलिस की टीमें।दिनांक 18 सितम्बर 2025 को मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल कम्पनी दक्षिण ग्रामीण जिला हरदा के सहायक प्रबंधक अरूण कुमार चंदेले व्दारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 11 सितम्बर 2025 से 18 सितम्बर 2025 के मध्य अज्ञात चोर व्दारा कुल 26 खम्बे 1.77 किमी 11 केवी लाईन के तार 63 केवी के खामापडवा केलनपुर के बीच मार्ग स्थित प्रेमदास भायरे के खेत के पास से नाले तक चोरी कर लिये गये हैं। सूचना पर थाना सिविल लाईन हरदा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 319/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक हरदा श्री शशांक व्दारा बिजली तार चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश प्रदान किये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अमित कुमार मिश्रा, एसडीओपी हरदा श्रीमती शालीनी परस्ते के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामसुमेर तिवारी व्दारा वरिष्ठ अधीकारीगणों के आदेश के पालन में थाना क्षेत्र में बिजली तार चोरी की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित की गई। थाना सिविल लाईन पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास के पहुंच मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज संकलित कर सर्चिग की गई साथ ही इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों के संबंध में साक्ष्य संकलित किए गए। इसी आधार पर घटना की दरमियानी रात्रि एक लोडिंग वाहन टाटा छोटा हाथी केलनपुर से सुखरास होते हुए हरदा आने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।इसी क्रम में अनुसंधान पतारसी करते लोडिंग वाहन का नंबर एमपी-47/ल-0725 का ज्ञात होने पर वाहन संचालक ड्रीमलैंड कालोनी निवासी आदिल रजा खान पिता ईसराईल खान ज्ञात हुआ. इसकी धरपकड़ कर मिलने पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर अपने साथी धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले, अजीम खान, समीर खान के साथ मिलकर तार चोरी करना स्वीकार किया गया।  इसी क्रम में पूर्व में विद्युत पोल लगाने वाली अधिकृत कंपनी में प्रायवेट ठेकेदारी पेटी कांट्रेक्टर करने वाले धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले की धरकपकड़ की गई, जिसे 25 फिट तक ऊंचे विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य करने का अभ्यस्त होकर घटना का मास्टर माइंड गैंग का सरगना होना पाया गया। इसी प्रकार पुलिस टीम व्दारा इस चोर गैंग के अन्य सदस्य समीर खान तथा अजीम खान पिता अंसार कबाड़ी को पकड़ा गया। जिसके गोदाम में चोरी किए गए बिजली के तारों के बंडल रखे होना बताने पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अजीम खान के गोडाऊन से चोरी गए बिजली के तार मिलने पर जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।  साथ ही आरोपियों व्दारा घटना स्थल के समीप नाले किनारे छुपा कर रखे गए बिजली तार बंडलों को भी जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त चार पाहिया लोडिंग वाहन नंबर एमपी-47/ल-0725 आरोपी अजीम खान के कब्जे से, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/ज़ब-0663, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/जेडसी-8351 भी जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। चारों गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय हरदा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। घटना का मास्टर माईन्ड सहित गैंग के सरगना धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले सहित आदील रजा खान का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिससे पूछताछ पर क्षेत्र की अन्य चोरी के संबंध में खुलासा होने के संभावना है। जप्त मनुका-बिजली के तारों के 10 बंडल, कीमती 04 लाख करीबन लोडिंग वाहन नंबर एमपी-47/ल-0725, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/ज़ब-0663, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/जेडसी-8351 कुल कीमती 05 लाख करीबन कुल माल मनुका 9,00,000/- रुपए गिरफ्तार आरोपी:1 अजीमखान पिता अंसार खान उम्र 30 वर्ष निवासी खेड़ीपुरा हरदा, 2 आदिल रजा खान पिता इसराईल खान उम्र 30 वर्ष नि ड्रीमलैण्ड कालोनी हरदा,  3 धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले पिता लक्ष्मीनारायण नागले उम्र 27 वर्ष निवासी रहटाखुर्द, 4 समीर खान पिता हसन खान उम्र 19 वर्ष निवासी इमलीपुरा हरदा। सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी निरीक्षक रामसुमेर तिवारी और टीम उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक संजयसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक 217 करण साहु, प्रधान आरक्षक 05 विजय प्रजापति, प्रधान आरक्षक 259 कमलेश आरक्षक 40 यश शर्मा, आरक्षक 80 अभिषेक तथा आरक्षक 225 सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बाढ़ की मार और बढ़ते अनाज दाम: पाकिस्तान में खाद्य संकट का खतरा गंभीर

इस्लामाबाद   पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ के बाद खाद्य संकट को रोकने के लिए सरकार ने गेहूं की स्टॉकिंग और उसकी जियोटैगिंग (स्थान डेटा) की प्रक्रिया शुरू की है। पूर्वी नदियों में आई बाढ़ से फसलों और केंद्रीय जिलों में स्टॉक को नुकसान पहुंचा है। प्रांतीय प्रशासन ने गेहूं के प्रांतों के बीच आंदोलन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे खैबर पख्तूनख्वा में गेहूं की कीमतें 68% तक बढ़ गईं। इसके चलते सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में विरोध प्रदर्शन भी हुए। सरकार का मकसद पंजाब में पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करना और भविष्य में किसी खाद्य संकट से बचना है। पंजाब प्राइस कंट्रोल और कमोडिटी मैनेजमेंट विभाग ने प्रांत के गोदामों में गेहूं के स्टॉक का जियोटैगिंग और भौतिक सत्यापन शुरू किया है। सचिव किरन खुर्शीद ने चार सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया है, जो डिप्टी सेक्रेटरी शाजिया रहमान के नेतृत्व में जिला स्तर के डेटा को इकट्ठा करेगी। किरन खुर्शीद ने कहा, "जियोटैगिंग सिर्फ एक हस्तक्षेप है, समाधान नहीं। बाढ़ के कारण बड़ी मात्रा में गेहूं नष्ट हुआ है और अब सरकार की जिम्मेदारी है कि नागरिकों तक सप्लाई सुनिश्चित की जाए।"उन्होंने बताया कि विभाग ने आठ निदेशालयों की संपत्ति, संसाधन और गतिविधियों को डिजिटलाइज करने के लिए  स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट विंग  भी बनाया है। इसका उद्देश्य सभी जानकारी को एक डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराना है ताकि निर्णय लेने में आसानी हो।   रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब गृह विभाग ने प्राइस कंट्रोल विभाग की सिफारिश पर सेक्शन 144 लागू किया है, जिससे 10,184 मीट्रिक टन गेहूं को फीड बनाने के लिए मिलों में इस्तेमाल करने से रोका गया।मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता खाद्य संकट को रोकना और नागरिकों तक गेहूं की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और प्रशासन को उनके लिए गेहूं की उपलब्धता गारंटीकृत करनी होगी। सचिव खुर्शीद ने कहा कि गेहूं की निगरानी सिंध और खैबर पख्तूनख्वा की सीमाओं पर भी की जा रही है, ताकि व्यापारी इसे उच्च कीमत पर न बेच सकें। उन्होंने बताया कि जोर-शोर से होर्डिंग और मुनाफाखोरी पर कार्रवाई  की जा रही है। अब तक 107 मुनाफाखोरों को गिरफ्तार किया गया, 12,043 लोगों पर जुर्माना लगाया गया और सात मामलों में केस दर्ज किए गए। इस कार्रवाई से मिलों में गेहूं का स्टॉक 1,65,000 मीट्रिक टन बढ़ा। साथ ही, 3,60,000 मीट्रिक टन गेहूं पीसा गया, जिससे आटे की सप्लाई बनी रही और कीमत 40 किलो के पैकेट के लिए PKR 3,800 से घटकर PKR 3,000 हो गई। सरकारी उपायों से अल्पकालिक स्तर पर सप्लाई स्थिर हुई है, जबकि अधिकारियों द्वारा लंबी अवधि में गेहूं की स्थिर आपूर्ति की योजना भी बनाई जा रही है।

नशे से दूर रहते हुए स्वस्थ एवं तनाव मुक्त जीवन जीने का संकल्प ले : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

सेवा पखवाड़े में नमो युवा रन को दिखाई हरी झण्डी भोपाल  उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहते हुए नशे से दूर रहकर तनाव मुक्त जीवन जीने का संकल्प लेना है। सुबह जल्दी उठें, शारीरिक व्यायाम करें तदुपरांत अपने दैनिक कार्यों को तनावमुक्त होकर करें। उप मुख्यमंत्री ने नमो युवा रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रीवा मुख्यालय में युवा रन में हजारों की संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। एनसीसी मैदान से आरंभ हुई युवा मैराथन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुए एनसीसी मैदान में समाप्त हुई। उप मुख्यमंत्री भी नमो युवा रन में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न रचनात्मक कार्य होंगे जिससे हम सभी इसे अपनी दैनिक दिनचर्चा में शामिल कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का संकल्प है कि फिट इंडिया में सभी स्वस्थ व स्फूर्तवान रहें। नमोयुवा रन के माध्यम से शहर व जिलेवासियों में यह संदेश जायेगा कि वह स्वस्थ रहने के लिये व्यायाम व दौड़ में भाग लें। उन्होंने दौड़ेगा रीवा दौड़ेगा भारत का नारा दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से बचाव के लिये युवा आगे आयें। स्वयं भी नशा न करें व नशे करने वालों की सूचना दें जिससे उनका नशा छुड़ाया जा सके। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जिले में नशे का कारोवार करने वाले जेल में हैं। नमो युवा रन में प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश सुना गया। सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी बड़ी संख्या में शहरवासी व छात्र-छात्राएँ एवं युवा उपस्थित रहे।  

केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन की वार्षिक आमसभा में बोले मुख्यमंत्री

नकली दवाओं की बिक्री के खिलाफ आगे आए फेडरेशन : सीएम योगी गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा दवा उपभोक्ता बाजार है। प्रदेश में 1.10 पंजीकृत दवा की दुकानों से पांच लाख लोग सीधे तौर पर जुड़े हैं। इससे भी बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अप्रत्यक्ष रूप से इस कारोबार से जुड़े हैं। दवा कारोबार बड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही का क्षेत्र है। दवा कारोबारी समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देते हुए जिम्मेदारी के साथ लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराते हैं। दवा कारोबार से जुड़े लोगों को ईमानदारीपूर्वक याद रखना होगा कि जन विश्वास बनाए रखना ही उनके कारोबार की सबसे बड़ी पूंजी है।  सीएम योगी रविवार को केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक आमसभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली दवाओं के खिलाफ सभी को जन जागरण के अभियान से जुड़ना होगा। यह संकल्प लेना होगा कि किस भी प्रकार की मिलावटी दवाओं के कारोबार के खिलाफ खड़े होंगे। नारकोटिक्स की उन दवाओं को जिनमे डॉक्टर के विशेष परामर्श की जरूरत होती है, आम दवाओं की तरह नहीं बिकने देंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आगरा में नकली दवाओं और कुछ अन्य जगहों पर नारकोटिक्स दवाओं से जुड़े अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली दवाओं का कारोबार ईमानदार दुकानदारों के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने दवा कारोबारियों को आश्वस्त किया कि मिलावट वाली दवाओं और नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के गलत इस्तेमाल वाली बिक्री के खिलाफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन आगे आए, सरकार फेडरेशन को हर प्रकार का संरक्षण देगी। ईमानदार दवा कारोबारियों के व्यवसाय को सरल और सुगम बनाने में सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व दवा कारोबारियों पर संकट आया था। फार्मासिस्ट की अनिवार्यता को लेकर। तब उन्होंने कहा था कि दवा कारोबारी का व्यावहारिक ज्ञान, फार्मासिस्ट से कम नहीं होता। इस बात को लेकर केंद्र सरकार ने सकारात्मक कदम बढ़ाया था।   यूपी को बनाएंगे फार्मा हब सीएम योगी ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को फार्मा हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह को फार्मा एडवाइजर बनाया गया है। साथ ही ललितपुर में एक बड़ा फार्मा पार्क विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है। फार्मा पार्क से यहीं दवा बनने से लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी। दवा का एक्सपोर्ट दुनिया को होगा। नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा।  अब यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज का दौर सीएम योगी ने कहा कि कभी प्रदेश की पहचान वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया से थी। उनकी सरकार ने अब इसकी पहचान वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की कर दी है। जो असंभव था, आज संभव हो गया है। उन्होंने कहा कि 8 साल में सरकार ने 41 नए मेडिकल कॉलेज और दो एम्स स्थापित किए हैं। अस्पतालों की तो लंबी श्रृंखला है। उन्होंने कहा कि यूपी में सुरक्षा के माहौल में नया बिजनेस मॉडल दिया गया है। यह सिर्फ 25 करोड़ की आबादी का राज्य ही नहीं है बल्कि अगल बगल के राज्यों की स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों को भी पूरा करता है।  जीएसटी सुधार उपभोक्ता और व्यापारी, दोनों के हित में मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 सितंबर को पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी परिषद ने दवाओं के कर दरों में भारी छूट दे दी। यह ऐसा क्षेत्र था जिसमें व्यापक संभावना भी है। जीवनरक्षक बीमा पॉलिसी जीएसटी लगभग फ्री हो गई है। कहा कि जीएसटी के नए सुधार उपभोक्ता और व्यापारी, दोनों के हित में हैं। इससे आम उपभोक्ता को फायदा होगा और बाजार भी मजबूत होगा।  नशामुक्ति के लिए फेडरेशन सीएम के हर निर्णय के साथ : अध्यक्ष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन से दवा कारोबारियों को उत्पीड़न से काफी निजात मिली है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन नशामुक्ति के लिए मुख्यमंत्री के हर निर्णय के साथ है। कार्यक्रम के शुभारंभ पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन एवं आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक एवं प्रदेश सरकार के फार्मा सलाहकार डॉ. जीएन सिंह, केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुरेश, कोषाध्यक्ष राजीव त्यागी, केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह, महामंत्री नीरज पाठक, राकेश सिंह, हर्ष बंका, आईएमए के सचिव डॉ. वाई सिंह सहित फेडरेशन के सभी जिलों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सोयाबीन की फसल खरीदी हेतु समर्थन मूल्य (MSP) पर पंजीयन अतिशीघ्र शुरू कराये जावे: हरदा विधायक डॉ दोगने

हरदा हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने द्वारा म.प्र. के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर सोयाबीन की फसल खरीदी हेतु समर्थन मूल्य (MSP) पर पंजीयन अतिशीघ्र शुरू कराये जाने की मांग की गई है। हरदा विधायक डॉ दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि वर्तमान समय में प्रदेश में सोयाबीन की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, किंतु अब तक समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। फलस्वरूप प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन 4000 रुपये प्रति क्विंटल से भी कम दर पर बिक रहा है। जैसा कि विदित है, फसलों की खरीद हेतु केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाता है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके और उन्हें नुकसान न उठाना पड़े। वर्तमान वर्ष हेतु सोयाबीन का (MSP) 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। किंतु समय पर पंजीयन एवं खरीद प्रक्रिया प्रारंभ न होने के कारण प्रदेश के क़िसानों को प्रतिक्विंटल लगभग 1300 से 1500 रुपये तक का सीधा नुकसान हो रहा है।  इस हेतु मेरा आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ करवाने की कृपा करें, ताकि किसान अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त कर सकें और उन्हें आर्थिक क्षति का सामना न करना पड़े । उपरोक्तानुसार आगामी कार्यवाही से प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा तथा उनकी आजीविका सुरक्षित रह सकेगी।