samacharsecretary.com

पुराने गिले-शिकवे खत्म! परेश रावल बोले – ‘घाव भर गया’, जल्द शुरू होगी ‘हेरा फेरी 3’

मुंबई इस साल जून में, परेश रावल ने पुष्टि की थी कि सभी मतभेद सुलझ गए हैं और वह 'हेरा फेरी 3' में वापसी करने और अक्षय कुमार व सुनील शेट्टी के साथ फिर से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे फैंस बेहद खुश हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, दिग्गज एक्टर ने प्रियदर्शन की इस फिल्म से आधिकारिक तौर पर किनारा कर लिया था और उनके अचानक जाने से अक्षय कुमार सदमे में आ गए थे। अब, न्यूज18 से खास बातचीत में, परेश ने 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शेड्यूल के बारे में खुलासा किया है। परेश रावल ने बताया, 'इस पर काम चल रहा है। हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।' लेकिन फिल्म से उनके बाहर होने से कथित तौर पर प्रोडक्शन को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके कारण अक्षय ने अपने लंबे समय के सह-कलाकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। जवाब में, परेश ने स्पष्ट किया कि इस प्रोजेक्ट से हटने के उनके पास वाजिब कारण थे और उन्होंने साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित वापस कर दिया था। लेकिन क्या इस विवाद ने प्रियदर्शन के साथ उनके निजी और पेशेवर रिश्तों पर कोई असर डाला? परेश रावल रिश्तों पर बोले परेश रावल ने कहा, 'बहुत कुछ हुआ है, लेकिन प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते में कोई खटास नहीं आई है। ऐसा रिश्ता खराब नहीं होता। दरअसल, हुआ यह है कि हमारे रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं। इन सबके बीच, अब हम एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जानते हैं। घाव भर गया है। हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है।' बाबूराव का किरदार निभाकर थक गए परेश ने एक बार कहा था कि वह हेरा फेरी सीरीज में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाते-निभाते थक चुके हैं, वहीं उन्होंने बाबूराव स्पिन-ऑफ में भी इंट्रेस्ट दिखाया था। लेकिन अब, ऐसा लगता है कि ऐसी फिल्म बनने की संभावना कम है। उन्होंने कहा, 'हमने (प्रियदर्शन और मैंने) बाबूराव पर किसी स्पिन-ऑफ पर चर्चा नहीं की है। एक फिल्म एक सामूहिक कोशिश है। एक फिल्म सबकी वजह से बनती है। मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अपने दम पर चल पाएगा। आपको श्याम और राजू की भी जरूरत होगी।' लालची एक्टर नहीं हूं उन्होंने आगे कहा, 'मैं लालची एक्टर नहीं हूं। मैं मूर्ख भी नहीं हूं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो यह मान ले कि दुनिया मेरी वजह से चलती है। अगर कभी कोई स्टैंडअलोन फिल्म भी बने, तो श्याम और राजू का उसमें होना जरूरी है।' इसी सिलसिले में परेश ने कहा था कि वह 'फिर हेरा फेरी' के नतीजे से नाखुश थे और सुनील ही एकमात्र ऐसे थे जिन्होंने 'अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया'। कम ही मिलते हैं ऐसे किरदार उन्होंने कहा था, 'जब वे 'फिर हेरा फेरी' बना रहे थे, तो वे आत्मविश्वासी हो गए थे। ऐसा नहीं होना चाहिए था। 'हेरा फेरी' जैसा कहानी और किरदार हमें कम ही मिलते हैं। और उनको लेके बड़े नजाकत से, बड़े संभालके चलना चाहिए। इसकी पवित्रता को नहीं छीना जाना चाहिए। जब मैं 'फिर हेरा फेरी' की डबिंग कर रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि हमने गंदा पाप कर दिया है। परिस्थिति ऐसी थी कि हमने वही किया जो हमने उस फिल्म में किया था, लेकिन हमें नहीं करना चाहिए था।'  

कॉमेडियन एलेन डीजेनेरेस पर आरोप: लापरवाही से गाड़ी चलाने का 2 साल पुराना केस फिर चर्चा में

लॉस एंजिल्स कॉमेडियन एलेन डीजेनेरेस पर लापरवाही का मुकदमा चल रहा है। 67 साल की पूर्व टॉक शो होस्ट पर एक अनाम महिला ने आरोप लगाया है कि 16 अक्टूबर 2023 को सांता बारबरा काउंटी, कैलिफोर्निया में गाड़ी चलाते समय उन्होंने स्टॉप साइन की अनदेखी की, उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार एक्सीडेंट हुआ। पीपल मैगजीन के डॉक्युमेंट्स में जिक्र किया गया है कि 'चौराहे (जहां घटना घटी) पर सभी दिशाओं में स्टॉप साइन लगे हुए हैं।' पीड़ित महिला ने दावा किया कि वो अपने साइन बोर्ड के लिए रुकी थी और आगे बढ़ने से पहले ये भी देखा कि कोई और गाड़ी मौजूद ना हो, लेकिन अचानक और बिना किसी वॉर्निंग के एलेन उनकी कार से टकरा गईं, जिससे दूसरे ड्राइवर को गंभीर चोट आई और नुकसान हुआ। अज्ञात राशि का मुकदमा किया दर्ज मुकदमे में कहा गया, 'एलेन डीजेनेरेस स्टॉप बोर्ड पर रुके बिना ही चौराहे पर घुस गईं।' 'फाइंडिंग डोरी' स्टार पर लापरवाही दिखाने का आरोप है। पीड़िता ने क्षतिपूर्ति के रूप में अज्ञात राशि का मुकदमा किया है। आरोप लगाया कि उसे सैलरी का नुकसान, हॉस्पिटल और इलाज पर खर्च के साथ-साथ चिंता, इमोशनली परेशानी का सामना करना पड़ा। अब इंग्लैंड में बीवी संग रहती हैं एलेन एलेनी अपनी बीवी पोर्टिया डि रॉसी के साथ अब कैलिफोर्निया छोड़कर इंग्लैंड में रहती हैं। उन्होंने ब्रॉडकास्टर रिचर्ड बेकन से कहा था, 'ये बहुत खूबसूरत है। हमें इस तरह की खूबसूरती देखने की आदत नहीं है। गांव, कस्बे और वास्तुकला – आप जो कुछ भी देखते हैं, वो मनमोहक है और ये जीवन जीने का एक सरल तरीका है। यह साफ-सुथरा है। यहां सब कुछ बेहतर है – जानवरों के साथ व्यवहार, लोग विनम्र हैं। मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है।' एलेन के पास हैं मुर्गियां उन्होंने आगे कहा, 'हम यहां नवंबर में आए थे, जोकि सही समय नहीं है, लेकिन मैंने अपनी लाइफ में पहली बार बर्फ देखी। यहां बहुत अच्छा लगता है। पोर्टिया ने घुड़सवारी की। मेरे पास मुर्गियां हैं और हमारे पास करीब दो हफ्ते तक भेड़ें भी थीं।'

दिशा पाटनी हाउस शूटआउट: भिवानी कोर्ट मर्डर और पुर्तगाल लिंक से जांच में हलचल

बरेली हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में हाल ही में जिन शातिरों ने गोली मारकर युवक की हत्या की थी, अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग में भी उनका हाथ हो सकता है। दोनों मामलों में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का नाम सामने आया है। एक ही आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दोनों वारदातों की जिम्मेदारी भी ली गई है। दोनों वारदातों में समान आरोपियों के शामिल होने की आशंका में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। जल्द ही पुलिस की एक टीम हरियाणा और दूसरी दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। जिस फेसबुक आईडी से अभिनेत्री के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी, उसे उसी दिन शाम को बंद कर दिया गया। एक धमकी भरा ऑडियो डालने के बाद संबंधित अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया। पुलिस ने आईडी को ट्रेस किया तो उसका जुड़ाव पुर्तगाल से मिला। अब बरेली व हरियाणा पुलिस की संयुक्त जांच में सामने आया है कि भिवानी कोर्ट परिसर में चार सितंबर को गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी। अभिनेत्री के घर फायरिंग में भी वीरेंद्र चारण और उसके साथियों का नाम आ रहा है। दोनों मामलों में धमकी देने के लिए रोहित गोदारा गोल्डी बरार नाम की आईडी का प्रयोग किया गया है। सर्विलांस व साइबर सेल ने इस मामले में काफी इनपुट जुटाए हैं। अब इन पर दबिश की जरूरत है। जल्द ही बरेली पुलिस की टीम हरियाणा जाकर भिवानी में हुई वारदात में शामिल आरोपियों से बरेली में फायरिंग करने वाले आरोपियों की तस्दीक करेगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि दोनों ही मामलों में वीरेंद्र चारण के शूटर शामिल हो सकते हैं। हाई प्रोफाइल मामले का संज्ञान लेकर सीएम के ओएसडी राजभूषण सिंह ने फोन कॉल कर अभिनेत्री के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से बात की। जगदीश चंद्र पाटनी ने बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी बच नहीं सकेंगे। उप्र पुलिस उनको पाताल से भी निकाल लाएगी। आपके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, आप बिल्कुल निश्चिंत रहें।   पुलिस के मुताबिक कुछ अकाउंट चिह्नित भी किए गए हैं, जिनसे 29 जुलाई को खुशबू पाटनी के बयान वाले वीडियो पर खराब कमेंट किए गए हों। इनसे हमला करने वालों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।  मीडिया सेल को जिम्मेदारी दी गई है कि वह इस गिरोह के अलग-अलग प्रदेशों में गिरफ्तार सदस्यों के संबंध में दो साल पहले तक की न्यूज क्लिप जुटाकर उसमें से फैक्ट निकाले।  रात में खुलने वाली दुकानों की सूची तैयार कर पुलिस ने उन पर काम करने वालों से बात की है, ताकि घटना कर भागते आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सके।

दिशा पाटनी ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में किया फैशन का जलवा, ब्लैक स्लिप ड्रेस में बिखेरी चमक

न्यूयॉर्क न्यूयॉर्क फैशन वीक में स्टार्स अपनी मौजूदगी के साथ  हमेशा ही ग्लैमर का तड़का लगाते हैं. हमेशा की तरह ही इस बार भी ऐसा ही हुआ, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ और सिर्फ दिशा पाटनी पर टिक गईं. स्ट्रैपी ब्लैक ड्रेस में जैसे ही दिशा ने रेड कार्पेट पर कदम रखा वैसे ही सबकी निगाहें उनकी ओर घूम गईं. कैल्विन क्लेन के स्प्रिंग 2026 शो में बड़े-बड़े सितारे मौजूद थे इसके बाद भी, दिशा का स्टाइलिश और सिंपल लुक सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा. उनका लुक ग्लैमर और बोल्डनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था. चलिए डीटेल में जानते हैं दिशा ने क्या पहना हुआ था. स्टाइलिश ड्रेस में ग्लैमरस लगीं दिशा: इस खास इवेंट के लिए दिशा ने क्लासिक ब्लैक स्लिप ड्रेस पहनी. आमतौर पर स्पोर्टी या कैज़ुअल ड्रेस में दिखने वाली दिशा ने इस साटन फैब्रिक जैसी स्मूद ड्रेस पहनकर अपने स्टाइल को नया अंदाज दिया. ड्रेस में पतली-पतली स्पेगेटी स्ट्रैप्स थीं, जो उनके लुक को खास ना रहा था. ड्रेस की डीप नेकलाइन और इसका क्रॉस डिटेल लो बैक एक्ट्रेस के लुक को एलिगेंस और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना रहा था. फ्रंट से ये ड्रेस सिंपल और स्टाइलिश लग रही थी, लेकिन इसका बैक इसे स्टाइलिश टच दे रहा था. मिनिमल एक्सेसरीज लगीं क्लासिक: दिशा ने अपने लुक को सिंपल और स्टाइलिश रखा, जिससे सभी की नजरें उनकी ड्रेस पर टिक गई थीं. उन्होंने अपनी ड्रेट को स्ट्रैपी ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया. जूलरी की बात करें तो उन्होंने सिर्फ छोटे-छोटे स्टड इयररिंग्स पहने. अपने लुक को एलिवेट करने के लिए दिशा ने अपने बाल स्ट्रेट और स्मूद रखे थे. एक्ट्रेस ने सॉफ्ट ब्रॉन्ज टोन, स्मोकी आईज और ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पार्टी और इवेंट परफेक्ट बनाया. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Emmy Awards 2025: युवा स्टार ओवेन कूपर का जलवा, ‘द स्टूडियो’ की बड़ी कामयाबी

मुंबई  लॉस एंजेलिस में हुए 77वें एमी अवॉर्ड्स का धमाकेदार आगाज हुआ. आइकॉनिक पीकॉक थियेटर में सितारों की महफिल सजी. एक्टर नैट बारगेट्ज ने शो होस्ट किया है. 'द स्टूडियो' ने 13 ट्रॉफी जीतकर एमी अवॉर्ड में इतिहास रचा है. ये शो एक ही सीजन में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली कॉमेडी सीरीज बन गई है. 'सेवरेंस' ने भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इस शो की एक्ट्रेस ब्रिट लोअर ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. वहीं ट्रेमेल टिलमैन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा) का सम्मान मिला है.  सीरीज 'एडोलसेंस' ने 8 एमी अवॉर्ड अपने नाम किए. ओवेन कूपर ने रचा इतिहास इस बार एमी अवॉर्ड्स में 15 साल के ओवेन कूपर ने इतिहास रचा है. वो एक्टिंग अवॉर्ड जीतने वाले सबसे यंग एक्टर बन गए हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'एडोलसेंस' में अपने बेहतरीन काम के लिए आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता. जैसे ही ओवेन कूपर स्टेज पर ये अवॉर्ड लेने आए पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस सम्मान के लिए एक्टर ने अपने पेरेंट्स, कास्ट और क्रू को धन्यवाद किया. अपनी इस जीत के साथ कूपर ने माइकल ए. गूरजियन का रिकॉर्ड तोड़ा है, उन्होंने 1994 में इसी कैटिगरी में अवॉर्ड जीता था. तब उनकी उम्र 23 साल थी. जीत के बाद क्या बोले ओवेन कूपर? सोशल मीडिया पर ओवेन की स्पीच वायरल हो रही है. उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद कहा- सालों पहले जब मैंने ड्रामा क्लासेस लेना शुरू किया था, तब नहीं सोचा था अमेरिका में रहूंगा. लेकिन आज मुझे लगता है कि अगर आप सुनो, फोकस करो और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलो तो जिंदगी में सब कुछ अचीव कर सकते हो. मैं 3 साल पहले कुछ नहीं था. आज मैं यहां पर हूं. किसे फर्क पड़ता है अगर आप शर्मिंदा हो जाओ? कुछ भी संभव है. देखें विनर्स की पूरी लिस्ट… आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज द पिट आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) ब्रिट लोअर, सेवरेंस आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (ड्रामा सीरीज) नोआ वाइल, द पिट आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) कैथरीन लानासा, द पिट आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरीज) ट्रामेल टिलमैन, सेवरेंस आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) मेरिट वेवर, सेवरेंस आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज) शॉन हैटोसी, द पिट आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज द स्टूडियो आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) जीन स्मार्ट, हैक्स आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी सीरीज) सेठ रोजन, द स्टूडियो आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) हन्ना आइनबिंदर, हैक्स आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर  (कॉमेडी सीरीज) जेफ़ हिलर, समबडी समव्हेयर आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) रॉबी हॉफ़मैन, हैक्स आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्टर (कॉमेडी सीरीज) ब्रायन क्रैंस्टन, द स्टूडियो आउटस्टैंडिंग लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज एडोलसेंस आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज/मूवी) क्रिस्टिन मिलियोटी, द पेंगुइन आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज/मूवी) स्टीफन ग्राहम, एडोलसेंस आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज/मूवी) एरिन डोहर्टी, एडोलसेंस आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज/मूवी) ओवेन कूपर, एडोलसेंस आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम द ट्रैटर्स आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट

अदा शर्मा ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज

मुंबई,  हाल ही में अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक वीडियो में अपनी चमकदार त्वचा का राज लोगों के साथ साझा किया। फैंस अदा शर्मा को उनकी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए भी फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए क्या खाती हैं। इस वीडियो क्लिप को अदा शर्मा ने शेयर करते हुए लिखा, मेरा स्किनकेयर फॉर्मूला कौन ट्राई करेगा? इस वीडियो में वो गाजर से बनी एक खास रेसिपी लोगों के साथ शेयर करती दिख रही हैं। इसे वो अपने हाथों से बनाती दिखाई दे रही हैं। खास बात है कि यह व्यंजन उन्हें सोशल मीडिया पर रील्स देखते हुए मिला था। वीडियो में अदा शर्मा कहती हैं, मैंने इंस्टाग्राम रील्स पर यह हेल्दी रेसिपी देखी। इसके लिए आपको ढेर सारी गाजर चाहिए। गाजर अच्छे से धोने के बाद उसे छील लें। फिर उसके एकदम पतले-पतले टुकड़े बना लें। इसमें थोड़ा समय लगता है, लेकिन अगर आपके पास इंस्टाग्राम स्क्रॉल करने के लिए 6 घंटे हैं, तो इसके लिए 10 मिनट काफी हैं। इसके बाद वो रेसिपी भी बताती हैं। अदा कहती हैं, एक चम्मच शहद, सरसों का तेल, नमक और थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और एक नींबू। उसके ऊपर तिल डालें और इसे मिलाकर खाएं। इसे खाने के बाद आप मजबूत हो जाएंगे। आपकी त्वचा चमक उठेगी। सबके साथ शेयर करना न भूलें। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने गृह राज्य केरल में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं। यहां पर वो ओणम का त्योहार मनाने गई थीं। इस यात्रा के दौरान वो अपनी सभी मौसियों के यहां एक-एक दिन ठहरी थीं। अभिनेत्री ने उस दौरान रंगोली बनाना भी सीखा और बदले में उन्हें एआई की मदद से तस्वीरों में रंग भरना सिखाया। वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में दो हॉरर हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें से एक में अदा शर्मा एक सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी।  

सुभाष घई ने कश्मीर को बताया गौरव, फिल्मकारों से की घाटी में फिल्म शूटिंग की अपील

मुंबई,  मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई हाल ही में कश्मीर गए थे, जहां उन्होंने कश्मीर के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कश्मीर को देश का गौरव बताया और दूसरे फिल्म निर्माताओं से घाटी में शूटिंग करने की अपील की। सोशल मीडिया पोस्ट में सुभाष घई ने सिनेमा के जरिए कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कश्मीर की मनमोहक सुंदरता को पर्दे पर दिखाकर फिल्म और पर्यटन दोनों को सपोर्ट कर सकते हैं। रविवार को निर्देशक सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कश्मीर में सिनेमा और फिल्म शूटिंग के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कश्मीर के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलना मेरे लिए सुखद अनुभव रहा। कश्मीर के लोग और सरकार पूरी तरह समर्पित हैं कि वे भारत और दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं को आमंत्रित कर अपने खूबसूरत कश्मीर और भारत के गौरव को फिल्मों में दिखाएं।” इससे पहले सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर साची बिंद्रा के लिए पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने साची की खूब तारीफ की और बताया कि परिवार का हिस्सा होने के बावजूद कभी भी फिल्मों में काम के लिए मदद नहीं मांगी, न ही कभी संपर्क किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “कृपया इसे नेपोटिज्म न कहें। ये अभिनेत्री साची बिंद्रा हैं, जो अपनी पहली फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ की मुख्य अभिनेत्री हैं, और वह मेरी पारिवारिक सदस्य हैं, लेकिन यकीन मानिए, साची आज तक फिल्मों में अभिनय के लिए मुझसे कभी किसी तरह की मदद के लिए नहीं मिलीं। जब मैंने परिवार के साथ उनकी फिल्म देखी, तो मैं पर्दे पर उनका शानदार अभिनय देखकर दंग रह गया। मुझे उन पर गर्व है। इतनी मनोरंजक फिल्म के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई। मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है।” सुभाष घई ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘विधाता’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’, और ‘ताल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कमर्शियल सिनेमा में सफलता के अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि सही कास्टिंग और निर्देशक का विषय पर गहरी समझ होना सबसे महत्वपूर्ण है।  

‘डू यू वाना पार्टनर’ की स्क्रिप्ट सुनने के बाद आकर्षित हुईं: डायना पेंटी

मुंबई,  वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ की रिलीज से पहले एक्ट्रेस डायना पेंटी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सीरीज की खासियत के बारे में बताया। अभिनेत्री ने बताया कि इसकी स्क्रिप्ट को सुनने के बाद काफी आकर्षित हुईं। डायना पेंटी ने कहा, दोनों लड़कियों की दोस्ती ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया। मेरे मन में पहला ख्याल यही आया कि मैं रियल लाइफ में ऐसा करती। मुझे लगा कि यह बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बहुत ही वास्तविक है। मैं भी अपनी सबसे अच्छी दोस्त के साथ ऐसे ही बातचीत करती या बस वे चीजें करती, जो इसमें लिखी थीं। कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं लिखा गया था। बस बहुत ही रोजमर्रा की और बहुत ही वास्तविक कहानी, जिस तरह से वे साथ घूमती हैं, साथ में पार्टी करती हैं। उन्होंने साथ मिलकर एक व्यवसाय शुरू किया है, उनकी कठिनाइयां, झगड़े, बहस, सब कुछ बिल्कुल स्वाभाविक था और हमारी दोस्ती में जो हम देखते हैं, उसके बिल्कुल अनुरूप था। डू यू वाना पार्टनर में दो सहेलियों की कहानी है, जो खुद का अल्कोहल ब्रांड लॉन्च करने के लिए पार्टनर बन जाती हैं। डायना ने आगे कहा, यह मेरे लिए एक ताजगी भरी बात थी क्योंकि मुझे नहीं लगता, मेरा मतलब है कम से कम मुझे तो ऐसा नहीं लगता, मैं हाल ही में किसी ऐसे शो या फिल्म के बारे में नहीं सोच सकती, जिसमें दो लड़कियां हैं, दो लड़कियों की दोस्ती शो या फिल्म का मुख्य पहलू हो। यह तथ्य कि दोनों लड़कियां ऐसे युग में यह नया बिजनेस शुरू कर रही हैं, जहां स्टार्टअप ही सब कुछ है। पिछले कुछ समय में स्टार्टअप कल्चर बहुत तेजी से बढ़ा है। इसलिए यही सब बातें थीं, जिन्होंने मुझे वास्तव में इस स्क्रिप्ट की ओर आकर्षित किया। बता दें कि ‘डू यू वाना पार्टनर’ बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें डायना पेंटी, तमन्ना भाटिया, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे सितारे हैं।  

Ananya Pandey का ग्लैमरस मालदीव वेकेशन लुक, White Bikini में दिखाया स्टाइल स्टेटमेंट

मुंबई बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी वेकेशन की कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं. अनन्या ने समुद्र किनारे व्हाइट बिकिनी में स्टाइलिश फोटोशूट कराया. धूप में रिलैक्स करती उनकी तस्वीरों में ग्लैमरस अंदाज साफ नजर आ रहा है. फैंस उनके इस लुक पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस की फिटनेस व खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वेकेशन के मजे वेकेशन के दौरान अनन्या ने बीच पर सनबाथ का आनंद लिया और अपने टोंड एब्स फ्लॉन्ट किए. उन्होंने स्कूबा डाइविंग का भी मजा लिया, जहां उन्होंने समुद्री कछुओं के साथ स्विमिंग की और डॉल्फिन समेत कई रंग-बिरंगी मछलियों को करीब से देखा. इसके अलावा, उन्होंने स्पा सेशन का भी अनुभव साझा किया. सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएँ अनन्या की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि “इतनी खूबसूरत कोई कैसे दिख सकता है.” उनकी मां भावना पांडे ने भी इन फोटोज पर रिएक्शन दिया और बेटी के लुक की सराहना की. आने वाले प्रोजेक्ट्स वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी. करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स ने इसे फरवरी 2026 में रिलीज करने की योजना बनाई है.

15 साल के जोनस कोनर की गायकी के दीवाने हुये सलमान खान

मुंबई,  बॉलीवुड स्टार सलमान खान 15 साल के जोनस कोनर की गायकी के दीवाने हो गये हैं। सलमान खान ने जोनस कोनर की गायकी की तारीफ की है। साथ ही लोगों को उन्हें प्रोस्ताहित करने के लिए कहा है। सलमान खान ने अपने एक्स हैंडल पर जोनस कोनर की तस्वीर साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने जोनस के तीन गानों का भी जिक्र किया है। सलमान ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत तरीके से बयां करते नहीं देखा। भगवान तुम्हारा भला करे जोनस कोनर। बार-बार सुन रहा हूं, ‘फादर इन ए बाइबल’, ‘पीस विथ पेन’, ‘ओह अप्पालाचिया’। उन्होंने कहा,"ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया। भाईयों और बहनो ये अंग्रेजी में हैं, यहां पर भी ऐसे बहुत हैं। उन्हें प्रोत्साहित करो शोषण नहीं।’ सलमान खान इन दिनों बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं।