samacharsecretary.com

मेसी की गैरमौजूदगी में लो सेल्सो का विजयी गोल, वेनेजुएला पर अर्जेंटीना की आसान जीत

मियामी लियोनेल मेसी की गैरमौजूदगी के बावजूद, अर्जेंटीना ने मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में वेनेजुएला को 1-0 से शिकस्त दी। इस मुकाबले में गियोवानी लो सेल्सो जीत के हीरो रहे। जूलियन अल्वारेज और लौटारो मार्टिनेज के नेतृत्व में अर्जेंटीना का आक्रमण इस पूरे मैच में आक्रामक रहा, जबकि फुलबैक नाहुएल मोलिना ने दाहिने छोर पर अपनी ऊर्जा से फैंस को प्रभावित किया। इस मुकाबले में निर्णायक मौका 31वें मिनट में आया। अल्वारेज और मार्टिनेज ने बॉक्स के पास शानदार तालमेल दिखाया, जिसने वेनेजुएला के डिफेंडर्स को अपनी पोजीशन से बाहर खींच लिया और फिर लो सेल्सो को पास थमा दिया। मिडफील्डर ने बेहतरीन संयम दिखाते हुए बाएं पैर से सटीक शॉट लगाया, जो गोलकीपर जोस कॉन्ट्रेरास को चकमा देते हुए नेट में जा पहुंचा। इसी के साथ अर्जेंटीना ने 1-0 की बढ़त हासिल की। गियोवानी लो सेल्सो ने पहले हाफ में शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। उनका यह गोल करीब 15,000 दर्शकों के सामने मौजूदा विश्व चैंपियन को आसान जीत दिलाने के लिए काफी था। बढ़त हासिल करने के बाद, लियोनेल स्कालोनी की टीम ने अपने खास अंदाज में खेल की रफ्तार पर नियंत्रण बना लिया। तेज ट्रांजिशन और छोटे-छोटे पास के जरिए अर्जेंटीना ने दबदबा कायम रखा। वहीं, वेनेजुएला कोई स्पष्ट मौका नहीं बना सकी। दूरी से किए कुछ प्रयास गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को मुश्किल में डालने में नाकाम रहे। भले ही इसके बाद अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में अपने गोल की संख्या में कोई इजाफा नहीं किया, लेकिन टीम किसी भी तरह की परेशानी में नजर नहीं आई। उल्लेखनीय है कि इस मैत्रीपूर्ण मैच का इस्तेमाल व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से पहले टीम को परखने के लिए किया गया है। एलेजांद्रो गार्नाचो और एंजो फर्नांडीज जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी ने अंतिम चरणों में और भी जोश भर दिया। लियोनेल मेसी मांसपेशियों में जकड़न के चलते एहतियातन इस मैच में नहीं खेले। हालांकि, इस दौरान उन्होंने स्टैंड से अपने साथियों का उत्साह बढ़ाया।  

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन: कार्ल लुईस ने बताया क्यों है यह दृढ़ता और समावेशिता का प्रतीक

नई दिल्ली नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (वीडीएचएम) 2025 के अंतर्राष्ट्रीय इवेंट एम्बेसडर कार्ल लुईस ने आगामी विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस के लिए अपना उत्साह साझा किया और साथ ही प्रतिभागियों को खेल की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाने वाले शब्दों से प्रेरित किया। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, लुईस ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन सिर्फ़ प्रतिस्पर्धा से कहीं बढ़कर है – यह बाधाओं को तोड़ने और एक सांस्कृतिक बदलाव लाने के बारे में है जो सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाता है। लुईस ने कहा, “बाधाओं को तोड़ना ही वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का मूल है। इसे विशिष्ट बनाने वाली बात सिर्फ़ बाधाएं तोड़ना ही नहीं है, बल्कि खेल के माध्यम से प्रेरित सांस्कृतिक बदलाव भी है। जब शौकिया धावक ओलंपिक चैंपियनों के साथ दौड़ते हैं, तो यह दर्शाता है कि दौड़ना कैसे सभी क्षेत्रों के लोगों को एकजुट कर सकता है। हर धावक कह सकता है, ‘मैं उसके साथ दौड़ा, मैं उसके साथ दौड़ा,’ और यह अनुभव वाकई प्रेरणादायक है। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन समावेशिता, दृढ़ता और हर कदम के साथ बदलाव लाने की शक्ति के बारे में है।” युवा और उभरते एथलीटों का मार्गदर्शन करते हुए, लुईस ने अपनी यात्रा से एक गहन सलाह साझा की और कहा, “सफलता के लिए त्याग और दृढ़ता की आवश्यकता होती है। मैं ध्यान केंद्रित रखने के लिए पार्टियों में शामिल नहीं होता था। बेहतर कल के लिए आज आपको बहुत कुछ त्यागना पड़ता है। अक्सर, बच्चे दीर्घकालिक लक्ष्यों के बजाय तात्कालिक पुरस्कारों के मोह में पड़ जाते हैं। मैंने एक कठिन रास्ता चुना और बदलाव को अपनाया क्योंकि मुझे पता था कि महानता इसकी मांग करती है। हर किसी को कुछ न कुछ सुधार करना होता है, और अपने लक्ष्य तक पहुंचने में समय लग सकता है, लेकिन तात्कालिक संतुष्टि के पीछे न भागें। अपनी नजर अपने अंतिम सपने पर रखें।” कार्ल लुईस का अभूतपूर्व करियर एथलीटों और प्रशंसकों की पीढ़ियों को समान रूप से प्रेरित करता रहा है। उन्होंने 1984 से 1996 तक चार ओलंपिक खेलों में भाग लिया और असाधारण नौ स्वर्ण पदक जीते – आधुनिक ओलंपिक इतिहास में किसी भी ट्रैक और फ़ील्ड एथलीट द्वारा जीते गए सबसे ज़्यादा पदक। लॉस एंजेलिस में 1984 में उनके प्रदर्शन ने जेसी ओवेन्स के 1936 के शानदार प्रदर्शन की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, लंबी कूद और 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीते। लुईस ने सोल 1988 के 100 मीटर फ़ाइनल में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, लंबी कूद में 8.67 मीटर की छलांग लगाई और बार्सिलोना 1992 में अमेरिकी विश्व रिकॉर्ड 4×100 मीटर रिले टीम का नेतृत्व किया, और अटलांटा 1996 में लगातार चौथे अभूतपूर्व लंबी कूद स्वर्ण पदक के साथ अपने करियर का समापन किया। कार्ल लुईस की विरासत खेल से परे है और उनके शब्द वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन की भावना को दर्शाते हैं। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन समावेशिता और दृढ़ता के बारे में है: कार्ल, जो हर साल कई श्रेणियों में हजारों प्रतिभागियों को आकर्षित करती है और भारत में धीरज दौड़ की संस्कृति का जश्न मनाती है। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 12 अक्टूबर, 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली है और इसका सुंदर मार्ग दिल्ली के प्रतिष्ठित स्थलों – लोधी गार्डन से इंडिया गेट तक – से होकर गुजरता है, इस प्रकार धावकों को एक विश्व स्तरीय रेसिंग अनुभव प्रदान करता है जो भारत के जीवंत दौड़ने वाले समुदाय को एकजुट करता है। कार्ल लुईस के एक बार फिर प्रतिभागियों को प्रेरित करने के साथ, 2025 की दौड़ संस्कृति को ऊंचा उठाने और सभी स्तरों के एथलीटों को सीमाओं को चुनौती देने और दौड़ने के आनंद का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करने का वादा करती है।  

WTC में इतिहास रचा शुभमन गिल ने, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली  भारतीय कप्तान शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं. शुभमन ने 11 अक्टूबर (शनिवार) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ दिया. शुभमन ने भारत की पहली पारी के 130वें ओवर में खैरी पियरे की पांचवीं गेंद पर तीन रन लेकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया. शुभमन ने 13 चौके और एक सिक्स की मदद से 176 गेंदों पर अपनी ये सेंचुरी कम्पलीट की. शुभमन गिल का कप्तान के रूप में 12 पारियों में पांचवां टेस्ट शतक है. केवल एलिस्टेयर कुक (9 पारी) और सुनील गावस्कर (10 पारी) ने बतौर कप्तान शुभमन से कम पारियों में इतने शतक बनाए. शुभमन ने ये पांचों टेस्ट शतक इस साल बनाए हैं. एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक जड़ने वाले वो दूसरे भारतीय हैं. शुभमन से पहले विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. विराट ने दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी. शुभमन गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. शुभमन ने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया, जिन्होंने डबल्यूटीसी में 9 शतक जड़े थे. शुभमन गिल ने डब्ल्यूटीसी में अब तक 71 पारियों में 43.47 की औसत से 2826 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल रहे. शुभमन डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन चुके हैं. शुभमन ने इस मामले में भी रोहित शर्मा को पछाड़ा, जिन्होंने 2716 रन बनाए थे. एक कैलेंडर वर्ष में पांच टेस्ट शतक (भारतीय कप्तान) 2017- विराट कोहली 2018- विराट कोहली 2025- शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल ने भी लगाया था शतक शुभमन गिल ने इस इनिंग्स के दौरान बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में हजार रन भी पूरे कर लिए. शुभमन गिल ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 129* रन बनाए, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल का घर पर ये सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर रहा. इससे पहले शुभमन का घर पर बेस्ट स्कोर 128 रन था, जो उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बनाया था. दिल्ली टेस्ट में भारत की ओर से पहली पारी में शुभमन से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी शतक (175 रन) जड़ा था. शुभमन-यशस्वी के शतकों के दम पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी. 5 टेस्ट शतक बनाने के लिए सबसे कम पारियां (भारतीय कप्तान) 10- सुनील गावस्कर 12- शुभमन गिल 18- विराट कोहली

अहमदाबाद डिफेंडर्स ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कालीकट हीरोज को हराया

हैदराबाद आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया मुकाबले में अहमदाबाद डिफेंडर्स ने गत चैंपियन कालीकट हीरोज को 12-15, 15-12, 15-12, 16-14 से हरा दिया। बत्तूर बत्सुरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में अशोक बिश्नोई और शमीमुद्दीन ने शुरुआत में ही अंगमुथु के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए टू-मैन ब्लॉक लाइन बनाई। डिफेंडर्स की बैक लाइन ने कालीकट के अटैक्स से निपटने के लिए अपने पास शानदार ढंग से वितरित किए। शॉन टी जॉन की अनुपस्थिति में, बत्सुरी ने अहमदाबाद के लिए प्रमुख आक्रामक भूमिका निभाई और अपनी टीम को एक शानदार प्रदर्शन करने में मदद की। अब्दुल रहीम ने कालीकट के लिए कोर्ट पर सभी विभागों में प्रभाव डालना शुरू कर दिया। संतोष ने गत चैंपियन अहमदाबाद के आक्रमण को और मज़बूत किया और उस पर दबाव बनाया। मोहन उक्करापांडियन ने अपनी पासिंग से शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान की भूमिका निभाते हुए कालीकट को बढ़त दिलाई। नंदागोपाल ने क्रॉस-बॉडी स्पाइक्स और एक शक्तिशाली सुपर सर्व के साथ अहमदाबाद के लिए वापसी के रास्ते खोल दिए। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, अहमदाबाद का आत्मविश्वास बढ़ता गया, लेकिन कालीकट ने मैच बराबरी पर बनाए रखने के लिए रहीम पर भरोसा जताया। इस बीच, कप्तान मुथुसामी अप्पावु ने एक अहम मोड़ पर अपनी टीम को एकजुट किया और कोर्ट पर अहम अंतर पैदा किया। बत्सुरी ने अंगामुथु के साथ मिलकर विपक्षी टीम के कोर्ट पर लगातार आक्रमण किया और अहमदाबाद को नियंत्रण में रखने का लक्ष्य रखा। दोनों टीमों ने ज़बरदस्त डिफेंसिव स्किल दिखाया, जिससे विपक्षी टीम के लिए अंक लेना आसान नहीं रहा। आख़िरकार अखिन ने ज़बरदस्त स्पाइक लगाकर अहमदाबाद के लिए विजयी अंक हासिल किया।  

भारतीय बल्लेबाजों का धमाल, गिल-जायसवाल के शतक से टीम ने खड़ी की 518 रनों की दीवार

नई दिल्ली  भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर आज, भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट लाइव स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट लाइव स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच लाइव स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज आज मैच स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोरकार्ड, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल | इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित कर दी है। भारत के इस दौरान 5 विकेट गिरे। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारत के शतकवीर रहे। जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। जायसवाल और गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 87 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 43 रनों की पारी खेली। भारत ने घोषित की पारी ध्रुव जुरेल के विकेट के साथ भारत ने 518 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 175 और साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए। गिल-जुरेल की शतकीय साझेदारी शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के बीच 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो गई है। गिल 127 तो जुरेल 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत का स्कोर 500 के पार पहुंच गया है।

दिल्ली टेस्ट :जायसवाल दोहरे शतक से चूके, कप्तान गिल ने फिर दिखाया क्लास

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में जारी दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. यशस्वी जायसवाल की नजरें डबल सेंचुरी पर होंगी वहीं कप्तान शुभमन गिल भी फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे. दिल्ली टेस्ट के पहले दिन जायसवाल ने 150 प्लस का स्कोर बनाया वहीं साई सुदर्शन शतक से चूक गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन वो रन-आउट होकर पवेलियन लौटे. यशस्वी ने 258 गेंदों का सामना करते हुए 175 रन बनाए, जिसमें 22 चौके शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये सातवां शतक रहा. यशस्वी जायसवाल साथी बल्लेबाज और टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ तालमेल में कमी के चलते रन-आउट हुए. यह वाकया भारतीय पारी के 92वें ओवर में हुआ. उस ओवर में तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने दूसरी गेंद फुल-टॉस डाली, जिसे यशस्वी ने मिड-ऑफ की ओर खेला. यशस्वी ने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन वहां रन नहीं था. शुभमन गिल मुड़े और उन्होंने रन लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.   यशस्वी जायसवाल ने देरी से महसूस किया कि शुभमन गिल रन के लिए भाग नहीं रहे हैं. ऐसे में यशस्वी ने क्रीज में वापस लौटने की कोशिश की, जिसमें वो कामयाब नहीं हो सके. तेजनारायण चंद्रपॉल का थ्रो कीपर एंड पर आया और विकेटकीपर टेविन इमलाच ने स्टंप्स बिखेर दिए. यशस्वी की गलती और जल्दबाजी के चलते भारत ने तीसरा विकेट खोया. रन-आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल काफी निराश दिखे. वो टीम के कप्तान शुभमन गिल से कुछ बातचीत करते भी नजर आए. यशस्वी का निराश होना स्वाभाविक था क्योंकि उनके पास दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका था. पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी, ऐसे में बैटिंग करना आसान था. रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में बेस्ट स्कोर (टेस्ट क्रिकेट) 218 संजय मांजरेकर vs पाकिस्तान, लाहौर 1989 217 राहुल द्रविड़ vs इंग्लैंड, द ओवल, 2002 180 राहुल द्रविड़ vs ऑस्ट्रेलिया कोलकाता, 2001 175 यशस्वी जायसवाल vs वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2025 155 विजय हजारे vs इंग्लैंड, मुंबई, 1951 144 राहुल द्रविड़ vs श्रीलंका, कानपुर, 2009 यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 48 पारियों में 52.60 की औसत से 2420 रन बनाए हैं. 23 साल के यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में 299 चौके और 43 छक्के जड़े हैं. भारत ने लंच ब्रेक पर बनाए 4 विकेट पर 427 रन  भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दूसरे दिन लंच के समय 4 विकेट पर 427 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 75 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन भारत ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट गंवाए.  नितीश रेड्डी 43 रन बनाकर आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा  भारत ने नितीश रेड्डी के तौर पर अपना चौथा विकेट गंंवा दिया. नितीश 54 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोमेल वॉरिकन ने जेडन सील्स के हाथों कैच कराया. नितीश ने चार चौके और दो छक्के जड़े. भारत का स्कोर 109 ओवर में 4 विकेट पर 416 रन हो चुका है.  

न्यूजीलैंड वनडे से पहले विराट-रोहित करेंगे घरेलू मैच में धमाका, अजीत अगरकर के नियम मानने पर सहमति

नई दिल्ली  भारतीय टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के निर्देशों का पालन करते हुए आगामी विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने पर सहमति जताई है। यह फैसला जनवरी में होने वाली न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ से पहले लिया गया है। अगरकर ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि हर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी, जो फिट और उपलब्ध है, उसे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा ताकि 2027 वनडे विश्व कप सहित भविष्य की टीम चयन प्रक्रिया में अपनी दावेदारी बनाए रखी जा सके।  अगरकर का सख्त निर्देश- “घरेलू क्रिकेट से दूरी अब बर्दाश्त नहीं” चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वरिष्ठ खिलाड़ियों के लगातार घरेलू टूर्नामेंटों से दूरी बनाए रखने पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के बीच लंबा ब्रेक लेने वाले खिलाड़ियों को विजय हज़ारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों में खेलना अनिवार्य होगा। ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की घोषणा के दौरान अगरकर ने दो टूक कहा था, “घरेलू क्रिकेट राष्ट्रीय टीम का आधार है। जो खिलाड़ी चयन की दौड़ में रहना चाहते हैं, उन्हें उसमें भाग लेना ही होगा।” कोहली और रोहित की उपलब्धता की पुष्टि रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और रोहित दोनों ने 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। दोनों खिलाड़ी कम से कम तीन से चार मैच खेलने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया, '6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम वनडे और 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के बीच पाँच हफ़्तों का अंतर है। इस दौरान खिलाड़ी अपनी राज्य टीमों के लिए खेल सकते हैं।' रोहित मुंबई और कोहली दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी का कार्यक्रम टूर्नामेंट शुरू: 24 दिसंबर रोहित की टीम मुंबई के मैच : 24, 26, 29, 31 दिसंबर; 3, 6, 8 जनवरी कोहली की टीम दिल्ली के मैच : समान अंतराल में निर्धारित न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे : 11 जनवरी, वडोदरा BCCI चाहता है कि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़ने से पहले कम से कम तीन राउंड खेलें। क्यों अहम है यह फैसला इस कदम को भारतीय क्रिकेट में अनुशासन और जवाबदेही की नई नीति के तौर पर देखा जा रहा है। लंबे समय से वरिष्ठ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाए हुए थे, जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा नहीं मिल रही थी। अब जब टीम इंडिया 2027 विश्व कप की दिशा में आगे बढ़ रही है, तो यह पहल चयन प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाएगी।  

CSK की रणनीति बदलने की तैयारी, ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज़ — IPL 2026 तकटी अपडेट

चेन्नई  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम सीएसके ने 14 में से केवल 4 मुकाबले जीते थे और वो अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही थी. टीम मैनेजमेंट अब आईपीएल 2026 से पहले बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है- उनमें सैम करन (इंग्लैंड), डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड), दीपक हुड्डा, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं. टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के चलते इन खिलाड़ियों को रिलीज करने की नौबत आई है. आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलों में इजाफा किया था. ऋतुराज के बाहर होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली, लेकिन वो भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके. अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करने की रणनीति इस बार उलटी पड़ गई. इस मामले में फिसड्डी रही CSK टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें काफी बढ़ाईं. डेवोन कॉन्वे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी का फॉर्म लगातार गिरता गया. आईपीएल 2025 में सीएसके के बल्लेबाजों ने 138.29 के स्ट्राइक रेट से 2315 रन बनाए, जो पिछले सीजन में किसी टीम का सबसे कम स्ट्राइक रेट था. इसके अलावा सीएसके ने पावरप्ले में सबसे कम रन (693) बनाए, साथ ही 29 विकेट गंवाए. टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना चाहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी का इरादा स्क्वॉड को नए सिरे से बनाने का है ताकि टीम नई ऊर्जा के साथ अगले सीजन में वापसी कर सके. रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद सीएसके को एक तरह से फायदा हुआ है. आर. अश्विन के रिटायरमेंट के चलते टीम के पर्स में 9.75 करोड़ रुपये आ चुके हैं. अब यदि सीएसके ऊपर बताए गए पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर देती है, तो उसके पर्स में 25 करोड़ से अधिक की रकम रहेगी. सैम करन पर सीएसके ने काफी भरोसा जताया था, लेकिन वो अपनी पुरानी लय नहीं पकड़ सके. जबकि इंजरी से उबरने के बाद डेवोन कॉन्वे की बल्लेबाजी में भारी गिरावट आई.  भारतीय बल्लेबाजों दीपक हुड्डा, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी भी बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर तक फाइनल कर लेनी है. आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है.

15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन करने का आखिरी मौका, IPL 2026 ऑक्शन की तैयारियाँ जोरों पर

मुंबई  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी (Auction) की तारीख लगभग तय मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार 13 से 15 दिसंबर के बीच ऑक्शन होने की पूरी संभावना है. यह जानकारी फ्रेंचाइज़ी अधिकारियों ने BCCI के साथ हुई बातचीत के बाद साझा की है. हालांकि IPL की गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक शेड्यूल की औपचारिक घोषणा नहीं की है. 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताब‍िक ऑक्शन कहां होगा, क्या यह फ‍िर से व‍िदेशी धरती पर होगा. इस बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. ध्यान रहे प‍िछले 2 ऑक्शन विदेशी धरती पर हुए थे. 2023 में ऑक्शन दुबई तो 2024 में ऑक्शन जेद्दा (सऊदी अरब) में हुआ था. वहीं क्रिकबज को सूत्रों ने बताया कि इस बात में कोई आश्चचर्य नहीं होना चाहिए कि म‍िनी ऑक्शन भारत में भी हो सकता है.  हालांकि उस निर्णय को अभी ठोस रूप दिया जाना बाकी है.  हालांकि एक बात लगभग तय मानी जा सकती है कि रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर है_ तब तक सभी IPL फ्रेंचाइज‍ियों को उन खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई को देने होंगे, जिन्हें वे नीलामी से पहले रिलीज (छोड़ना) चाहती हैं. दूसरी टीमों में बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल कम है. सिवाय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के… ये दोनों ही टीमें पिछले सीजन में पॉइंट टेबल में सबसे नीचे थीं.  CSK से कौन से ख‍िलाड़ी होंगे र‍िलीज?  रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रिलीज लिस्ट में दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, डेवोन कॉनवे का नाम हो सकता है. पांच बार की IPL चैम्प‍ियन CSK के पास आर अश्विन के आईपीएल से रिटायर होने के बाद पहले ही 9.75 करोड़ रुपये का बजट जुड़ चुका है.  RR से कौन से ख‍िलाड़ी होंगे र‍िलीज?  इस रिपोर्ट में दावा किया गया है राजस्थान रॉयल्स की रिलीज लिस्ट में सबसे ऊपर संजू सैमसन का नाम होगा, अगर फ्रेंचाइज कप्तान के लिए ट्रेड करने में सफल नहीं होती है. वहीं रॉयल्स की टीम में वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा को रिलीज करने की बात भी चल रही थी, लेकिन कुमार संगकारा के हेड कोच के रूप में लौटने के बाद इस योजना में बदलाव हो सकता है.  स्टार्क, नटराजन, आकाश दीप जाएंगे नई टीम में  टी नटराजन, मिचेल स्टार्क, आकाश दीप, मयंक यादव, डेविड मिलर और अन्य खिलाड़ी नई फ्रेंचाइज़ियों की तलाश में हो सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं वेंकटेश अय्यर का भी ऐसा ही मामला है. जो पिछली नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खरीदे गए खिलाड़ी थे, कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.   र‍िपोर्ट में इस बात का भी दावा है कि फ्रेंचाइज‍ियों के बीच चल रही चर्चा के अनुसार, कैमरन ग्रीन नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले ख‍िलाड़ी हो सकते हैं. इस कंगारू ऑलराउंडर ने पिछली नीलामी चोट के कारण मिस की थी. उनको बड़ी कीमत मिल सकती है. 

हाई कोर्ट सख्त: सबरीमाला मंदिर चोरी मामले में तुरंत जांच, आरोपी जल्द पकड़े जाएं

केरल  केरल हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य पुलिस को आदेश दिया कि वह सबरीमला मंदिर के चौखट या लिंटर से सोने की हेराफेरी को लेकर आपराधिक केस दर्ज कर जांच शुरू करे। जस्टिस राजा विजयराघवन वी. और जस्टिस के. वी. जयकुमार की पीठ ने कहा, 'अब तक की गई जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि जहां तक चौखट का संबंध है, सोने की हेराफेरी की गई है। हमारे समक्ष पेश सतर्कता रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि काफी मात्रा में सोना लगभग 474.9 ग्राम – उन्नीकृष्णन पोट्टी (सोने की परत चढ़ाने का प्रस्ताव देने वाले प्रायोजक) को सौंपा गया था।’ हालांकि, रिकॉर्ड से यह पता नहीं चलता कि सोने की यह मात्रा त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (TDB) को सौंपी थी। पीठ ने अपनी ओर से गठित विशेष जांच दल (SIT) को चौखट मुद्दे के साथ-साथ जांच के दौरान सामने आने वाले अन्य सभी पहलुओं की भी पड़ताल करने का निर्देश दिया। इसने कहा कि सतर्कता रिपोर्ट त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के समक्ष रखी जाए, जिसे उसे राज्य पुलिस प्रमुख को भेजने का आदेश दिया गया। राज्य पुलिस प्रमुख को एडीजीपी (अपराध शाखा और कानून व्यवस्था) एच. वेंकटेश को इस मामले के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज करने और जांच शुरू करने का निर्देश देने के लिए कहा गया। SIT को निष्पक्ष जांच करने का निर्देश 9 अक्टूबर को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, एडीजीपी वेंकटेश एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं। पीठ ने एसआईटी को पूरी तरह से निष्पक्ष और त्वरित जांच करने का निर्देश दिया ताकि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके। SIT को 6 सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट दाखिल करने और हर 2 सप्ताह में एक बार अदालत के समक्ष जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया गया। पीठ ने यह भी कहा कि SIT अदालत के प्रति सीधे जवाबदेह होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच अत्यंत विवेक और ईमानदारी के साथ की जाए। एसआईटी को यह भी निर्देश दिया गया कि जांच पूरी होने तक वह जांच का विवरण जनता या मीडिया को नहीं बताए।