samacharsecretary.com

फीकी पड़ी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग! IPL को दो साल में ब्रांड वैल्यू में ₹16,400 करोड़ का झटका

 मुंबई  भारतीय क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब फिर से अपने हाई वैल्यू से नीचे आ गया है. D&P एडवाइजरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में आईपीएल का इकोसिस्टम वैल्यू 76,100 करोड़ (लगभग $8.8 बिलियन) तक गिर गया है. यह गिरावट पिछले दो सालों में लगातार दूसरे साल हुई है. 2023 में आईपीएल का वैल्यू 92,500 करोड़ था, जबकि 2024 में यह 82,700 करोड़ तक आ गया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस गिरावट के मुख्य कारण ऑनलाइन गेमिंग पर रोक और मीडिया राइट्स में मर्जर हैं. इसके अलावा एडवर्टाइजमेंट बाजार में धीमी ग्रोथ और खिलाड़ियों की बढ़ती फीस ने फ्रेंचाइजी के प्रॉफिट पर दबाव डाला है. मीडिया राइट्स में कम कॉम्पिटिशन 2024 में डिज्नी स्टार और वायकॉम18 का मर्जर हुआ, जिसके बाद अब टीवी और डिजिटल प्रसारण का काम मुख्य रूप से एक ही चैनल JioStar के हाथ में है. पहले जहां मीडिया अधिकारों की नीलामी में कई कंपनियां भाग लेती थीं और कीमतें ऊंची होती थीं, अब कॉम्पिटिशन कम होने के कारण मीडिया राइट्स की वैल्यू घट गई है. यही वजह है कि आईपीएल का कुल इकोसिस्टम वैल्यू भी गिर गई है.  ऑनलाइन गेमिंग पर रोक से नुकसान 2025 में लागू हुई प्रमोशन और रेकुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट ने रियल मनी गेमिंग और उनके एडवर्टाइजमेंटों पर रोक लगा दी. इससे आईपीएल को लगभग 1,500–2,000 करोड़ का सलाना एडवर्टाइजमेंट और स्पॉन्सरशिप का नुकसान हुआ. पहले फैंटेसी और गेमिंग कंपनियां फ्रंट-ऑफ-शर्ट स्पॉन्सरशिप और डिजिटल एडवर्टाइजमेंटों में बड़ी रकम देती थीं. अब उनकी अनुपस्थिति से एडवर्टाइजमेंट दरें कम हुईं और ब्रांड वैल्यू भी घट गया. फ्रेंचाइजी के लाभ पर दबाव आईपीएल में खिलाड़ियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स स्थिर बनी हुई हैं. इससे फ्रेंचाइजी की लाभप्रदता पर दबाव बढ़ा है. महंगे खिलाड़ियों के कारण टीमें अपने खर्चों को कवर करने में मुश्किल महसूस कर रही हैं. ऐसे में टूर्नामेंट की कुल आर्थिक शक्ति और निवेशकों का उत्साह कम हुआ है. दर्शकों में कम हुई रुचि  दुनिया भर में कई क्रिकेट लीग्स के चलते दर्शकों का ध्यान विभाजित हो गया है. IPL के मैचों के बीच दूसरी लीग्स और टूर्नामेंट्स का दबाव भी बढ़ गया है. हालांकि 2025 में IPL ने एक अरब से अधिक दर्शक आकर्षित किए, डिजिटल दर्शक पहली बार टीवी दर्शकों से ज्यादा हुए, लेकिन ग्लोबल क्रिकेट थकान के कारण कुछ हद तक दर्शकों की उत्सुकता घट रही है. नई विकास रणनीति क्या हो सकती है? D&P एडवाइजरी के मैनेजिंग पार्टनर संतोष एन का कहना है कि आईपीएल और WPL दोनों लीग्स की बुनियादी ताकतें मजबूत हैं. अगले विकास चरण के लिए जरूरी है कि लीग वोलाटाइल सेक्टर्स जैसे गेमिंग पर निर्भरता कम करे और नए फील्ड में स्पॉन्सरशिप बढ़ाए, जैसे ऑटो, फिनटेक, हेल्थकेयर और ईस्पोर्ट्स. साथ ही ग्लोबल स्ट्रीमिंग कंपनियों जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन और एप्पल को शामिल करके मीडिया राइट्स में कॉम्पिटिशन बढ़ाना होगा.  WPL की बात करें तो 2025 में इसकी वैल्यू भी 5.6% घटकर ₹1,275 करोड़ हो गई. बावजूद इसके WPL के 2025 संस्करण में टीवी रेटिंग 150% और डिजिटल व्यूअरशिप 70% बढ़ी, स्टेडियम लगभग पूरे भरे रहे और मैचों के दौरान ट्रेवल एक्टिविटी भी बढ़ी. IPL 2025 की कुल वैल्यू कितनी है? IPL 2025 के कुल इकोसिस्टम की वैल्यू 76,100 करोड़ ($8.8 बिलियन) है, जो पिछले दो सालों में लगातार गिरावट दिखाता है. IPL की वैल्यू गिरने के मुख्य कारण क्या हैं? ब्रांड वैल्यू गिरने का मुख्य कारण हैं डिजनी स्टार और वायकॉम18 का मीडिया मर्जर, ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापनों पर रोक, खिलाड़ियों की बढ़ती लागत और धीमी विज्ञापन वृद्धि. ऑनलाइन गेमिंग पर रोक का IPL पर क्या असर पड़ा? रियल मनी गेमिंग और उसके विज्ञापनों पर रोक से IPL को लगभग 1,500–2,000 करोड़ का सालाना विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप नुकसान हुआ. क्या दर्शकों की रुचि IPL से कम हो रही है? 2025 में IPL ने 1 अरब से अधिक दर्शक आकर्षित किए, लेकिन ग्लोबल क्रिकेट लीग्स और टूर्नामेंट्स के चलते दर्शकों की क्षमता कुछ हद तक घट रही है. IPL के भविष्य में मूल्य बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है? लीग को नई स्पॉन्सरशिप क्षेत्रों में विस्तार करना चाहिए जैसे ऑटो, फिनटेक, हेल्थकेयर, ईस्पोर्ट्स और ग्लोबल स्ट्रीमिंग पार्टनर्स को शामिल करके मीडिया राइट्स में प्रतिस्पर्धा बढ़ानी चाहिए.  

ऋषभ पंत ने गंगोत्री में की पूजा, क्रिकेट में वापसी को लेकर जताई आस्था, फैन्स हुए भावुक

उत्तरकाशी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ख‍िलाड़ी ऋषभ पंत ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए. उन्होंने गंगा घाट पर विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद गंगोत्री मंदिर दर्शन के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुए. पंत ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए प्रार्थना की. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत राहुल तेवतिया के साथ गुरुवार शाम गंगोत्री धाम पहुंचे. वहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसको के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और धाम में करीब एक घंटा बिताया. उसके बाद दोनों क्रिकेटर हर्षिल के लिए रवाना हुए.   ध्यान रहे 27 वर्षीय पंत इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे. तब उन्होंने क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, जिसके बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. गेंद लगने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में वे कंट्रोल्ड एंकल मोशन (CAM) बूट में दिखे. इसके बावजूद, अगले दिन उन्होंने वापसी की और शानदार पचासा जड़ा, जिससे उनकी जुझारू मानसिकता दिखी. हालांकि वो ओवल में हुए अंत‍िम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.  चोट से वापसी कर रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत के भी दिल्ली के दूसरे दौर के रणजी मैच में खेलने की उम्मीद है. वह हाल में र‍िहैब के लिए बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) गए थे. पंत इंजरी और रिहैब की वजह से हाल में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ हुई टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे. वहीं ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे से भी बाहर हैं. अब पंत का अगला टारगेट 14 नवंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका संग घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलना है. 

6 फीट 6 इंच के ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी से कमजोर पड़ा ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे

पर्थ  भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हल्की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस चोट का आगामी एशेज पर गहरा असर पड़ सकता है. 26 साल के ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. लाबुशेन शनिवार रात शेफील्ड शील्ड मैच खत्म होने के बाद एडिलेड से उड़ान भरेंगे और रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे. ग्रीन न्यूजीलैंड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय दौरे से चूकने के बाद हाल ही में प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी में लौटे थे और पिछले हफ्ते पर्थ में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती शील्ड राउंड में खेले थे. उन्हें मैच में आठ ओवर फेंकने थे, लेकिन उन्होंने केवल चार ओवर फेंके और एक विकेट लिया. भारत के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में उनके गेंदबाजी करने की संभावना कम ही थी, लेकिन 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले शील्ड के तीसरे दौर में ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने के लिए वह अपनी क्षमता बढ़ा रहे थे. उन्हें सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे से आराम दिया जा रहा था और एशेज की तैयारी के लिए शील्ड के तीसरे और चौथे दौर में खेलने के लिए वह इसके बाद होने वाली टी-20 सीरीज से भी चूकने वाले थे. खबर है कि कैमरन ग्रीन थोड़े समय के लिए पुनर्वास अवधि से गुजरेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वह 11 दिन में WACA में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तीसरे शील्ड मैच में खेल और गेंदबाजी कर सकेंगे. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ वनडे से होगी. इसके बाद 23 तारीख को एडिलेड में दूसरा मैच तो सिडनी में 25 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल खेला जाएगा, इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.  

विश्व कप सेमीफाइनल की पहली टिकट ऑस्ट्रेलिया के नाम, बांग्लादेश की उम्मीदें टूटी

नई दिल्ली आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसा करने वाली वह पहली टीम है. ऑस्ट्रेलिया अबतक इस टूर्नामेंट में अपराजेय रहा है. 5 मैच में से उसे 4 में जीत मिली है, जबकि एक मैच बारिश के चलते धुल गया था. ऐसा रहा मुकाबले का हाल इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाए. रुबिया हैदर और शोभाना ने अच्छी पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर, सदरलैंड, किंग और जार्जिया को 2-2 विकेट मिले हैं. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने  इसके जवाब में 10 विकेट से जीत हासिल की. एलिसा हीली ने इस मुकाबले में भी नाबाद 113 रनों की आतिशी पारी खेली. उनके बल्ले से 20 चौके आए. वहीं, लिचफील्ड ने भी नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के लगाए.  ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल अबतक वर्ल्ड कप में 17 मैच हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच में 4 जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं, दूसरे पायदान पर इंग्लैंड है, जिसने 4 में से 3 जीत हासिल की है. उसके 7 अंक है. वहीं, साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर है जिसे 4 में 3 जीत मिली है. भारत चौथे पायदान पर है जिसने 4 में से 2 मैच जीता है. न्यूजीलैंड को 4 में एक जीत मिली है और बांग्लादेश को 5 में से एक जीत मिली है. वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान को अबतक जीत नहीं मिली है. पाकिस्तान सबसे आखिरी पायदान पर है. 

सेमीफाइनल की राह पर संकट: श्रीलंका के सामने दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती

नई दिल्ली  अगर मौसम मेहरबान रहा तो श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शुक्रवार को कोलंबों में महिला एकदिवसीय विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिश करेंगी। आर प्रेमदासा स्टेडियम में पिछले दो मैच बारिश के कारण रद्द करने पड़े और शुक्रवार को भी बारिश और आंधी आने का अनुमान है। अगर बारिश नहीं आती है और यह मैच खेला जाता है तो श्रीलंका टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना चाहेगा। श्रीलंका ने दो मैच रद्द होने के कारण अभी तक दो अंक हासिल किए हैं और वह चार मैचों के बाद अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बारिश ने जीत हासिल करने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। उस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू और नीलक्षिका सिल्वा ने अर्धशतक जमाए थे। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत और बांग्लादेश को करीबी मैचों में हराया था और उसकी टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में इंग्लैंड से 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, मेजबान भारत और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करके नाटकीय अंदाज में स्थिति को बदल दिया है। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल हालात में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल करने के लिए सराहनीय संघर्ष और साहस दिखाया। इन दोनों ही मौकों पर नादिन डी क्लार्क सबसे ज़्यादा प्रभावशाली रहीं, जिन्होंने भारी दबाव में भी अद्भुत धैर्य का परिचय देते हुए टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाना चिंता का विषय है। अगर उसे अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके प्रमुख बल्लेबाजों को भी उपयोगी योगदान देना होगा। टीम इस प्रकार हैं: श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसुरिया। दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसन, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस, तुमी सेखुसोनगेस, नोंदुआबोमिसो म्लाबा। मैच शुरू: दोपहर 3 बजे से।  

बगावत की ओर बढ़ती पाक टीम? आगा का पत्ता कट सकता है, नया कप्तान तय!

कराची  अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को सलमान अली आगा की जगह पाकिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. पाकिस्तान की तरफ से अब तक 70 एकदिवसीय और 112 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके शादाब ने इस साल के शुरू में लंदन में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी इसके बाद वह खेल से बाहर हैं. शादाब हालांकि अब फिट हैं और वह अगले महीने वापसी कर सकते हैं. उनकी वापसी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वह सलमान की जगह राष्ट्रीय टी-20 कप्तान बन सकते हैं. सर्जरी से पहले वह इस प्रारूप में उप-कप्तान थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि शादाब 11 से 15 नवंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय घरेलू श्रृंखला में वापसी करेंगे, क्योंकि उनका रिहैब अच्छा चल रहा है. अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. पाकिस्तान सलमान की अगुवाई में एशिया कप में खेला था, जहां उसे फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था.दूसरी ओर गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम से मिलने ड्रेसिंग रूम में घुसे फैन को पुलिस ने फटकार लगाने के बाद रिहा कर दिया. ओवेस नाम के इस युवक ने सोशल मीडिया पर तब सबका ध्यान खींचा जब उसे बुधवार को सुरक्षा बैरियर तोड़कर पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम की बालकनी पर चढ़ते देखा गया. यह घटना उस समय हुई जब मेजबान टीम ने पहले टेस्ट मैच में विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई ट्रेंनिंग कैंप शुरू, कोहली-रोहित की जोड़ी फिर दिखी एक्शन में

नई दिल्ली  सीनियर स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पर्थ पहुंचते ही जमकर अभ्यास किया और रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान नेट्स पर काफी पसीना बहाया। सभी की निगाहें रोहित और कोहली पर है जो पिछली बार भारत के लिए फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेले थे और अब केवल 50 ओवर के प्रारूप में ही उपलब्ध हैं। दोनों पूर्व भारतीय कप्तान ने नेट्स में करीब 30 मिनट तक बल्लेबाजी की। भारतीय टीम 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन वनडे और पांच टी20 मैच के सीमित ओवरों के दौरे के लिए बुधवार और गुरुवार को दो ग्रुप में पर्थ पहुंची। रोहित को नेट्स में समय बिताने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते भी देखा गया। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पिछले साल बारबडोस में विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था। यह आखिरी बार हो सकता है जब ये दोनों महान खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी की निगाहें रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी। यह सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों के भविष्य को लेकर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विश्व कप 2027 में इन दोनों की भागीदारी अभी तय नहीं है क्योंकि उस समय उनकी फॉर्म और फिटनेस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। हालांकि नए कप्तान शुभमन गिल ने दोनों सुपरस्टार्स के अपार अनुभव को देखते हुए उनका समर्थन किया है। नेट सत्र के बाद कोहली को गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ बातचीत करते देखा गया जिसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ भी बात की। टीम का शुक्रवार और शनिवार को एक ट्रेनिंग सत्र है।  

सेलिब्रेशन मोमेंट: आईसीसी ने सितंबर के लिए दिया अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को बेहतरीन खिलाड़ी का खिताब

नई दिल्ली आईसीसी ने भारतीय टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सितंबर महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा है। बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अभिषेक ने सात मैचों में 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। वे टूर्नामेंट के श्रेष्ठ स्कोरर थे। इसी प्रदर्शन के आधार पर अभिषेक को सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। अभिषेक ने इस पुरस्कार के दौर में अपनी टीम के साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को पछाड़ा। आईसीसी द्वारा जारी एक बयान में अभिषेक ने गुरुवार को कहा, "पुरस्कार जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह पुरस्कार कुछ महत्वपूर्ण मैचों के लिए मिला है जिनमें मैं टीम को जीत दिलाने में मदद कर सका। मुझे उस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीत दिला सकती है।" अभिषेक ने कहा, "टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमारा हालिया रिकॉर्ड हमारी उत्कृष्ट टीम संस्कृति और सकारात्मक सोच को दर्शाता है। मैं टीम प्रबंधन को उनके मार्गदर्शन के लिए और अपने सभी साथियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उस पैनल का भी आभारी हूं जिसने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना।" महिला श्रेणी में सितंबर महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार स्मृति मंधाना को दिया गया। स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज में 58, 117, और 125 रनों की पारी खेली थी। मंधाना ने सीरीज में 77 की औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए थे। मंधाना ने इस पुरस्कार की रेस में दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को पछाड़ा। मंधाना ने कहा, "सितंबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार पाकर मैं सचमुच सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस तरह का सम्मान मुझे एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने और विकसित होने के लिए प्रेरित करता है। यह सम्मान उस समर्थन, विश्वास और प्रयास को भी दर्शाता है जो हम एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से एक साथ देते हैं। मेरा लक्ष्य हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और टीम के लिए मैच जीतना रहा है। मैं उन अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं जिनसे आगे आने वाले मैचों में भारत को यादगार जीत मिलेगी।" 

LSG ने विलियमसन को लिया अपनी टीम में, अब रहेंगे स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के तौर पर

हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन इस साल 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है. इसके लिए टीम्स को रिटेंशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंप देनी है. आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें अभी से रणनीतियां बनाने में अभी से जुट गई हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी आईपीएल 2026 का हिस्सा होंगे. लेकिन वो एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नए रोल में दिखेंगे. 35 साल के विलियमसन को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का स्ट्रैटेजिक एडवाइजर (Strategic Adviser) बनाया गया है. जहीर खान ने इस टीम के मेंटर का पद छोड़ दिया था, ऐसे में केन का जुड़ना टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. केन विलियमसन आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम जुड़ेंगे. बता दें कि विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. विलियमन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था, ताकि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी एक्टिव रह सकें. उधर इंग्लैंड के कार्ल क्रो को लखनऊ सुपर जायंट्स का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया है, जो पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ इस भूमिका में रह चुके हैं. लैंगर बने रहेंगे टीम के हेड कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच बने रहेंगे. केन विलियमसन को टीम में लाने का निर्णय RPSG ग्रुप के चेयरमैन और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का व्यक्तिगत रूप से था. गोयनका ने लंदन में केन विलियमसन से मुलाकात की थी. संजीव गोयनका ने TOI से कहा, 'केन की रणनीतिक सोच और लीडरशिप ने वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी, इंसान और कप्तान हैं. उनका शांत स्वभाव और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता ने मुझे हमेशा प्रभावित किया है. लंदन में हमारी मुलाकात के बाद केन, हेड कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान ऋषभ पंत के बीच लंबी बातचीत हुई. उसके बाद हम सब इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वो टीम के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.' केन विलियमसन अपनी क्रिकेटिंग समझ और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 105 टेस्ट, 173 वनडे और 93 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेल चुके हैं. केन को एलएसजी में शामिल करने की प्रक्रिया करीब तीन महीने पहले शुरू हुई थी. टीम के मालिक, कोच, कप्तान और प्रबंधन के बीच हुई चर्चाओं के बाद यह निर्णय लिया गया. संजीव गोयनका ने आगे कहा, 'मैंने काफी बार केन के साथ बातचीत की है. हर बार उनसे मिलकर मुझे उनके इंसानियत, नेतृत्व और ईमानदारी की गहरी झलक मिली. वह जिस तरह खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं, वह वाकई तारीफ योग्य है. हम एक मजबूत रणनीतिक थिंक टैंक बनाना चाहते हैं. जस्टिन लैंगर (हेड कोच), भरत अरुण (बॉलिंग कोच) और कार्ल क्रो (स्पिन बॉलिंग कोच) के साथ केन की मौजूदगी से हमें आने वाले सीजन के लिए बड़ी रणनीतिक मजबूती मिलेगी.'

रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तोड़ सकते हैं अफरीदी का रिकॉर्ड

मुंबई   वनडे क्रिकेट में 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस समय सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में सिर्फ 8 छक्के लगाने की जरूरत है। शाहिद अफरीदी ने अपने 398 मैचों के वनडे करियर में 351 छक्के जड़े हैं, यह रिकॉर्ड लंबे समय से कायम है। वहीं, रोहित शर्मा अब तक 273 मैचों की 265 पारियों में 344 छक्के लगा चुके हैं। यदि रोहित यह आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह न केवल अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे, बल्कि सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से चाहेंगे कि 'हिटमैन' रोहित इस दौरे पर यह ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करें। रोहित शर्मा का वनडे करियर हमेशा ही रिकॉर्ड्स से भरा रहा है। उन्होंने 273 मैचों की 265 पारियों में 11,168 रन बनाए हैं। उनके नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें वनडे की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी 264 रन की है। इसके अलावा, रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारतीय टीम को मज़बूत शुरुआत देने में महत्वपूर्ण होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में शुरू होगी। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अगले दो मुकाबले खेले जाएंगे।यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय टीम युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के नए वनडे कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी। गिल, जो अब तक टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे थे, अब सीमित ओवरों के प्रारूप में भी टीम की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की करीब छह महीने बाद वनडे टीम में वापसी से युवा कप्तान को जबरदस्त मजबूती मिली है। इन अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम का संतुलन और ड्रेसिंग रूम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।रोहित के लिए यह सीरीज़ सिर्फ एक रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर नहीं है, बल्कि यह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए अपनी बादशाहत साबित करने का एक अहम मौका भी है।