samacharsecretary.com

ICC की चौखट पर पहुंचा IND vs PAK विवाद, रऊफ-फरहान-SKY सबकी होगी सुनवाई

नई दिल्ली एश‍िया कप 2025 में भारत और पाक‍िस्तान के बीच तल्खी का दौर जारी है. भारत के ख‍िलाफ सुपर-4 मुकाबले में गन सेल‍िब्रेशन करने वाले साह‍िबाजादा फरहान के ख‍िलाफ ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने श‍िकायत की है. वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज हार‍िस रऊफ भी इसमें शाम‍िल हैं . रऊफ ने भी मैच के दौरान उकसाने वाले इशारे किए थे. जिसकी वजह से BCCI ने उनकी भी श‍िकायत की. वहीं पाक‍िस्तान भी म‍िनम‍िनाता हुआ ICC के दरबार में पहुंच गया है, उसने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर व‍िरोध दर्ज कराया है.  दरअसल, BCCI  ने रऊफ और साहिबजादा के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की है. वहीं PCB ने सूर्या के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. भारत ने पिछले रविवार को एशिया कप सुपर 4 मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के भड़काऊ हावभाव के लिए आईसीसी से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.  सूत्रों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ आईसीसी (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत दोनों खिलाड़ियों के कथित उकसाने वाले इशारों (provocative gestures) को लेकर है, जो उन्होंने पिछले रविवार को हुए सुपर-4 मुकाबले के दौरान किए थे. जानकारी के मुताबिक, BCCI ने बुधवार को यह शिकायत ईमेल के जर‍िए दर्ज कराई है. अगर रऊफ और फरहान लिखित में इन आरोपों से इनकार करते हैं, तो उन्हें ICC एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होकर सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी पलटवार करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराया है. PCB का आरोप है कि सूर्या ने मैच के दौरान ऐसा बर्ताव किया जो "स्पोर्ट्समैनशिप" के खिलाफ था. अब देखना दिलचस्प होगा कि ICC इस मामले में क्या रुख अपनाती है, क्योंकि दोनों देशों के बोर्डों के बीच यह विवाद अब गंभीर मोड़ लेता दिख रहा है. PCB ने सूर्या की श‍िकायत  BCCI की श‍िकायत पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव  के खिलाफ श‍िकायत की है. सूर्या ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए और ऑपरेशन 'सिंदूर' में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को जीत समर्पित करते हुए बयान दिया था. उनका यह बयान 14 सितंबर के मैच के बाद आया था. PCB का आरोप है कि सूर्या की टिप्पणी "पॉल‍िट‍िकल" है. हालांकि, यह देखना बाकी है कि PCB ने शिकायत सात दिन की निर्धारित समय सीमा में दर्ज करवाई है या नहीं.  रऊफ और साहिबजादा ने किए घट‍िया इशारे  सुपर-4 में 21 सितंबर के मैच के दौरान रऊफ ने ऐसा इशारा किया, जिससे लगता था जैसे किसी विमान को गिराया जा रहा हो, ताकि भारत की सैन्य कार्रवाई का मजाक उड़ाया जा सके. यह उस समय हुआ जब भारतीय फैन्स उनको देखकर "कोहली, कोहली" के नारे लगा रहे थे. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने रऊफ की गेंदों पर दो छक्के लगाए थे. मैच के दौरान रऊफ ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को गालियां भी दीं, जिसका दोनों ने बल्ले से जवाब दिया. वहीं साहिबजादा फरहान ने भी अर्धशतक पूरा करने के बाद "गन फायरिंग" वाला सेल‍िब्रेशन किया. उन्होंने बल्ले को मशीनगन बनाकर अपने अर्धशतक का जश्न मनाया था. इसे  लेकर वो खूब ट्रोल हुए थे.  साहिबजादा फरहान ने बाद में कहा, "वो जश्न उस वक्त अचानक दिमाग में आ गया था. मैं आम तौर पर ज्यादा सेलिब्रेशन नहीं करता. मैंने सोचा आज कुछ अलग करें. मैंने वो किया, अब लोग इसे कैसे लेंगे, मुझे फर्क नहीं पड़ता." अब कुल म‍िलाकर दोनों ही खिलाड़ियों को ICC सुनवाई में अपने इशारों की सफाई देनी होगी, और अगर वे पैनल को संतुष्ट नहीं कर पाए, तो उन्हें आचार संहिता के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है. नकवी ने शेयर किया 'CR7' वीडियो वहीं एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने बुधवार को 'X' (पूर्व ट्विटर) पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक स्लो-मोशन वीडियो पोस्ट किया. इसमें रोनाल्डो ऐसा इशारा करते दिख रहे हैं जैसे कोई विमान अचानक गिर गया हो. ठीक वैसा ही जैसा रऊफ ने मैच के दौरान किया था. नकवी PCB के चेयरमैन होने के साथ-साथ अपने देश के गृह मंत्री भी हैं, अक्सर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते रहते हैं. हालांकि वीडियो में रोनाल्डो शायद यह दिखा रहे थे कि उनका फ्री-किक कैसे डिप होकर गोल में गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत की टीम, जो अब एशिया कप फाइनल में पहुंच चुकी है, ACC चेयरमैन के साथ मंच साझा करेगी या नहीं. यह मामला BCCI और ICC दोनों के उच्च अधिकारियों की नजर में है. आने वाले समय में ही पता चलेगा कि नकवी के खिलाफ कोई एक्शन होगा या नहीं… 

ICC रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर ने मारी बाज़ी, पाकिस्तान का क्या हाल?

नई दिल्ली एश‍िया कप 2025 के बीच ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) की ताजा रैंकिंग में भारतीय ख‍िलाड़‍ियों का जलवा बरकरार है. अभ‍िषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज और गेंदबाज बने हुए हैं. हार्द‍िक पंड्या भी नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर हैं. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और त‍िलक वर्मा ने भी उछाल मारी है.  वहीं इस ताजा रैंकिग पाकिस्तान के अबरार अहमद ने रैंकिंग में इस बार 12 पायदान की और बड़ी छलांग लगाई है और अब वह नंबर 1 स्थान से ज्यादा दूर नहीं हैं. वह फिलहाल 703 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं.  अबरार ने यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट झटके. हालांकि, भारत के खिलाफ हार में उनका प्रदर्शन औसत रहा जहां उन्होंने 42 रन देकर 1 विकेट हास‍िल किया.  लेकिन लेग स्पिनर ने दोबारा लय हासिल की और श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर 1 विकेट लिया. उनके इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान को जीत दिलाने में मदद की और उनकी एशिया कप अभियान को पटरी पर वापस ला दिया.  वहीं अबरार के ल‍िए नंबर 1 रैंक की पोजीशन हासिल करना आसान नहीं होगा, क्योंकि वरुण चक्रवर्ती UAE की परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में माहिर हैं और उन्होंने 14 रेटिंग प्वाइंट्स की बढ़त के साथ अपनी जगह और मजबूत कर ली है.  पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भले ही वह विकेट नहीं ले पाए, लेकिन स्पिनर ने 0/25 का किफायती स्पेल डालकर रन रेट को कंट्रोल रखने में अहम भूमिका निभाई.  पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है और वह नौ स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि हार्द‍िक पंड्या छह स्थान की छलांग लगाकर 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं.  अभिषेक शर्मा ने रेटिंग प्वाइंट्स में बढ़त हासिल करते हुए अपनी नंबर 1 टी20आई बल्लेबाज की पोजीशन बरकरार रखी है. उन्होंने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ओमान के खिलाफ तेजतर्रार 38 रन बनाए, जिसके बाद रविवार को पाकिस्तान के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जिताने वाली 74 रनों की शानदार पारी खेली. तिलक वर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में मदद की, इससे वो एक स्थान की छलांग लगाकर अब नंबर 3 पर पहुंच गए हैं.  वहीं, पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने इसी मैच में 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 31 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गए. हुसैन तलत ने श्रीलंका के खिलाफ संभली हुई पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई और रिकॉर्डतोड़ 1474 स्थानों की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 234वें स्थान पर जगह बना ली.  हार्द‍िक पंड्या नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर  ऑलराउंडर फहीम अशरफ टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हार्दिक पंड्या इस सूची में टॉप पर बने हुए हैं, जबकि श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने अपने हाल के दो मैचों में चार विकेट झटके और एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

क्रिकेट जगत में झटका! ICC ने USA क्रिकेट बोर्ड को किया निलंबित

नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है. इस फैसले ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) क्रिकेट में प्रशासनीय रूप से बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. मंगलवार को ICC की वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है. बोर्ड के सस्पेंड होने के बावजूद यूएसए क्रिकेट टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी, जो अगले साल भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. ICC के पास अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ी कई शिकायतें आ रही थीं. यह मुद्दा तब चर्चा में आया जब पिछले साल श्रीलंका में हुई वार्षिक कॉन्फ्रेंस में आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेजा था. वहीं इस साल वार्षिक कॉन्फ्रेंस सिंगापुर में हुई, जिसमें यूएसए क्रिकेट को व्यवस्थित ढांचा तैयार करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया था. कई हफ्तों से ICC लगातार यूएसए क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन वेणु पिसिके को चेतावनी दी गई थी कि पारदर्शी शासन लाने के लिए निष्पक्ष प्रक्रियाएं लागू की जाएं. यूएसए क्रिकेट बोर्ड में चुनाव से ठीक पहले बोर्ड के अंदर उम्मीदवारों के अनुचित चयन और कुछ विशेष व्यक्तियों की जरूरतों अनुसार प्रक्रिया में हेर फेर करने के मामले सामने आते रहे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक यूएसए क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वेणु पिसिके ने बताया कि सस्पेंशन के संबंध में अभी तक आईसीसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है. इस सस्पेंशन का लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट खेले जाने पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बताते चलें कि मेजबान होने के चलते, यूएसए क्रिकेट टीम उन 6 टीमों में से एक हो सकती है, जो 2028 ओलंपिक खेलों में भाग लेंगी. यहां तक कि यूएसए ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) ने भी यूएसए क्रिकेट बोर्ड में बदलावों का समर्थन किया था. इस मामले पर ICC और USOPC एकमत हैं, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद भी बोर्ड वेणु पिसिके अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं. यह भी माना जा रहा है कि पिसिके ने अपने साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी अपना पद किसी हाल में ना छोड़ने के लिए कहा.  

एशिया कप 2025: भारत-बांग्लादेश आमने-सामने, फैंस को बड़े मुकाबले का इंतजार

दुबई  क्रिकेट एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड जारी है. आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. भारत का अगला मैच बुधवार को बांग्लादेश के साथ है. अभी किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर फाइनल में जगह नहीं बनाई है, लेकिन क्यों कहा जा रहा है कि फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश होगा? दरअसल टूर्नामेंट का इतिहास इसका संकेत दे रहा है. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सुपर-4 राउंड में श्रीलंका को हराया, जो टूर्नामेंट में भारत के बाद सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है. बांग्लादेश की इस जीत के बाद ही माना जा रहा है कि वह फाइनल में पहुंचेगी. जबकि भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है. भारत का भी फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है. जब-जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया श्रीलंका को हारने के बाद बांग्लादेश की फाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ गई है, बल्कि इतिहास भी इसके संकेत दे रहा है. पिछले 13 वर्षों में जब बह बांग्लादेश ने एशिया कप में श्रीलंका को हराया है, उस संस्करण में बांग्लादेश फाइनल तक पहुंची है. सबसे पहले 2012 संस्करण में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था, उस सीजन टीम ने अपना पहला फाइनल खेला था. हालांकि टीम पाकिस्तान से फाइनल हार गई थी. इसके बाद 2016 में फिर बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, इस संस्करण में भी टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन भारत से फाइनल में हार गई. 2018 में भी ऐसा ही हुआ, और तीसरी बार बांग्लादेश फाइनल तक पहुंची. इस बार भी उसे फाइनल में भारत ने हराया. कुल 3 बार ऐसा हो चुका है कि टीम ने जिस संस्करण में श्रीलंका को हराया, उसमें फाइनल तक पहुंची. अगर बांग्लादेश भारत से हार गई तो? ऐसा नहीं है कि अगर बांग्लादेश भारत से हार गई तो वह एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचे की दौड़ से बाहर हो जाएगी. फिर टीम को चाहिए होगा कि भारत श्रीलंका को हराए और वह पाकिस्तान को मात दे. इस स्थिति में श्रीलंका और पाकिस्तान में किसी एक के शून्य और किसी एक के 2 अंक रहेंगे, जबकि बांग्लादेश के 4 अंक हो जाएंगे और एशिया कप का फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश होगा. कब और कहां खेला जाएगा एशिया कप 2025 का फाइनल? एशिया कप 2025 सुपर-4 राउंड खत्म होने के बाद अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच रविवार, 28 सितंबर को फाइनल होगा. खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.  

इंग्लैंड की एशेज टीम का ऐलान, दो इंजर्ड खिलाड़ियों की जोरदार वापसी

लंदन  इंग्लैंड ने एशेज दौरे के लिए अपनी 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों का भी ऐलान हुआ है.  एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होगी, जिसमें 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का हिस्सा है. टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स करेंगे. वे कंधे की चोट से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वे भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे.इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर यह है कि स्पिनर शोएब बशीर और तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम में लौट आए हैं. बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट में अंगुली की चोट लगी थी और वे भारत सीरीज बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए थे. तेज गेंदबाज मार्क वुड भी चोट से उबरकर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौट आए हैं. वे बाएं घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर थे. यह एशेज सीरीज इंग्लैंड का मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप राउंड का दूसरा असाइनमेंट है. इससे पहले इंग्लैंड ने इस गर्मियों में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की रोमांचक सीरीज खेली थी. इंग्लैंड ने एशेज से पहले न्यूजीलैंड दौरे के लिए व्हाइट-बॉल टीमें भी घोषित की हैं. इस दौरे पर 18 अक्टूबर से 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. दोनों फॉर्मेट में कप्तानी हैरी ब्रूक करेंगे. इंग्लैंड की एशेज सीरीज के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड न्यूजीलैंड दौरा ODI टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड न्यूजीलैंड दौरा T20I टीम:  हैरी ब्रूक (कप्तान),  रेहान अहमद, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्राउली, सैम करन, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड इंग्लैंड का न्यूजीलैंड दौरा पहला T20I: 18 अक्टूबर, क्राइस्टचर्च दूसरा T20I: 20 अक्टूबर, क्राइस्टचर्च तीसरा T20I: 23 अक्टूबर, ऑकलैंड पहला ODI: 26 अक्टूबर, माउंट माउंगानुई दूसरा ODI: 29 अक्टूबर, हैमिल्टन तीसरा ODI: 1 नवम्बर, वेलिंग्टन ऑस्ट्रेलिया दौरा (एशेज सीरीज 2025-26) पहला टेस्ट: 21-25 नवम्बर, पर्थ दूसरा टेस्ट:: 4-8 दिसम्बर, ब्रिस्बेन तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसम्बर, एडिलेड चौथा टेस्ट: 25-29 दिसम्बर, मेलबर्न पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी 2026, सिडनी

भारत बनाम वेस्टइंडीज: जानें टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड और स्टार खिलाड़ी

नई दिल्ली  भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही टेस्ट के लिए एक बार फिर से मैदान में उतरेगी। वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आने वाली है। इसका पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान इस सीरीज के लिए होने वाला है।  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होंगे दो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाती है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान शुभ​मन गिल ही करते हुए नजर आएंगे। बात अगर सलामी जोड़ी की करें तो वहां पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का नाम करीब करीब पक्का है। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नाम तो देवदत्त पडिक्कल का भी चल रहा है कि वे इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऋषभ पंत अभी तक फिट नहीं हैं, ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभाते हुए​ दिखाई देंगे। दूसरे कीपर के लिए एन जगदीशन को मौका दिया जा सकता है। सीरीज चूंकि भारत में हो रही है, इसलिए स्पिनर्स की एक बड़ी फौज इस सीरीज में नजर आ सकती है।  स्पिनर्स की एक बड़ी फौज को मिलेगा मौका स्पिनर्स की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। बुमराह को लेकर खबर है कि वे कम से कम पहला टेस्ट मैच तो नहीं खेलेंगे, क्योंकि वे अभी एशिया कप में खेल रहे हैं। हो सकता है कि दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो जाए। यानी अगर ऐसा हुआ तो तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज को सौंपी जा सकती है। उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी भी नजर आएंगे।  वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे माना जा रहा है कि सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी 15 खिलाड़ी चुन सकती है। सीरीज भारत में ही है तो कोई खिलाड़ी अगर अचानक चोटिल होगा तो उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान तुरंत किया जा सकता है और नया खिलाड़ी को ज्वाइन भी तुरंत कर लेगा। वैसे भी सीरीज में दो ही टेस्ट मैच खेले जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि 24 और 25 सितंबर को कभी टीम घोषित कर दी जाएगी। इससे पहले सेलेक्शन कमेटी की एक बैठक होगी और उसके बाद टीम बता दी जाएगी।  वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन।

20 साल बाद ट्रॉफी की वापसी! दिनेश कार्तिक बने भारत के कप्तान, Hong Kong Sixes 2025 की तैयारियाँ शुरू

नई दिल्ली   टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा दौर में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटॉर दिनेश कार्तिक के फैंस के लिए खुशखबरी है. दिनेश कार्तिक अब जल्द ही बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं और बड़ी बात ये है कि वो टीम इंडिया के कप्तान भी बन गए हैं. दिनेश कार्तिक को Hong Kong Sixes 2025 टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. ये टूर्नामेंट 7 नवंबर से शुरू होगा और इसका खिताबी मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा. बड़ी बात ये है कि दिनेश कार्तिक के अलावा आर अश्विन भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. 20 सालों से चैंपियन नहीं बना भारत Hong Kong Sixes 2025 टूर्नामेंट हॉन्ग कॉन्ग में खेला जाता है. इस टूर्नामेंट में सचिन, धोनी, कुंबले जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं. खुद दिनेश कार्तिक भी पहले ये टूर्नामेंट खेल चुके हैं और इस बार उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. बता दें हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट साल 1992 में शुरू हुआ था जिसमें कुल 12 टीमें खेलती हैं. इस टूर्नामेंट को भारत ने एक ही बार साल 2005 में जीता है. पाकिस्तान ने ये टूर्नामेंट पांच बार जीता है. भारतीय टीम ने साल 1992 और 1995 में इस टूर्नामेंट को फाइनल में गंवाया था. अब दिनेश कार्तिक को जिम्मेदारी मिली है कि 20 साल बाद इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाएं. Hong kong sixes में खराब प्रदर्शन Hong Kong Sixes में पिछले साल भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. रॉबिन उथप्पा टीम के कप्तान थे और टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. भारत को पाकिस्तान के साथ-साथ यूएई से भी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उसे मुंह की खानी पड़ी थी. बता दें Hong Kong Sixes टूर्नामेंट में एक टीम में सिर्फ 6 ही खिलाड़ी खेलते हैं. एक पारी 6 ओवर की होती है और हर खिलाड़ी एक ही ओवर फेंक सकता है. टूर्नामेंट में फ्री हिट या नो बॉल नहीं होती. साथ ही अगर कोई खिलाड़ी अर्धशतक बना दे तो उसे रिटायर होना पड़ता है.

क्रिकेट का काला सच: युवराज सिंह समेत स्टार खिलाड़ियों से ED की पूछताछ जारी

नई दिल्ली  भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह आज ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश हुए। ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनxबेट’ से जुड़े धन शोधन के मामले में युवराज सिंह को पूछताछ के लिए ईडी ने पेश होने के लिए कहा था। 43 वर्ष के युवराज दोपहर बारह बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचे। आने वाले समय में कई और लोगों से भी इस मामले में पूछताछ होनी है। कुछ क्रिकेटरों के बयान भी ईडी ने दर्ज कर लिए हैं। युवराज समेत तमाम क्रिकेटरों ने इस ऐप का प्रचार अलग-अलग तरीकों से किया था। पीटीआई न्यूज के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इस हरफनमौला से पूछताछ की और धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत उनके बयान दर्ज किये। एक इन्फ्लुएंसर अन्वेशी जैन भी इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुई। ईडी इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, टीएमसी की पूर्व सांसद और बांग्ला अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ कर चुका है। अभिनेता सोनू सूद को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस सट्टेबाजी ऐप के संचालन की जांच ईडी की ऐसे प्लेटफार्मों के खिलाफ व्यापक जांच का हिस्सा है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और कथित तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की भारी मात्रा में चोरी करने के आरोप हैं। इस जांच के तहत आने वाले दिनों में एजेंसी द्वारा कुछ अन्य खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं, ऑनलाइन प्रभावशाली व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों से पूछताछ किए जाने की संभावना है। सभी से घंटों पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। लगभग आधा दर्जन के करीब बड़ी हस्तियों से ईडी ने पूछताछ की हुई है, लेकिन कोई ठोस सबूत या खुलासा धन शोधन मामले में नहीं हुआ है। हालांकि, अब इस तरह के ऐप हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।  

फुटबॉल का सुनहरा क्षण: डेम्बेले और एताना बोन्मटी ने बदल दी खेल की दुनिया

फ्रांस  पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के स्टार विंगर उस्मान डेम्बेले ने बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उस्मान डेम्बेले का यह पहला बैलोन डी'ओर अवॉर्ड है। उन्हें पेरिस में आयोजित समारोह में 2025 का बैलन डी’ऑर खिताब दिया गया। 28 साल के फ्रांसीसी फुटबॉलर ने बार्सिलोना के लामिन यमाल और अपने क्लब साथी विटिन्हा को पछाड़कर फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कार पर कब्जा जमाया। उन्होंने पिछले सीजन PSG के लिए 53 मैचों में 35 गोल किए। साथ ही 14 गोल असिस्ट किए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह बैलोन डी'ओर जीतने में सफल रहे। डेम्बेले के लिए यह सफलता बेहद खास है, क्योंकि पिछले कई सालों में वह चोट और निरंतरता की कमी से जूझते रहे थे। लेकिन इस सीजन उन्होंने वह स्थिरता और क्लास दिखाई जिसकी उनसे उम्मीद थी। इससे पहले उन्हें चैंपियंस लीग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी मिल चुका है, जिसने PSG की ऐतिहासिक यूरोपीय विजय में उनके अहम योगदान को साबित किया। महिला कैटेगिरी में बोन्मटी का जलवा महिला कैटेगिरी में बार्सिलोना की मिडफील्डर एताना बोन्मटी ने लगातार तीसरी बार बैलोन डी'ओर जीतकर इतिहास रच दिया। 26 साल की स्पेनिश स्टार ने इस बार भी अपने शानदार खेल और निरंतरता से महिला फुटबॉल में अपनी बादशाहत कायम रखी, भले ही बार्सिलोना का यूरोपीय अभियान उम्मीद के मुताबिक न रहा हो। जियानलुइगी डोनारुम्मा ने जीती याशिन ट्रॉफी  थिएटर डु शातले, पेरिस में आयोजित 69वें बैलन डी’ऑर अवॉर्ड्स समारोह में PSG के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा को याशिन ट्रॉफी (बेस्ट गोलकीपर) से नवाजा गया। वहीं, बार्सिलोना की विकी लोपेज़ को विमेंस कोपा ट्रॉफी मिली। इंग्लैंड मैनेजर सरिना वीगमैन और चेल्सी की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन भी महिला कैटेगिरी में पुरस्कार पाने वालों में रहीं। इसके अलावा PSG को क्लब ऑफ द सीजन घोषित किया गया। 

महिला क्रिकेट: तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति पर भारतीय टीम पर जुर्माना

नई दिल्ली  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर मंगलवार को मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इससे पहले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगा था। तीसरे वनडे में मेजबान भारत को स्मृति मंधाना के 125 रन के बावजूद 43 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 2 -1 से जीती। आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल की मैच रैफरी जीएस लक्ष्मी ने भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया जो निर्धारित समय पर लक्ष्य से दो ओवर पीछे थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘धीमी ओवर के अपराध के संबंध में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिये मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जायेगा।’’ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। तीसरे मैच में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा था। अगर भारतीय टीम मैच जीत गई होती तब तो सोने पर सुहागा रहा होता। मंधाना महज 50 गेंद में शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए 57 गेंद में बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक बनाया जिससे वह सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। मंधाना ने 50 गेंद की शतकीय पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े थे और यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है। इस तरह बाएं हाथ की 29 साल की बल्लेबाज ने अपना ही 70 गेंद में शतक बनाने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना एक ही साल में चार वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने यह उपलब्धि 2024 में हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की टैमी ब्यूमोंट के बाद वह महिला वनडे में लगातार दो शतक बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज भी बन गई हैं। न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट ने 2016-2017 में लगातार चार शतक लगाकर महिला वनडे में सबसे ज्यादा लगातार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।